150+ Best Romantic Shayari in Hindi | रोमांटिक शायरी हिंदी में

नमस्कार दोस्तों आज हम आपके लिए Romantic Shayari लेके आये हैं। जो काफ़ी ज्यादा मजेदार और रोमांटिक हैं। आप रोमांटिक शायरी की मदद से अपने प्यार को एक अच्छी रोमांटिक बात बता सकते हैं। रोमांटिक शायरी आपके अंदर के प्यार को बहार लाती हैं। आपके अंदर छुपे प्यार, मोहब्बत, रोमांस को जुबा पर लाती हैं। आपको इस पोस्ट में सबसे बेस्ट खूबसूरत रोमांटिक शायरी मिल जाएगी। आप यहाँ से अपने मन पसंद की किसी भी शायरी को कॉपी कर सकते हैं।

दोस्तों आपका स्वागत हैं, हमारे ShayarGyan.com ब्लॉग में। हमने यहाँ पर Romantic Shayari की आजतक की सबसे बेस्ट कलेक्शन शेयर की हैं। जिसमे यह सभी शायरिया शामिल हैं, जैसे की खूबसूरत रोमांटिक शायरी, Cute Romantic Shayari, Romantic Shayari For GF, Awesome Romantic Shayari और भी बहुत सारी शायरिया। आप यहाँ से अपने पसंदीदा शायरी को कॉपी करके अपने इंस्टाग्राम, फेसबुक और व्हाट्सप्प स्टेटस पर लगा सकते हैं।

New Romantic Shayari 2025

Romantic Shayari

मेरी जान मेरी वफ़ा हो तुम,
उस कुदरत का दिया हुआ
एक नायब तोहफा हो तुम।

चूम लूँ तेरे गालों को दिल की ख्वाहिश है,
ये में नहीं कहता
ऐसी दिल की फरमाहिश है।

माना की परेशान किया है तुम्हे,
लेकिन प्यार भी तो तुम्ही से करता हु।

Romantic Shayari

मैं तेरा बाबू तू मेरी सोना,
सुनो मेरी जान कभी दूर मत होना।

तुम्हारे होंठों में इतनी मिठास है की,
उसके आगे dairy milk भी बकवास है।

मैं इतना प्यार करने लगा हु तुमसे की,
तुम दूर हो गए तो मैं मर जाऊंगा।

Romantic Shayari

मेरी एक छोटी सी खुवाइश है,
तुम्हारी गोद में सर रखकर बाते करना चाहता हु।

मुझे कबूल ये भी नही तुझे आइना देखे,
तुझे बस मैं देखू, या फिर मेरा खुदा देखे।

सिर्फ तुम करीब रहना मेरे,
मुझे और किसी की जरूरत ही नहीं।

बिन तेरे मेरी हर खुशी अधूरी है,
फिर सोच मेरे लिए तू कितनी जरूरी है।

रोमांटिक शायरी हिंदी में

Romantic Shayari

तेरे होंठो को मेरे होंठो से गीला करदु
एक बार मौका दो
इन्हे और राशिला करदु।

एक तेरी ही तलाश है मुझे,
इसलिए भी मैं लोगो को अनदेखा कर देता हु।

अपनी सांसों में महकता पाया है तुझे,
हर खवाब मे बुलाया है तुझे,
क्यू न करे याद तुझ को,
जब खुदा ने हमारे लिए बनाया है तुझे।

Romantic Shayari

मैं वहां जाकर भी मांग लूं तुझे,
कोई बता दे कुदरत के फैसले कहां होते हैं।

निखर जाती है मेरी मोहब्बत
तेरी आजमाइश के बाद
सवरता जा रहा है ये इश्क
तेरी हर फरमाइश के बाद।

अगर मां बाप के बाद मैं किसी को खोने से डरता हु,
वो कोई और नही मेरी जान सिर्फ तुम हो।

Romantic Shayari

एक ऐसी महक है तेरे एहसास में,
मैं कोई खुशबू भी लगा लू तो तेरी खुशबू आती है।

अजीब सी बेताबी है तेरे बिना,
रह भी लेते है और रहा भी नही जाता।

सौ दिल अगर हमारे होते
खुदा कसम सब के सब तुम्हारे होते।

इसे भी पढ़े

प्यार भरी शायरी

प्यार का इजहार करने वाली शायरी

इश्क में कोई उसूल नहीं होता
है यार जैसा भी हो कबूल होता है।

खूबसूरत रोमांटिक शायरी

Romantic Shayari

दिल में तेरी चाहत लबों पे तेरा नाम है,
तू मोहब्बत कर या ना कर
मेरी जिंदगी तेरे नाम है।

सुनो जान मेरी एक बात मान लो
सफर लम्बा है हाथ थाम लूं।

किसी को गुलाब देना इश्क़ नही उसे
गुलाब की तरह रखना इश्क़ हैं।

Romantic Shayari

कितना चाहते हैं तुमको ये कभी कह नहीं पाते,
बस इतना जानते हैं, की तेरे बिना रह नहीं पाते।

तु मिल गई है तो मुझ पे नाराज है खुदा,
कहता है की तु अब कुछ माँगता नहीं है।

कौन कहता है इश्क एक बार
होता है जितनी बार देखता हूं
तुम्हें हर बार होता है।

Romantic Shayari

कब आएगी वो रोमांटिक
night जिस में होगी हमारी
lip to lip फाइट।

मोहब्बत कभी स्पेशल लोगों से नहीं होती,
जिनसे होती है वही स्पेशल बन जाते हैं।

लत तेरी ही लगी है, नशा सरेआम होगा
हर लम्हा जिन्दगी का सिर्फ तेरे नाम होगा।

एक अजीब सी बेताबी है तेरे बिन,
रह भी लेते हैं और रहा भी नही जाता।

Cute Romantic Shayari

Romantic Shayari

मेरी ज़िन्दगी का वो सबसे खूबसूरत दिन था,
जब पहली बार तुमने मुझसे बात की।

ठहर जा नजर में तू जी भर के तुझे देख लूं,
बीत जाए ना ये पल कहीं इन पलों को में समेट लूं…

मंजिल भी तुम हो तलाश भी तुम हो,
उम्मीद भी तुम हो आस भी तुम हो,
इश्क भी तुम हो और जूनूँ भी तुम ही हो,
अहसास तुम हो प्यास भी तुम ही हो।

मुझे भेजा था रब ने दुनियां देखने को,
और मैं एक ही चहरे को तकता रह गया।

सीने से लगाकर तुमसे बस इतना ही कहना है,
मुझे जिंदगी भर आपके ही साथ रहना है।

दिल करता है मेरी जान
“तुझे कच्चा चबा जाऊं”

हँसते हुए तुझको जब भी देखता हूँ मैं,
तू ही दुनिया है मेरी, यही सोचता हूँ मैं।

अपने हसीन होंठों को किसी परदे में छुपा लिया करो,
हम गुस्ताख लोग हैं नज़रों से चूम लिया करते हैं।

बस थोड़ा सा वक्त दे दिया करो मुझे,
तुम्हारा थोड़ा सा वक्त मेरा हर वक्त सही कर देता है।

बहुत ख़ूबसूरत है मेरे ख्यालों की दुनिया,
बस तुमसे शुरू और तुम पर ही खत्म…

Romantic Shayari in Hindi

हमसे ना कट सकेगा अंधेरो का ये सफर
अब शाम हो रही हे मेरा हाथ थाम लो।

वो दिन मेरी जिंदगी का सबसे खास दिन होगा,
जिस दिन मेरी शादी तुमसे होगी।

चुपके से आकर इस दिल में उतर जाते हो,
सांसों में मेरी खुशबु बनके बिखर जाते हो,
कुछ यूँ चला है तेरे इश्क का जादू,
सोते-जागते तुम ही तुम नज़र आते हो।

मोहब्बत करना है, फिर से करना है,
बार बार करना, हजार बार करना है,
लेकिन सिर्फ तुम से ही करना है।

अकेले हम ही नही इस जुर्म-ए-मोहब्बत में,
नज़रे जब भी मिलती थी मुस्कुराया तुम भी करते थे।

एक ही दुआ पर अटक गया है अब ये दिल,
तेरे सिवा कुछ और मांगा नहीं जाता मुझसे।

तेरे इंतज़ार में मेरा बिखरना इश्क़ है,
तेरी मुलाकात पे मेरा निखरना इश्क़ है।

जो हर तरह से मुझे समझ सके,
वो सिर्फ तुम हो कोई और नही।

आंखों में तेरी खो जाने को दिल करता है,
बाहों में तेरी सो जाने को दिल करता है,
लड़ लो तुम कई बार भले,
हर बार तुम्हें मनाने का दिल करता है।

चांद रोज़ छत पर आकर इतराता बहुत था,
कल रात मैंने भी उसे तेरी तस्वीर दिखा दी।

Romantic Shayari For GF

दिल में प्यार होठों पर इकरार लिए बैठे हैं,
तुम आओ तो थोड़ी सी मोहब्बत कर लें,
आँखों में इंतज़ार लिए बैठे हैं।

चाहे तुमसे कितने भी दिन मेरी बात ना हो,
मगर ख्याल तुम्हारा ही रहता है।

तुझे देखने से मेरा चेहरा कुछ यूं खिल जाता है
जैसे तेरे होने से मुझे सबकुछ मिल जाता है।

कोई एक ही चाहिए प्यार करने वाला,
जिसे परेशान और प्यार करने का हक सिर्फ मेरा हो।

मेरी मोहब्बत पर कभी शक मत करना,
तेरे बिना भी हम तेरे ही हैं।

चाहता हूँ उसका नाम लिख दूँ,
अपनी हर शायरी के साथ,
लेकिन फिर सोचता हूँ,
बहुत भोली है मेरी जान,
कहीं बदनाम न हो जाए।

हर सोच में बस एक ख्याल, तेरा आता है,
लब जरा से हिलते नहीं की, नाम तेरा आता है।

कुछ खास नही, इन हाथों की लकीरों में,
मगर तुम हो तो एक लकीर ही काफी है।

दिल से प्यार किया है तो दिल से निभायेंगे,
जबतक जिंदा है सिर्फ तुम्ही को चाहेंगे।

निगाहों से तेरे दिल पर पैगाम लिख दूं,
तुम कहो तो अपनी रूह तेरे नाम लिख दूं।

Awesome Romantic Shayari

तुम्हे अपने लफ्जो में इतनी गहराई से लिखूंगा मैं,
के पढ़ने वालों को तुम्हे देखने की तलब होगी।

लाजमी है तेरा खुदपर गुरुर करना,
हम जिसे चाहे वो मामूली हो भी नही सकता।

लिखूं तो लफ्ज़ तुम हो,सोचूं तो ख्याल तुम हो,
मांगू तो दुआ तुम हो,सच कहूं तो मोहब्बत तुम हो।

शामिल हो आप मेरीहर एक कहानी में,
कभी होठों की हँसी में कभी आँखों के पानी में।

मुस्कुरा देते हो जब तुम मेरी किसी बात पर,
मुझे मेरा बात करना मुकम्मल लगता है।

ज़िन्दगी में चाहे कितने भी विलाप हो,
लेकिन मेरी पसंद हमेशा से तुम हो।

जी भर के डाट लिया करो हमे,
पर कभी दूर मत हुआ करो जान।

न होके भी तू मौजूद है मुझमें,
क्या खूब तेरा वजूद है मुझमें।

तुम्हारा नाम लेने से मुझे सब जान जाते हैं
मै वो खोई हुई चीज हूँ, जिसका पता तुम हो।

धड़कने आज़ाद हैं पहरे लगाकर देख लो,
प्यार छुपता ही नहीं तुम छुपाकर देख लो।

Romantic Shayari For Wife

तुम्हारे साथ एक छोटा सा घर बनाना है,
जो ज़िन्दगी भर आखिरी सांस एक चले।

ये जो तुम्हारे चेहरे की मुस्कान है,
बस यही तो मेरी जान है।

हद से ज्यादा प्यार करेंगे तुम्हे,
बस तुम हमेशा हमारे रहना।

लबों से छू लूँ जिस्म तेरा,
साँसों में साँस जगा जाऊँ,
तू कहे अगर इक बार मुझे,
मैं खुद ही तुझमें समा जाऊँ।

तेरा इश्क़ भी महंगाई की तरह है,
दिनों दिन बढ़ता जा रहा है।

नाराज ना हुआ करो मेरी जान,
मैं तुम्हारे लिए ही तो जीता हु।

गुलाब जैसी हो, गुलाब लगती हो,
हल्का सा भी मुस्कुरा दो तो,
लाज़वाब लगती हो।

तेरे हुस्न को परदे की ज़रुरत ही क्या है,
कौन होश में रहता है तुझे देखने के बाद।

सुनो तुम आदत हो मेरी,
और ये आदत कभी छूट नहीं सकती।

जी तो करता है तुझसे लिपट के सो जाऊं,
तुजमे सिमट जाऊं तुझ मैं फना हो जाऊ।

Romantic Shayari For BF

हर लड़के को इग्नोर करती हूं
क्योंकि मैं आपकी हूं और
आपकी ही रहना चाहती हूं।

तेरे रुखसार पर ढले हैं मेरी शाम के किस्से,
खामोशी से माँगी हुई मोहब्बत की दुआ हो तुम।

तरसेगा जब दिल तुम्हारा मेरी मुलाकात को,
तब आ जायेंगे ख्वाबों मे हम उसी रात को।

दुनिया को खुशी चाहिए,
और मुझे हर खुशी में तुम।

हम भी अब मोहब्बत के गीत गाने लगे हैं,
जब से वो हमारे ख्वाबों में आने लगे हैं।

जिंदगी बन गए हो तुम मेरी,
आरजू बन गए हो तुम मेरी,
मेरा खुदा माफ़ करे मुझे,
बंदगी बन गए हो तुम मेरी।

तुम्हें देखने के बाद ऐसा लगता है,
तुम्हारे सिवा कुछ और देखूँ ही नहीं।

रात का मौसम हो, नदी का किनारा हो,
गाल आपका हो और किस हमारा हो।

कहता है पल पल तुमसे हो कर दिल ये दिवाना,
एक पल भी जाने जाना हमसे दूर नही जाना।

किसी को सिर्फ पा लेना मोहब्बत नही होती है,
बल्कि किसी के दिल में जगह बना लेना मोहब्बत होती है।

इसे भी पढ़े

Breakup Shayari In Hindi

खराब किस्मत शायरी

सच्ची मोहब्बत शायरी

क्यूट स्माइल शायरी

Last Word :-

दोस्तों मे आशा करता हूँ की हमारे द्वारा लिखी गई Romantic Shayari आपको बहुतही ज्यादा पसंद आई होगी। अगर आपको यह शायरी पसंद आई है, तो हमें कमेंट बॉक्स में अवश्य कमेंट करें। और साथ ही आप हमें यह भी बता सकते हैं, कि इन Romantic Shayari में से सबसे अच्छी शायरी आपको कौन सी लगी। और आप Romantic Shayari को अपने सभी दोस्तों के साथमे शेयर जरूर करें। और आप इसे इंस्टाग्राम, फेसबुक और व्हाट्सप्प मे भेज सकते है।

Leave a Comment