नमस्कार दोस्तों आज हम आपके लिए Dosti Shayari लेके आये हैं। दोस्ती तो एक अनमोल खजाना हैं। जिंदगी में एक अच्छे और सच्चे दोस्त का होना बहुत जरूर होता हैं। दोस्त हामरे बड़े काम आते हैं। अगर हमे लाइफ में कुछ भी प्रॉब्लम आती हैं, कोई तकलीफ आता हैं, तब उस वक्त हामरे दोस्त काम आते हैं। एक सच्चा दोस्त हमेशा हमारी मदद करता। उसके पीछे उसका कोई स्वार्थ नहीं होता हैं। वह निस्वार्थ भाव से अपने दोस्त की मदद करता हैं। आपका कोई ऐसा दोस्त हैं, और आप उस दोस्त को जिगरी दोस्त शायरी सुनाना चाहते हैं, तो आप इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़े। आपको इस पोस्ट में सबसे बेस्ट जिगरी दोस्त शायरी मिल जाएगी। आप यहाँ से अपने मन पसंद की किसी भी शायरी को कॉपी कर सकते हैं।
दोस्तों आपका स्वागत हैं, हमारे ShayarGyan.com ब्लॉग में। हमने यहाँ पर Dosti Shayari in Hindi की आजतक की सबसे बेस्ट कलेक्शन शेयर की हैं। जिसमे यह सभी शायरिया शामिल हैं, जैसे की Jigri Dost Ke Liye Shayari, अनमोल दोस्त शायरी, जिगरी दोस्त शायरी 2 Line, सच्ची दोस्ती शायरी, गहरी दोस्ती शायरी और भी बहुत सारी शायरिया। आप यहाँ से अपने पसंदीदा शायरी को कॉपी करके अपने इंस्टाग्राम, फेसबुक और व्हाट्सप्प स्टेटस पर लगा सकते हैं।
Contents
Dosti Shayari in Hindi
दुःख के समय में, वे मेरे आँसू पोछता हैं,
वो मेरा दोस्त है जो हरदम साथ देता है।
मिली तो जिंदगी हमे बेरंग ही थी,
रंग तो यारों की महफिलों ने भरे हैं।
सच्ची दोस्ती में वो दौलत है,
जिसे मिल जाए वह अमीर हो जाता है।
हाथ थामा है तो भरोसा भी रखना ए दोस्त,
डूब जाऊंगा तेरे खातिर मगर
तुझे डूबने नही दूंगा।
मेरी जिंदगी में अगर कोई
Special है तो वो तुम हो मेरे दोस्त।
दोस्ती से कीमती कोइ जागीर नहीं होती,
दोस्ती से खुबसूरत कोई तस्वीर नहीं होती,
दोस्ती यूँ तो कच्चा धागा है मगर,
इस धागे से मजबूत कोई जंजीर नहीं होती।
हम दोस्त दूर कितने भी हो जाए लेकिन
एक दूसरे के दिल में तो हर वक्त रहेंगे।
मेरे हर कदम के साथ,
रब मेहरबान होता गया,
दोस्त साथ चलते रहे,
और सफर आसान होता गया।
जिसकी मौजूदगी से मेरा दिल मुस्कुराता है,
वो मेरे प्यारा दोस्त है,
अपनी दोस्ती हरदम रहे सलामत।
दोस्त दवा से भी ज्यादा अच्छे होते है
क्योंकि अच्छी दोस्ती की कोई Expiry Date नही होती।
जिगरी दोस्त शायरी
कौन कहता है दोस्ती बराबरी वालो में होती है
सच तो ये है की दोस्ती में सब बराबर होते हैं।
दोस्ती का फर्ज इस तरह निभाया जाए,
अगर राम रहे भूखा तो रहीम से भी खाया न जाए।
ये किसने कहा यारी बराबरी वालो से होती है,
ये तो अनमोल है इसमे सब बराबर होता है।
दो रास्ते जींदगी के, दोस्ती और प्यार,
एक जाम से भरा, दुसरा इल्जाम से।
तेरी दोस्ती भी इश्क की तरह है
साला चढ़ने के बाद उतरी ही नही।
खोना नही चाहते तुम्हे इसलिए
रिश्ते का नाम दोस्ती रखा है।
कौन कहता है की मुझ में कोई कमाल रखा है,
मुझे तो बस कुछ दोस्तो ने संभाल रक्खा है।
दोस्ती का हर लम्हा ऐसा होता है,
जो कभी तनहा नहीं रहने देता।
शुक्रिया मेरे दोस्त मेरी जिंदगी में आने के लिए,
मेरी जिंदगी को इतना खूबसूरत बनाने के लिए।
दौलत से दोस्त बने वह दोस्त नहीं,
पर सच कहूं तो दोस्त जैसी कोई दौलत नहीं।
Jigri Dost Ke Liye Shayari
ना पैसा चाहिए ना कार चाहिए
जिंदगी भर साथ देने वाला
तेरे जैसा एक यार चाहिए।
दोस्तो दोस्ती की है तो दोस्ती को निभाना,
दोस्ती जिन्दा रहती है,
जमाने में यह जमाने को दिखाना।
जब यार मुस्कुराते हैं,
तभी हमारी रूह भी हंसती है,
हमारी महफिल सितारों से नही,
यारों से सजती है।
ज़िन्दगी में एक दोस्त ऐसा भी होना
चाहिए जो बिना मतलब हालचाल पूछता रहता हो।
एक वफादार दोस्त हजार
रिश्तों से बेहतर है।
ना GF की चाहत थी, ना पढाई का जज्बा था,
बस पागल दोस्त थे और लास्ट बेंच पर कब्ज़ा था।
हम को यारों ने याद भी न रखा,
जौन यारों के यार थे हम तो।
दोस्तों के साथ जीने का मौका दे दे ये खुदा
तेरे साथ तो मरने के बाद भी रह लेंगे।
भले ही अपने जिगरी दोस्त कम है,
पर जितने भी है परमाणु बम हैं।
ऐ दोस्त अब क्या लिखूं तेरी तारीफ में,
बड़ा खास है तू मेरी जिंदगी में।
अनमोल दोस्त शायरी
भाड़ में जाए दुनिया दारी
सलामत रहे दोस्ती हमारी।
लोग प्यार में पागल हैं
और हम दोस्ती में।
दावे मोहब्बत के मुझे नहीं आते दोस्तों,
एक जान है जबदिल चाहे माँग लेना।
दोस्तों से बिछड़ कर यह हकीकत खुली,
बेशक कमीने थे पर रौनक उन्हीं से थी।
पैसा तो बस जीने के लिए होता है
हँसने के लिए तो हमेशा दोस्त की
जरुरत पड़ती है।
स्कूल के दोस्त कितने भी कमीने हो,
स्कूल बंद होने के बाद उनकी याद बहुत आती है।
कुछ तुझपे उधार है, कुछ मुझपे उधार है
ये दोस्ती की मीठी यादें चाय की कर्जदार हैं।
दिल का रिश्ता है दोस्तों से,
ये दोस्त जीता है दोस्ती से।
दोस्ती जीने का तरीका देती है,
दोस्त जीने का हौसला देता है।
कहते हैं दिल की बात किसी को
बताई नही जाती,
पर दोस्त तो आईना होते हैं,
और आईने से कोई बात छुपाई नही जाती।
जिगरी दोस्त शायरी 2 Line
जिंदगी में और कुछ हो ना हो
एक सच्चा यार होना बहुत जरुरी है।
दोस्ती मिलती नहीं, बनानी पड़ती है,
दिल मिलता नहीं, मिलाना पड़ता है।
दोस्ती में पैसे नहीं दिल देखा
जाता है मेरी जान।
आंसू पोछकर हंसाया है मुझे,
मेरी गलती पर भी, सीने से लगाया है मुझे,
कैसे प्यार ना हो ऐसे दोस्त से,
जिसकी दोस्ती ने, जीना सिखाया है मुझे।
दोस्त को दौलत की निगाह से मत
देखो वफा करने वाले दोस्त अक्सर
गरीब हुआ करते है।
कुछ दोस्त हमेशा Important
रहते है चाहे उनसे बात हो या ना हो।
पुराने दोस्त याद आते है,
दोस्ती के वो लम्हे बहुत सताते है।
कुछ दोस्त ऐसे होते हैं
जिनके साथ कितना भी
वक्त गुजार लो कम ही लगता है।
तुम मेरे साथ हो
या ना हो पर तुम्हारी
यादें तो हमेशा इस दिल में
रहेंगी मेरे दोस्त।
दोस्त हालत बदलने वाले रखो
हालात के साथ बदलने वाले नही।
सच्ची दोस्ती शायरी
कितने कमाल की होती है ना दोस्ती
वजन तो होता है लेकिन बोझ नहीं होता।
दोस्ती है तो जान है,
दोस्ती है तो जहाँ है।
हमारी यारी की दुनिया दीवानी है,
बिना दोस्ती के ये दुनिया बेगानी है।
एक सच्ची दोस्ती,
सो झूठे रिश्तो से बेहतर है।
दोस्ती रिश्ता नहीं, वो एहसास हैं,
जो दिल को छू जाए, हर बार हर वक्त।
नसीब का प्यार और गरीब
की दोस्ती कभी धोखा नहीं देती।
बरबाद कर देंगे उस हस्ती को
जब बात दोस्ती की होगी।
तेरी दोस्ती के लिए अपना दिल तोड़ सकता हूँ,
लेकिन अपने दिल के लिए
तेरी दोस्ती नहीं तोड़ सकता।
दोस्त एक भी होगा तो चलेगा
Fake नहीं होना चाहिए।
वक्त बदला लोग बदले,
नही बदला तो मेरा दोस्त।
जिगरी दोस्त शायरी Attitude
ये दोस्त ही होते हैं साहब,
जोगिरने पर हंसते तो बहुत हैं,
पर रोने नही देते।
दोस्ती एक खुशबू हैं, जो रहती हैं दिलों में,
हर दोस्त चाहता हैं, की वो बने रहें अमर यारों में।
चाहे जो भी हो दुनिया, दोस्ती रहे सदा बनी रहे,
एक दूसरे के साथ, हम सभी सपने सजा कर रखें।
भगवान अगर दोस्ती का रिश्ता ना बनाता तो,
इंसान कभी यकीन ना करता कि,
अजनबी लोग भी अपनो से भी प्यारे हो सकते हैं।
भूल शायद बहुत बड़ी कर ली,
दिल ने दुनिया से दोस्ती कर ली।
एक ऐसा दोस्त है मेरे पास जब
दुनियाँ ने साथ छोड़ दिया था वो मेरे साथ था।
मैंने तो सिर्फ थोडा सा वक्त माँगा था
पर उन्होंने ने तो पूरी ज़िन्दगी ही दे दी।
धागे अपने रिश्तों के टूटने नही देंगे,
साथ इस दोस्ती का छूटने नही देंगे,
हमे नही आता मनाना किसी को,
पर दिल से कहते हैं
आपको कभी रूठने नही देंगे ।
साथ हो हमेशा, राहों में चमकीली रौशनी हो,
दोस्ती बनी रहे ये पल,
जीवन की सबसे प्यारी कहानी हो।
जिंदगी में फिर मिले हम कहीं,
देखकर नजरें ना झुका लेना,
तुझे देखा है यार कहीं,
ऐसा कहकर गले से लगा लेना।
गहरी दोस्ती शायरी
खुशियों से खूबसूरत तेरी शाम कर दूं,
मिल जाए अगर यह जिंदगी दुबारा
ये दोस्ती जिंदगी तुझ पर कुर्बान कर दूं…
दोस्ती में दोस्त दोस्त का खुदा होता है,
महसूस तब होता है जब वो जुदा होता है।
दिल से दिल मिलता है,
दोस्ती का राज़ सिर्फ यही,
खुशियों का सफर है,
मिलकर हम हर पल जीते हैं।
दोस्ती की हवा लगने दो मुझे,
किसी का अच्छा दोस्त बनने दो मुझे,
प्यार में तो मुझे भी दर्द ही मिला,
अब दोस्ती का फ़र्ज़ अदा करने दो मुझे।
फूल बनकर मुस्कुराना जिन्दगी है,
मुस्कुरा के गम भूलाना जिन्दगी है,
मिलकर लोग खुश होते है तो क्या हुआ,
बिना मिले दोस्ती निभाना भी जिन्दगी है।
दोस्तों से बातें करना फितरत है हमारी
दोस्त मेरे खुश रहे हसरत है हमारी
हमे कोई याद करे ना करे
दोस्तों को याद करना आदत है हमारी।
दोस्त वादे नही करते,
फिर भी हर मोड़ पे अपनी यारी निभाते हैं।
मुश्किलों में साथ है यारी,
हर दर्द को करती है हल,
दोस्ती की मिठास में छुपा है,
जीवन का सबसे खास पल।
आपके पास दोस्तों का खजाना है,
पर ये दोस्त आपका पुराना है,
इस दोस्त को भुला ना देना कभी,
क्योंकि ये दोस्त आपकी दोस्ती का दीवाना है।
तेरे हर दर्द का एहसास है मुझे,
तेरी मेरी दोस्ती पर बहुत नाज है मुझे,
कयामत तक ना बिछड़ेंगे हम दो दोस्त
कल से भी ज्यादा भरोसा आज है मुझे।
इसे भी पढ़े
Last Word :-
दोस्तों मे आशा करता हूँ की हमारे द्वारा लिखी गई Dosti Shayari आपको बहुतही ज्यादा पसंद आई होगी। अगर आपको यह शायरी पसंद आई है, तो हमें कमेंट बॉक्स में अवश्य कमेंट करें। और साथ ही आप हमें यह भी बता सकते हैं, कि इन Dosti Shayari में से सबसे अच्छी शायरी आपको कौन सी लगी। और आप Dosti Shayari को अपने सभी दोस्तों के साथमे शेयर जरूर करें। और आप इसे इंस्टाग्राम, फेसबुक और व्हाट्सप्प मे भेज सकते है।