नमस्कार दोस्तों आज हम आपके लिए Sanatan Dharma Shayari लेके आये हैं। आप भी मेरी तरह एक कट्टर सनातनी हिन्दू हैं, और आप खोज रहे हैं सनातन धर्म पर शायरी तो आप एकदम सही जगह पर आये हैं। आपको यहाँ पर सबसे बेस्ट सनातन धर्म पर शायरी मिल जाएगी। आप यहाँ से अपने मन पसंद की किसी भी शायरी को कॉपी कर सकते हैं।
दोस्तों आपका स्वागत हैं, हमारे ShayarGyan.com ब्लॉग में। हमने यहाँ पर Sanatan Dharma Shayari की आजतक की सबसे बेस्ट कलेक्शन शेयर की हैं। जिसमे यह सभी शायरिया शामिल हैं, जैसे की सनातन धर्म पर शायरी, सनातन धर्म पर शायरी Attitude, सनातन धर्म पर शायरी 2 Line और भी बहुत सारी शायरिया। आप यहाँ से अपने पसंदीदा शायरी को कॉपी करके अपने इंस्टाग्राम, फेसबुक और व्हाट्सप्प स्टेटस पर लगा सकते है।
Contents
Sanatan Dharma Shayari in Hindi
कुत्तों की बढ़ी तादाद से शेर मरा नही करते,
सनातन हिंदू किसी के बाप से डरा नही करते।
खून अपना गरम है,
क्योंकि हिन्दू अपना धर्म है।
बराबरी सबके साथ करो, पर सनातन के साथ नही
क्योंकि सनातन का ना तो उदय है ना ही अंत है।
हाँ में वही हूँ सनातनी हूं
जिसका दुनिया कुछ नही बिगाड़ सकती।
सनातनी की यारी सबसे न्यारी
अच्छी लगे देशभक्ति और ईमानदारी।
जिसको भगवा से प्यार नहीं,
वो भड़वा मेरा यार नहीं।
अपराधियों में सन्नाटा छा गया
जब उन्होंने सुना सनातन राज वापस आ गया।
जंगल में पक्षी घने पर मोर जैसे नहीं,
दुनिया में लोग घने पर सनातनी जैसे नहीं।
सनातन नाम है उस धर्म का
जो पक्का है अपने ईमान का।
हिन्दू होना भाग्य हैं,
पर कट्टर हिन्दू होना सौभाग्य हैं।
सनातन धर्म पर शायरी
हम हिंदू हैं तान के सीना चलते हैं,
यह हिंदुस्तान है हिंदू शेर ही यहां पलते हैं।
वीरों की दहाड़ होगी हिन्दुओं की ललकार होगी,
आ रहा हैं वक्त जब फिर
कट्टर हिन्दुओं की भरमार होगी।
घर वालो को गुरूर है,
उनका हिन्दू बेटा बहुत मसूर है।
जलना जलाना ये सब फ़िज़ूल है,
सब का साथ सबका विकास,
यह सनातन संस्कृति का उसूल है।
हम भी नजर शेर जैसी रखते है
क्योंकि हिंदू धर्म के शेर हैं हम।
हिन्दुत्व धरा का धर्म है भगवा नही झुकेगा,
काफिला शेरो का है कुत्तों से नही रुकेगा।
दम भी रखते है और धन भी रखते है,
यह सनातनी हिन्दू है हिंदू होने पर गर्व करते है।
हिंदू को परवाह नही प्राण की,
हिंदू हर दिन को देश धर्म की रक्षा के लिए जीता है।
लत हिन्दुगिरी की लगी हैं, तो नशा अब सरे आम होगा,
हर लम्हा मेरे जीवन का सिर्फ,
हिन्दुत्व के नाम होगा।
सनातनियो की दुनियां अलग है साहेब
यहां सिक्का नही, श्री राम का नाम चलता है।
सनातन धर्म पर शायरी Attitude
एक ही नारा एक ही नाम
हिंदुस्तान में जय श्रीराम जय श्रीराम।
बात ऐसी है असल में दुनिया का सर्व श्रेष्ठ व
प्राचीनतम सनातन है असल में।
घमंड पैसों का नहीं साहब,
कट्टर हिन्दू होने का हैं।
सोए हर शख्स को,जगा रहा हूं,
सनातन धर्म की श्रेष्ठता सब को बता रहा हूं।
नाम मिटाने की औकात नही
ओर चले है हिंदुओं को मिटाने।
मैं मारूँगा मर जायेगा
सनातन से जल जल कर जल जाएंगा।
नफरत नहीं हम प्रेम के आदि हैं,
हमें गर्व हैं हम हिन्दूत्व वादी हैं।
अमर भगवा स्वाभिमान से दुनिया भर मैं डोलेगा,
जहा गिरेगा लहू हमारा जय जय श्रीराम बोलेगा।
मैं हिन्दुत्व कहूँगा तुम हिन्दुस्तान समझ लेना।
इस हिंदू का दिमाक सही है,
वरना तू शमशान घाट में होता।
सनातन धर्म पर शायरी 2 Line
ना भावनाओं से ना संविधान से
देश चलेगा तो सिर्फ गीता पुराण से।
भगवा ध्वज हवा से नही,
रामभक्तों की जयकारों से लहराता है।
उस मुकाम पे सनातन का चिराग जलता है,
जहाँ पहुँच के हवाओ का दम निकलता है।
ना मुझे नाम चाहिये ना ही मुझे ईनाम चाहिए,
मुझे तो बस भगवा से सजा पूरा हिन्दुस्तान चाहिये।
तुम जितना मुझसे टकराओगे,
मैं उतना कट्टर होता जाऊंगा।
बुरा तो मैं तुम्हे लगूंगा ही
क्योंकि सच्चा सनातनी हिंदू जो हूं।
भूल मत प्रतेक हिन्दू शेर है,
कुछ और नही बस हिंदुओं के दहाड़ने की देर है।
सुनो आज थोड़ा मेरे बारे में भी सुना दु,,
में एक कट्टर सनातनी हूं यह तुम को भी बता दु।
हिंदू ना तो डरा है ना डरेगा
जब तक है जान हिंदू अपने धर्म के लिए लड़ेगा।
वीर प्रसूता वसुंधरा का, गूँज उठा जो नारा हैं,
कहो गर्व से हम हिन्दू हैं, हिन्दुस्तान हमारा हैं।
सनातन के विरोधियों से एक बात कहना चाहता हूं
कायदे में रहोगे तो फायदे में रहोगे।
भगवा से दीवानगी की बात मत कर पगले,
हम तो कोल्ड ड्रिंक भी भगवा वाला ही पीते है।
इसे भी पढ़े
Last Word :-
दोस्तों मे आशा करता हूँ की हमारे द्वारा लिखी गई Sanatan Dharma Shayari आपको बहुतही ज्यादा पसंद आई होगी। अगर आपको यह शायरी पसंद आई है, तो हमें कमेंट बॉक्स में अवश्य कमेंट करें। और साथ ही आप हमें यह भी बता सकते हैं, कि इन Sanatan Dharma Shayari में से सबसे अच्छी शायरी आपको कौन सी लगी। और आप Sanatan Dharma Shayari को अपने सभी दोस्तों के साथमे शेयर जरूर करें। और आप इसे इंस्टाग्राम, फेसबुक और व्हाट्सप्प मे भेज सकते है।