नमस्कार दोस्तों आज हम आपके लिए Pyar Bhari Shayari लेके आये हैं। जो प्यार से भरपूर शायरिया हैं। प्यार भरी शायरी आपके दिल और दिमाग़ को एक नये प्यार का एहसास कराती हैं। प्यार भरी शायरी आपके प्यार को और भी ज्यादा बड़ा सकती हैं। आपको जब किसी से प्यार हो जाये, तब आप प्यार भरी शायरी की मदद से अपने प्यार का इजहार कर सकते हैं। अपने दिल की बात बता सकते हैं। आपको इस पोस्ट में सबसे बेस्ट Pyar Bhari Shayari मिल जाएगी। आप यहाँ से अपने मन पसंद की किसी भी शायरी को कॉपी कर सकते हैं।
दोस्तों आपका स्वागत हैं, हमारे ShayarGyan.com ब्लॉग में। हमने यहाँ पर Pyar Bhari Shayari की आजतक की सबसे बेस्ट कलेक्शन शेयर की हैं। जिसमे यह सभी शायरिया शामिल हैं, जैसे की खूबसूरत प्यार भरी शायरी, गजब प्यार भरी शायरी, खतरनाक प्यार भरी शायरी, गहरे प्यार की शायरी और भी बहुत सारी शायरिया। आप यहाँ से अपने पसंदीदा शायरी को कॉपी करके अपने इंस्टाग्राम, फेसबुक और व्हाट्सप्प स्टेटस पर लगा सकते हैं।
Contents
Pyar Bhari Shayari
तेरी खुशियो में अपनी मुस्कान ढूंढता हूं
तुझमे ही में जीने की वजह ढूंढता हूं।
एक नाकाम सी कोशिश पर,
इजहार हुआ था मेरे टूटे हुए दिल,
को उसकी धड़कन से प्यार हुआ था।
निभाने वाला सच्चा मिल जाए तो,
जीने के लिए जिंदगी कम पड़ जाती है।
तू पूछ लेना सुबह से,
न यकीन हो तो शाम से,
ये दिल धड़कता है सिर्फ,
तेरे ही नाम से।
चले गये है दूर कुछ पल के लिए,
मगर करीब है हर पल के लिए।
वो रात भी कितनी हसीन होगी,
जब जगने की वजह सामने होगी,
में तेरे इश्क में खो जाऊं,
तू मेरी सांसो में खो जाना।
ज़ब खामोश आँखों से बात होती है,
ऐसे ही मोहब्बत की शुरुआत होती है।
तेरे बाद किसी को प्यार से न देखा हमने
हमे इश्क़ का शौक है आवारगी का नही।
बात ये नहीं है कि तेरे बिना जी नहीं सकते,
बात ये है कि तेरे बिना जीना नहीं चाहते।
मोहब्बत में मिलके कोई ऐसा,
काम करे कि ये सारी दुनिया,
आपके प्यार को सलाम करे।
खूबसूरत प्यार भरी शायरी
हर लम्हा तेरी याद का पैगाम दे रहा है,
अब तो तेरा इश्क मेरी जान ले रहा है।
इश्क खूबसूरत है कोई गुनाह नहीं,
इससे जुदा तो खुदा भी नहीं।
मिला था एक दिल जो तुम पर मार दिया,
हजारों भी होते तो भी तुम पर मार देते।
मेरे इंतजार के आलम में तु,
मेरी जिंदगी की सरगम में तू,
मेरी खुशियों के लम्हों में तू,
मेरे सांसो की आवाज में तुम।
मुझे दुनिया से कोई मतलब नहीं है,
मुझे तुम तुम्हारा साथ तुम्हारा प्यार चाहिए।
इसे भी पढ़े
कोई हम दोनों का रिश्ता पूछे तो बता देना,
2 दिलों में एक जान बसती है हम दोनों की।
इससे ज़्यादा तुझे और कितना करीब लाऊँ मैं,
कि तुझे दिल में रख कर भी मेरा दिल नहीं भरता।
ना चांद की चाहत है ना तारों की फरमाइश,
हर जन्म तु मिले बस यही मेरी ख्वाहिश।
बहुत होंगे दुनिया में चाहने वाला तुझे,
लेकिन मेरे लिए तो तू ही मेरी दुनिया है।
मेरी जान तेरे बिना रहना अब दुश्वार है,
तू मेरा सातों जन्म वाला प्यार है।
गजब प्यार भरी शायरी
दिल की हर धड़कन में तुम
मोहब्बत की तरह समाये हो
हमने जब भी साँस ली है
सिर्फ़ तुम ही तुम याद आये हो।
ये लकीरें ये नसीब ये किस्मत,
सब फ़रेब के आईने हैं,
हाथों में तेरा हाथ होने से ही,
मुकम्मल ज़िन्दगी के मायने हैं।
मेरी जान हाथ पकड़ना तू जिंदगी भर
के लिए पकड़ना क्या है ना मुझे जिंदगी
पार करनी है सड़क नहीं।
सामने बैठे रहो दिल को करार आएगा,
जितना देखेंगे तुम्हें उतना ही प्यार आएगा।
ख्वाहिश इतनी है कि कुछ ऐसा मेरे नसीब में हो,
वक़्त चाहे जैसा भी हो बस तू मेरे क़रीब हो।
चाँद आहें भरेगा, फूल दिल थाम लेंगे,
हुस्न की बात चली तो, सब तेरा नाम लेंगे।
दिल जिगर सब तुझ पर कुर्बान है,
तू रूठा मत कर पगली, तू ही तो मेरी जान है।
मोहब्बत की कहूँ देवी या तुमको बंदगी कह दूँ,
बुरा मानो न गर हमदम तो तुमको ज़िन्दगी कह दूँ।
तुम्हारे साथ की ख़ामोशी भी लम्बी,
बातों सा सुकून देती है।
ज़िन्दगी की हर शाम हसीन हो जाए,
अगर मेरी मोहब्बत मुझे नसीब हो जाए।
खतरनाक प्यार भरी शायरी
तेरी मुस्कुराहट के दीवाने हैं हम,
तुझे देखते ही यह दुनिया भूल जाते हैं हम।
बस यू ही मेरे मुस्कराने की तुम वजह बने रहना,
जिंदगी में न सही मगर मेरी जिंदगी बने रहना।
चूम लूं मैं लबों से अपने ये आँखें तेरी,
बेचैन कर दूँ मैं सारी रातें तेरी।
वो चाहते है जी भर के प्यार करना,
और हम सोचते है,
वो प्यार ही क्या जिससे जी भर जाए।
जैसे चांद के होने से रौशन ये रात है,
हां तेरे होने से मेरी जिंदगी में वैसी ही कुछ बात है।
सुनो, आज तुमसे अपने दिल की बात कहता हूं,
इस दुनिया में सबसे ज्यादा प्यार मैं तुमसे करता हूं।
ये मत पूछो के तुम कैसे लगते हो,
तुम तो मेरी जान हो सीधा दिल पे लगते हो।
अच्छा लगता है हर रात तेरी यादों में खो जाना,
जैसे दूर होकर भी तेरी बाहों में सो जाना।
खुशी दे, या गम दे दे मगर देते रहा कर,
तू उम्मीद है मेरी तेरी हर चीज़ अच्छी लगती है।
किसी को चाहो तो ऐसे चाहो कि
किसी और को चाहने की चाहत ही न रहे।
प्यार भरी शायरी दो लाइन
तुम लाख छुपाओ सीने में अहेसास,
हमारी चाहत का,
दिल जब भी तुम्हारा धड़केगा,
आवाज़ यहाँ तक सुनाई देगी।
इक झलक जो मुझे आज तेरी मिल गयी मुझे,
फिर से आज जीने की वजह मिल गयी।
तुमसे उम्र भर इश्क़ करेंगे ये ठान लिया है,
तेरे हंसते मुखड़े को ही जिंदगी मान लिया है।
रहा नहीं जाता आपके दीदार के बिना,
ज़िन्दगी अधूरी है मेरी आपके प्यार के बिना।
माना की तुम जीते हो ज़माने के लिये,
एक बार जी के तो देखो हमारे लिये,
दिल की क्या औकात आपके सामने,
हम तो जान भी दे देंगे आपको पाने के लिये।
हर ख़ुशी से खूबसूरत तेरी शाम करूँ,
अपना प्यार मैं सिर्फ तेरे नाम करूँ.
मिल जाए अगर दोबारा ये ज़िंदगी,
हर बार मैं ये ज़िंदगी तेरे नाम करूँ।
वो वक़्त वो लम्हे कुछ अजीब होंगे,
दुनिया में हम खुश नसीब होंगे,
दूर से जब इतना याद करते है आपको,
क्या होगा जब आप हमारे करीब होंगे।
पहली मोहब्बत में दिल जिसे चुनता है,
वो अपना हो न हो लेकिन दिल,
उसी को चुनता है।
मोहब्बत मे दूरियां मायने नही रखती,
जब दिल एक दूसरे के वफादार हो।
जो मैं रूठ जाऊं तो तुम मना लेना,
कुछ ना कहना बस सीने से लगा लेना।
गहरे प्यार की शायरी
तुम मुझसे पूछते हो कि क्या हो तुम,
मेरी नजर से देखो तो मेरी जिंदगी मेरी जान हो तुम।
पल भर के सैलाब सी मोहब्बत की चाहत नहीं है,
मुझे उम्र भर तेरी मोहब्बत की रिमझिम चाहिए मुझे।
तू ही मेरा प्यार है तू ही मेरी बंदगी,
तू ही मेरा ख्वाब है तू ही मेरी ज़िंदगी।
मैं तोड़ लेता अगर तू गुलाब होती
में जवाब बनता अगर तुम सवाल होती
सभी जानते है की मैं नशा नहीं करता
फिर भी पी लेते अगर तुम शराब होती।
कर दे नजरे करम मुझ पर,
मैं तुझपे ऐतबार कर दूं,
दीवाना हूं तेरा ऐसा,
कि दीवानगी की हद को पार कर दूं।
दिल के सागर में लहरें उठाया ना करो,
ख्वाब बनकर नींद चुराया न करो,
कुछ यूँ उतर गए हो मेरी रग-रग में तुम,
कि खुद से पहले एहसास तुम्हारा होता है।
हमें मालूम है जन्नत की हकीकत मगर दिल
को खुश रखने के लिए तेरा ख्याल ही काफी है।
मुसाफर इश्क़ का हूं मैं
मेरी मंज़िल मुहब्बत है,
तेरे दिल में ठहर जाऊं
अगर तेरी इजाज़त है।
बेशक तुम्हारे चाहने वाले बहुत होंगे ये,
माना हमने पर कोई तुम्हारी नफ़रत,
से भी मोहब्बत करे तो कहना हमे।
जब तलक तेरा सहारा है मुझे,
गहरा पानी भी किनारा है मुझे,
ना भी चमके तो कोई बात नही,
तू तो वैसे भी सितारा है मुझे।
इसे भी पढ़े
Last Word :-
दोस्तों मे आशा करता हूँ की हमारे द्वारा लिखी गई Pyar Bhari Shayari आपको बहुतही ज्यादा पसंद आई होगी। अगर आपको यह शायरी पसंद आई है, तो हमें कमेंट बॉक्स में अवश्य कमेंट करें। और साथ ही आप हमें यह भी बता सकते हैं, कि इन Pyar Bhari Shayari में से सबसे अच्छी शायरी आपको कौन सी लगी। और आप Pyar Bhari Shayari को अपने सभी दोस्तों के साथमे शेयर जरूर करें। और आप इसे इंस्टाग्राम, फेसबुक और व्हाट्सप्प मे भेज सकते है।