470+ Best Sad Shayari in Hindi | सैड शायरी हिंदी में

नमस्कार दोस्तों आज हम आपके लिए Sad Shayari लेके आये हैं। जब हम किसी से बेपनाह प्यार करते हैं। और अगर वह इंसान हमे छोड़ के चला जाये, हमें प्यार में धोखा दे, तब हम बहुत दुःखी, सैड हो जाते हैं। हमें जब अपने ही दर्द और तकलीफ दे तो हम अंदर से एकदम टूट जाते हैं। और प्यार में धोखा मिले तो इंसान जीतेजी मर जाता हैं। हमें बड़ी तकलीफ होती हैं, बड़ा दुःख होता हैं। तब हम सैड शायरी खोजते हैं, ताकि हम हमारे दिल के दर्द को अपने दोस्तों के साथ में शेयर कर सके। सैड शायरी आपके इसी दर्द को शब्दो में बया करती हैं। आपको यहाँ पर सबसे बेस्ट सैड शायरी हिंदी में मिल जाएगी। आप यहाँ से अपने मन पसंद की किसी भी शायरी को कॉपी कर सकते हैं।

दोस्तों आपका स्वागत हैं, हमारे ShayarGyan.com ब्लॉग में। हमने यहाँ पर Sad Shayari in Hindi की आजतक की सबसे बेस्ट कलेक्शन शेयर की हैं। जिसमे यह सभी शायरिया शामिल हैं, जैसे की Sad Shayari in Hindi, सैड शायरी हिंदी में लिखी हुई, Heart Touching Sad Shayari, Two Line Sad Shayari, Alone Sad Shayari, Sad Shayari For Love in Hindi और भी बहुत सारी शायरिया। आप यहाँ से अपने पसंदीदा शायरी को कॉपी करके अपने इंस्टाग्राम, फेसबुक और व्हाट्सप्प स्टेटस पर लगा सकते है।

Sad Shayari in Hindi

Sad Shayari

बड़ी भयानक होती हैं इश्क की सजाए,
इंसान पल-पल मरता है पर मौत नहीं आती है।

खामोशियां कभी बेवजह नही होती,
कुछ दर्द आवाज छीन लिया करते हैं।

कहने को तो आंसू अपने होते हैं,
पर देता कोई और ही है।

Sad Shayari

कुदरत के इन हसीन नजारों का हम क्या करें,
तुम साथ नही तो इन चांद सितारों का क्या करें।

चेहरे पर हँसी और दिल में गम,
कुछ इस तरह से जी रहे हैं हम।

मै बोलते बोलते चुप हो जाता हूँ अक्सर,
पता नहीं क्यों तुम्हारी याद मुझे खामोश कर देती है।

Sad Shayari

राह देखेंगे तेरी चाहे ज़माने लग जाए,
या तू आ जाए या हम ही ठिकाने लग जाए।

मिट जाते हैं औरों को मिटाने वाले,
लाश कहाँ रोती है, रोते हैं जलाने वाले।

ए जिंदगी कुछ मुस्कुराहटें उधार दे दे,
अपने आ रहे है, दिखावा करना है।

खो देते हैं फिर खोजा करते हैं,
यही खेल हम जिंदगी भर खेला करते हैं।

सैड शायरी हिंदी में लिखी हुई

Sad Shayari

मत बनाओ मुझे फुर्सत के लम्हों का खिलौना,
मैं भी इंसान हूँ मुझे भी दर्द होता है।

नाकाम हुए हम दोनों बहुत ही बुरी तरह से,
तुम हमें चाह ना सके और हम तुम्हें भूला ना सके।

अच्छे होते हैं वो लोग जो आकर चले जाते हैं,
थोड़ा ठहर कर जाने वाले बहुत रुलाते हैं।

Sad Shayari

मैं गुनहेगर भी हु तो खुद का हु,
मैने अपने सिवा किसी को बर्बाद नही किया।

शाम की उदासी में यादों का मेला है,
भीड़ तो बहोत है पर मन अकेला है।

इसे भी पढ़े

प्यार मे दिल टूटने वाली शायरी

प्यार भरी शायरी

क्या हुआ अगर वो मेरा दिल तोड़ कर चले गए,
आखिर आज तक भी वो मेरे दिल में तो हैं।

Sad Shayari

तेरे बिना ज़िन्दगी जीना बहुत मुश्किल है,
और तुझे ये बताना और भी मुश्किल है।

इस दुनिया में अकेला रहना ही बेहतर है,
लोग अपना बना कर फिर तकलीफ देते है।

अब तो मेरे दुश्मन भी
मुझे ये कह कर अकेला छोड़ गये,
की जा तेरे अपने ही बहुत हैं तुझे रुलाने के लिए।

किस्मत कुछ ऐसी थी के
चैन से जीने की हिम्मत ना हुई,
जिसको चाहा वो मिला नही,
जो मिला उससे मोहब्बत ना हुई।

Heart Touching Sad Shayari

Sad Shayari

तरस गए हम थोड़ी सी वफा के लिए,
अभी उम्र भी कम पड़ने लगी है,
इश्क में सजा के लिए।

चार दिन आंखो में नमी होगी,
मैं मर भी जाऊं तो क्या कमी होगी।

ये वक्त का सफर बड़ा अजीब सा चल रहा है,
दौड़ तो रहा है पर, ख़ामोशी से।

Sad Shayari

कोशिश तो बहुत करता हु खुश रहने की पर,
नसीब में ही खुशियां ना लिखी हो तो क्या करू।

तेरे जाने के बाद हर पल दुःख में बिताया है,
तूने मुझे मरने से भी ज्यादा सताया है।

दुनिया भर के रिश्ते निभाते निभाते,
वो मेरा साथ निभाना भूल गए।

Sad Shayari

दुनिया में मोहब्बत करने वालों की
तकदीर बदलती रहती है,
शीशा तो वही रहता है,
बस तस्वीर बदलती रहती है।

कुछ ख्वाहिशें कुछ चाहतें अभी बाकी हैं,
टूट कर भी लगता है, टूटना अभी बाकी है।

लोग हस्ते हैं मोहब्बत के मारो पर,
पर ये कोई नहीं सोचता कि
उसके साथ मुहब्बत भी मर गयी।

एक तुम ही तो थे जो मुझे समनझते थे,
ये क्या हुआ के तुम भी समंझदार हो गए।

Two Line Sad Shayari

Sad Shayari

तुम्हारे हर सवाल का जवाब हु मै,
इश्क़ वालों, किसी का टुटा हुआ खुवाब हु मै।

ये जो उदासी पल भर में खत्म हो जाएगी,
मै अपने आप को खामोश करने वाला हु।

इस दुनिया में कोई किसी का नहीं होता है,
दिल भर जाने के बाद लोग, याद करना बंद कर देते है।

खाकर ठोकर ज़माने की, फिर लौट आए मैखाने में,
मुझे देख कर मेरे गम बोले बड़ी देर लगा दी आने में।

तुमसे बिछड़ने का डर रहता था मुझे
बिछड़ गया हो तो अब डर खत्म हो गया।

जिसे हम सबसे ज्यादा प्यार किया करते हैं न,
एक दिन उसी को मुस्कुरा कर छोड़ना पड़े तो बोहोत दुःख होता है।

रोशनी आँखों से चली जाती तो फिर भी जी लेते,
तुम गए ज़िन्दगी से तो मेरी बेनाई खो गयी है।

तुमने कुछ इतना अकेला कर दिया है मुझे,
के मै अपने आप से भी खफा रहने लगा हूँ।

तुम से अच्छे तो मेरे दुश्मन है,
जो बात बात पर कहते है तुम्हे छोड़ेंगे नहीं।

तुमने किया ना याद कभी भूल कर हमें,
हमने तुम्हारी याद में सब कुछ भुला दिया।

Short Sad Shayari

मर जाए तो बढ़ जाती है इंसान की कीमत
जिंदा रहे तो जीने की सजा देती है दुनिया।

इस से ज्यादा मै तुम्हे और क्या कह सकता हु,
घर मेरा जल गया तो फिर ये उदासी कैसी।

मत किया कर किसी पर भी भरोषा ऐ दिल,
लोग खंज़र लिए फिरते इन फूल से हाथो में।

मत देखो मेरी आँखे में बिलकुल खाली हैं दोस्त,
चंद खुवाब थे जिन्हे अभी दफ़ना के आया।

दिल चाहे कितना भी तकलीफ में हो मगर,
तकलीफ देने वाला हमेशा दिल में ही रहता है।

वो दिन भी क्या दिन थे जब तुम पास थे,
आज ये लम्हे, बस यादों में उलझे रहते हैं।

ये जो तुम बात बात पर नाराज होते हो न,
देख लेना मेरे बिना कोई मानाने नही आएगा।

लोग शोर से जाग जाते हैं साहब
हमें एक इंसान की खामोशी सोने नही देती।

बेशुमार जख्मों की मिसाल हूं मैं,
फिर भी हंस लेता हूं कमाल हूं मैं।

मुझे इसलिए बनाया उस भगवान ने,
क्योंकि वो देखना चाहते थे,
इंसान किस हद तक दर्द सह सकता है।

Sad Shayari For Love in Hindi

तू एक घर के टूटने का न अफ़सोस कर ऐ दोस्त,
यहाँ तो बस्तिया उजड़ी हैं दिल्लगी करके।

आंखो का पानी और दिल की कहानी,
हर कोई नही समझ सकता।

तुमपर भी यकीन है,
और मौत पर भी एतबार है,
देखते है पहले कौन मिलता है,
हमे दोनो का इंतजार है।

मै अगर ख़ाक हो जाऊं तुझे याद करते करते,
तो ये याद रखना याद बोहोत आएगी मेरी।

अफ़सोस भी होगा तुझे इस मेरे हाल से,
मै टूट कर बिखर गया तेरे ख्याल से।

हर किसी को नहीं मिलता यहां सच्चा प्यार,
और जिन्हें मिलता है, वो अक्सर दिल हार जाते हैं।

तुम्हारे बिना ये वक्त, ठहर सा गया है,
जिंदगी का हर लम्हा, अधूरा सा लगा है।

करनी नही आती तुम्हे मोहब्बत फिर भी करते हो,
पाना भी नही चाहते और खोने से डरते हो।

लगा कर इश्क की बाजी सुना है रूठ बैठे हो,
मोहब्बत मार डालेगी अभी तुम फूल जैसे हो।

मोहब्बत का कानून अलग है,
इसकी अदालत में वफादार सजा पाते है।

Alone Sad Shayari

दिल टूटने की आवाज़ तो नहीं होती,
पर इसका दर्द, हमेशा दिल में रह जाता है।

चूम कर मेरे कफन को उसने क्या खूब कहा,
नया कपड़ा क्या पहन लिया
अब तो बात भी नही करते।

दिल टूट जाता भरोषा टूट जाता
तो मै तुम्हे फिरसे मन लेता,
मेरी वो उम्मीद टूट गयी है जो मैंने तुमसे बाँधी थी।

जो कहते हैं प्यार अगर सच्चा होता तो
कभी बिछडते नहीं,
उन्हें बता देना प्यार सच्चा था
मगर बिछड़ना मज़बूरी थी।

आँसू आ जाते है रोने से पहले,
ख्वाब टूट जाते है सोने से पहले,
लोग कहते है मोहब्बत गुनाह है,
काश कोई रोक लेते गुनाह होने से पहले।

तमाम गीले शिकवे भूलकर बात कर लिया करो,
सुना है मौत मुलाकात का मौका नहीं देती।

न ढूंढ मेरा किरदार दुनिया की भीड़ में,
वफादार तो हमेशा तन्हा ही मिलते हैं।

दिल तुझसे जुदा हो गया है,
मगर मोहब्बत अभी भी वहीं है।

तुम्हारी यादों से दूर कैसे जाऊं,
तुम्हारी यादें तो मेरे दिल में घर कर गई हैं।

मोहब्बत भी अजीब खेल खेलती है,
दिल किसी और का, और दर्द किसी और को देती है।

Emotional Sad Shayari in Hindi

वो लोग अक्सर अकेले रह जाते है,
जो खुद से ज्यादा दुसरो की परवाह करते है।

ये मोहब्बत किसी रोज़गार की तरह है,
इनमे रोने वालों की संख्या हमेशा ज्यादा होंगी।

दिल तो करता है ख़त्म कर दूं ये दर्द से भरी जिंदगी,
फिर ख्याल आता है, वो नफरत किससे करेंगे,
अगर हम ही न रहे इस जहां में।

उठाकर फूल की पत्ती नजाकत से मसल डाली,
इशारे से कहा हम दिल का ऐसा हाल करते हैं।

बहुत जुदा है औरों से मेरे दर्द की कहानी,
जख्म का निशा नही है और दर्द का इलाज नहीं।

आंसू कहां समझते हैं फासलों को,
जब याद तुम्हारी आती है, तो बस निकल ही आते हैं।

यु न खिल खिल के हँसा कर उदास लोगो पे ऐ दोस्त,
तेरे चेहरे की रंगत भी किसी दिन मोहब्बत उड़ा देगी।

हम तो तन्हाई में भी हंसते हैं,
पर दिल के अंदर का दर्द कभी कोई नहीं देख पाता।

अजीब जुर्म करती हैं तेरी यादें,
सोचू तो बिखर जाऊं, ना सोचूं तो किधर जाऊं।

बेवफाई का हुनर ज़माने को शिखाया है,
उसने उदास बस्ती में आइना लगाया है।

इसे भी पढ़े

Attitude Shayari in Hindi

Love Shayari in Hindi

किसी को जलाने की एटीट्यूड शायरी

भरोसा तोड़ने वाली शायरी

Last Word :-

दोस्तों मे आशा करता हूँ की हमारे द्वारा लिखी गई Sad Shayari आपको बहुतही ज्यादा पसंद आई होगी। अगर आपको यह शायरी पसंद आई है, तो हमें कमेंट बॉक्स में अवश्य कमेंट करें। और साथ ही आप हमें यह भी बता सकते हैं, कि इन Sad Shayari में से सबसे अच्छी शायरी आपको कौन सी लगी। और आप Sad Shayari को अपने सभी दोस्तों के साथमे शेयर जरूर करें। और आप इसे इंस्टाग्राम, फेसबुक और व्हाट्सप्प मे भेज सकते है।

Leave a Comment