नमस्कार दोस्तों आज हम आपके लिए Sorry Shayari लेके आये हैं। आप सॉरी शायरी की मदद से अपने दोस्तों को, अपनी गर्लफ्रेंड को सॉरी बोल सकते हैं। आपका अपने दोस्तों के साथ, अपनी गर्लफ्रेंड के साथ, अपनी पत्नी के साथ में जब भी झगड़ा हो, और वह आपसे गुस्सा हो, तब आप सॉरी शायरी की मदद से उसेसे माफ़ी मांग सकते हैं। आपको इस पोस्ट में सबसे बेस्ट Sorry Shayari मिल जाएगी। आप यहाँ से अपने मन पसंद की किसी भी शायरी को कॉपी कर सकते हैं।
दोस्तों आपका स्वागत हैं, हमारे ShayarGyan.com ब्लॉग में। हमने यहाँ पर Sorry Shayari की आजतक की सबसे बेस्ट कलेक्शन शेयर की हैं। जिसमे यह सभी शायरिया शामिल हैं, जैसे की सॉरी बोलने के लिए शायरी, Feeling Sorry Shayari, True Love Sorry Shayari, Hurt Sorry Shayari और भी बहुत सारी शायरिया।
Contents
Sorry Shayari
मुझसे मेरा दिल और मेरी जान ले लो मेरी जान
बदले में स्वीटहार्ट मुझे माफ़ी दे दो।
अब तुम्हारे सॉरी का इंतज़ार नहीं होता
सोचता हूँ मैं ही कह दूँ तुम्हें थैंक यू।
किसी का दिल तोड़ के उसे ए माफी
मांगना बहुत आसान है लेकिन
अपना दिल टूटने पर किसी को
माफ करना बहुत मुश्किल।
भूल से कोई भूल हो गई तो भूल समझ
कर भूल जाना अरे भूलाना सिर्फ भूल
को भूल से हमें ना भूल जाना।
जिंदगी मे उस इमान को कभी
मत खोना जो खुद गुस्सा
करे और खुद ही तुम्हारे
पास आकर सॉरी बोले।
सच्चा प्यार वही होता है
जो अपनी गलती ना होने पर भी
अपना रिश्ता बचाने के लिए
sorry बोल देता है।
छोटी छोटी बातों पर नाराज मत हुआ करो,
अगर गलती हो जाए तो माफ कर दिया करो।
बहुत हुई लड़ाई, बहुत हुई शिकवे-गिले,
माफ करके मुझे लगा लो अपने गले।
तुम खफा हो गए तो कोई ख़ुशी न रहेगी
तुम्हारे बिना चिरागों में रौशनी न रहेगी
क्या कहें क्या गुजरेगी दिल पर ऐ दोस्त
जिंदा तो रहेंगे लेकिन ज़िंदगी न रहेगी।
सॉरी बोलने के लिए शायरी
माफ कर दो मुझे और मिटा दो ये सारे गम,
नहीं देख सकता मैं अपने महबूब की आंखें नम।
जाने क्यों सुकून मिलता है
मुझे तुम्हारी मुस्कान देखकर
अब मुझे माफ कर दो
अल्हड़ और नादान समझकर।
यूँ आप सॉरी कह कर हमें शर्मिंदा न
किया कीजिये हम तो बस आपके हैं
हमें यूँ गैर न करार कीजिये।
तरस गए है हम कुछ सुनने को तेरे लब से
प्यार की बात ना सही कोई शिकायत ही कर दो।
अपने अतीत को एक चिट्ठी लिखना चाहता हूँ
की गयी गलतियों की माफी लिखना चाहता हूँ।
तेरी दोस्ती हम इस तरह निभाएंगे
तुम रोज़ खफा होना हम रोज़ मनायेंगे।
जब करें तुमको उदास तुम कर देना
हमको माक जानती हो मोहब्बत में
कच्चा हू अभी तो मैं मोहब्बत में बच्चा हू।
मेरी हर खुशी तेरी है और तेरा हर गम मेरा,
माफ कर देना जाना दिल न तोड़ेंगे दोबारा तेरा।
दिल से जो मांगी जाए माफ़ी
तौहीन नहीं होती
मोहब्बत में शान बची रहे
इतनी जमीन नहीं होती।
Feeling Sorry Shayari
एक बात बोलूं! नाराज मत हुआ करो
तुम्हारे बिन मर तो सकता हूं
पर जी नहीं सकता हूं..
I’m Sorry!
यूं ऐसे खामोश न रहो गलती की ऐसी सजा न दो
माना भूल हुई है मुझसे अब एक बार मुस्कुरा भी दो।
दिल इतना बड़ा है कि कोई कितना भी
बुरा क्यों ना करले बस एक सॉरी से
ही उसे माफ कर देती हूं।
बोलने से पहले सोचना जरूरी है क्योंकि
बोले गए शब्द सिर्फ माफ किए जा सकते हैं
भुलाए नहीं जा सकते।
रूठने का हक है तुझे, पर वजह बताया कर
खफा होना गलत नहीं, तू खता बताया कर।
धड़कन बनके जो दिल में समा गए हैं
हर एक पल उनकी याद में बिताते हैं
आंसू निकल आये जब वो याद आ गए
जान निकल जाती है जब वो रूठ जाते हैं।
तुम हँसते हो मुझे हँसाने के लिए
तुम रोते हो तो मुझे रुलाने के लिए
तुम एक बार रूठ कर तो देखो
मर जायेंगे तुम्हें मनाने के लिए।
दिल से तेरी याद को जुदा तो नहीं किया
रखा जो तुझे याद कुछ बुरा तो नहीं किया
हमसे तू नाराज है किस लिए बता जरा
हमने कभी तुझे खफा तो नहीं किया।
हम रूठें भी तो किसके भरोसे रूठें
कौन है जो आयेगा हमें मनाने के लिए
हो सकता है तरस आ भी जाये आपको
पर दिल कहाँ से लायें आपसे रूठ जाने के लिये।
True Love Sorry Shayari
हमसे ही रूठ कर हमको ही सोचते
रहना तुम्हें तो ढंग से नाराज़ होना भी नहीं आता।
कर देना माफ़ मुझे अगर दिल तोड़ा हो आपका,
जिंदगी का क्या भरोसा, आज है तो कल नहीं।
बहुत उदास है कोई शख्स तेरे जाने से,
हो सके तो लौट के आजा किसी बहाने से,
तू लाख खफा हो पर एक बार तो देख ले,
कोई बिखर गया है तेरे रूठ जाने से।
किसी को अपनी गलती का एहसास हो
तो उसके sorry बोल ने से पहले ही उसे
माफ कर दो क्यूकी सॉरी से ज्यादा गलती
का एहसास मायने रखता है।
मेरी एक बात हमेशा याद रखना मेरी
दुनिया भूल सकता हूं पर तुम्हें नहीं
I’m Sorry!
अपनी सांसों की गहराइयों में पनाह दे दो
हमें भी जीवन जीने की एक वजह दे दो
मानते हैं कि गलती हुई है हमसे सुधरने
का एक मौका तो दे दो।
सच्चे दिल से सॉरी बोलने वालों को
माफ कर दिया करो क्यों की
हर किसके पास सच्चा दिल नही होता।
जिस दिन तुम मिल जाओगे
उस दिन समझ लेंगें सारी
दुआऍ कुबूल हो गई।
पलभर में टूट जाये वो सम नहीं sorry
तुम्हे भूल जाये वो हम नहीं
तुम रूठी हो मझसे इस
बात में दम नहीं सॉरी
Hurt Sorry Shayari
जब मेरी वजह से कोई हर्ट होता है ना,
तो कुछ देर बाद उनसे ज्यादा बुरा मुझे लगता है।
तुम दुआ हो मेरी सदा के लिए
मैं जिंदा हूँ तुम्हारी दुआ के लिए
कर लेना लाख शिकवे हमसे
मगर कभी खफा ना होना उस खुदा के लिए।
सॉरी बोलने से कोई फर्क नहीं पड़ता
जो बात दिल पर लगना होता है
वो लग ही जाती है।
चलो अब हम भी मोहब्बत करें
गलती आप करना माफी हम मांग लेंगे।
ज़िंदगी मैंने कुछ इस कदर आसान बना ली
किसी को माफ़ कर दिया तो किसी से माफ़ी मांग ली।
कान पकड़कर मांग रहा हूँ तुझसे माफ़ी मेरी जान
सब कुछ भूलकर मान भी जाओ मेरी जान।
माफी गलती की होती है
जिंदा लाश बनाने की नहीं।
सितम सारे हमारे, छांट लिया करो,
नाराजगी से अच्छा, तुम डांट लिया करो।
जो इंसान अपनी गलतियों के लिए आपसे सॉरी
बोल देता हो तो उसे कभी भी ignore मत करना
क्योंकि यह वह इंसान है जिसके लिए आप उसकी
ego and self-respect से ज्यादा हो।
Sorry Shayari 2 Line
पलभर में टूट जाये वो कसम नहीं
तुम्हे भूल जाये वो हम नहीं
तुम रूठी रहो हमसे इस बात में दम नहीं।
झगड़ा तभी होता है जब दर्द होता है और,
दर्द तब होता है जब प्यार होता है।
हमको कांटा समझ कर छोड़ न देना
कांटे ही फूल की हिफाज़त किया करते है।
सॉरी कहने का मतलब है कि आपके
लिए दिल में प्यार है अब जल्दी से
हमे माफ़ कर दो ऐ सनम।
रूठने का हक है तुझे पर वजह बताया कर
ख़फ़ा होना गलत नही तू खता बताया कर।
नाराज क्यों होते हो, किस बात पे हो रूठे
अच्छा चलो ये माना तुम सच्चे हम झूठे।
मुझसे नाराज़ मत हो, मेरे
पास तुम्हारे सिवा कोई नहीं है।
हो गई हो भूल तो दिल से माफ कर देना
सुना है सोने के बाद हर किसी की सुबह नही होती।
कैसे आपको हम मनाए बस एक बार
बता दो मेरी गलती मेरा कसूर मुझे याद दिला।
Sorry Shayari For GF
हुई है हमसे मोहब्बत में खता तो
हमें माफ कर दो चाहे हमें मारो पर
अपना दिल साफ कर दो।
हमने सिर्फ छेड़ा दिल की चाह से
बे वजह तुम हमसे खफा हो गए।
हम माफी की करीब होके भी कितने दूर हुए
पता भी नहीं कुसूर किसका जो इतना मजबूर हुए।
माना मुझसे गलती हुई तो माफ़ कर दो ना
छोटी छोटी बातों पर तुम एसे रूठो ना।
अहंकार दिखा के किसी रिश्ते को
तोड़ने से अच्छा है के माफ़ी मांग
कर वो रिश्ता निभाया जाए।
कर दो माफ अगर कोई भूल हुवी हो हम
से ऐसे बात ना करके सजा ना दी जिए।
कहते है माफ़ी मांगने वाला छोटा या बड़ा
नहीं होता पर माफ़ी देने वाले का
दिल बोहोत बड़ा होता।
आज कल बस एक ही काम रह गया है
लोगों के पास भरोसा और दिल
तोड़ो फिर sorry बोल दो।
खफा हो क्यूँ मुझसे यह बता तो दीजिये
माफ़ कर दो अगर हो गयी हो हमसे कोई
खता पर याद न करके न दे हमें सजा।
जब भरोसा टूटता है,
तब sorry का कोई मतलब नहीं होता।
कैसे आपको हम मनाएँ,
बस एक बार बता दो मेरी जान,
मेरी गलती मेरा कसूर मुझे याद दिला दो मेरी जान।
इसे भी पढ़े
Last Word :-
दोस्तों मे आशा करता हूँ की हमारे द्वारा लिखी गई Sorry Shayari आपको बहुतही ज्यादा पसंद आई होगी। अगर आपको यह शायरी पसंद आई है, तो हमें कमेंट बॉक्स में अवश्य कमेंट करें। और साथ ही आप हमें यह भी बता सकते हैं, कि इन Sorry Shayari में से सबसे अच्छी शायरी आपको कौन सी लगी। और आप Sorry Shayari को अपने सभी दोस्तों के साथमे शेयर जरूर करें। और आप इसे इंस्टाग्राम, फेसबुक और व्हाट्सप्प मे भेज सकते है।