Best 100+ Mood Off Shayari in Hindi | मूड ऑफ शायरी

नमस्कार दोस्तों आज हम आपके लिए Mood Off Shayari लेके आये हैं। लाइफ में कभी कभी ऐसे दिन भी आते हैं, जब हम अंदर से टूट जाते हैं। हम जिसे बहुत प्यार करते हैं, वही इंसान हमे हमेंशा के लिए छोड़के चला जाता हैं। हमसे रूठ जाता हैं, हमारी कदर नहीं करता, उस वक्त हम एकदम अकेले हो जाते हैं। और फिर हमारा मूड ऑफ हो जाता हैं। तब हम Mood Off Shayari खोजते हैं। ताकि हम अपने अंदर के दर्द को किसी के साथ शेयर कर सके। आपको यहाँ पर सबसे बेस्ट मूड ऑफ शायरी मिल जाएगी। आप यहाँ से अपने मन पसंद की किसी भी शायरी को कॉपी कर सकते हैं।

दोस्तों आपका स्वागत हैं, हमारे ShayarGyan.com ब्लॉग में। हमने यहाँ पर Mood Off Shayari in Hindi की आजतक की सबसे बेस्ट कलेक्शन शेयर की हैं। जिसमे यह सभी शायरिया शामिल हैं, जैसे की Mood Off Shayari For Boy, Mood Off Shayari 2 Line, Mood Off Shayari For Girl, Mood Off शायरी इन हिंदी और भी बहुत सारी शायरिया। आप यहाँ से अपने पसंदीदा शायरी को कॉपी करके अपने इंस्टाग्राम, फेसबुक और व्हाट्सप्प स्टेटस पर लगा सकते है।

Mood Off Shayari in Hindi

Mood Off Shayari

आजकल मूड इतना खराब रहता है मेरा,
दिल करता है कि कही दूर चला जाऊं।

तूझे मेरी मुस्कान अच्छी लगती
थी ले आज तूझे वो भी दे दी।

साथ छोड़ गया कुछ इस कदर मेरा
रेत फिसलती है जैसे बंद मुट्ठी से।

Mood Off Shayari

आंसुओं के बिना भी नमी है इन पलकों में
मौन भी कह देता है बहुत कुछ।

होती है परेशानियां कुछ और भी,
हर उदास शख्स का मसला इश्क नहीं होता।

सपना कुछ और ही देखा था
और वक्त ने कुछ और ही दिखा दिया।

Mood Off Shayari

चाहते हैं वो हर रोज़ नया चाहने वाला,
ऐ खुदा मुझे रोज़ इक नई सूरत दे दे।

कई लोगों की आदत होती है
दूसरों का Mood off करने की,
अब हद हो रही है बिना गलती के सजा मिल रही है।

कभी निकलोगे मेरे दिल से तो
समझ जाओगे मोहब्बत की असली कीमत।

दुआ करना दम भी उसी तरह निकले,
जिस तरह तेरे दिल से हम निकले।

मूड ऑफ शायरी

Mood Off Shayari

जरा सा भी नही पिघलता दिल तेरा,
इतना क़ीमती पत्थर कहाँ से ख़रीदा है।

जरूरी नहीं है कुछ गलत होने से ही दुःख मिले,
हद से ज्यादा अच्छा होने की भी
कीमत चुकानी पड़ती है।

खुद को खोने का दर्द दिल में छुपा लेते है,
वो अपने ही अंदर तन्हाई लिए घूमते है।

Mood Off Shayari

अब तो ख़ुशी का ग़म है न ग़म की ख़ुशी मुझे
बेहिस बना चुकी है बहुत ज़िंदगी मुझे।

तुम बिन साँसें तो चलती है,
लेकिन महसूस नहीं होती।

बड़ा मुश्किल होता है दिल टूटना,
उसके टुकड़े फिर से जोड़ पाना।

Mood Off Shayari

लोग हत्या होते देख लेते हैं,
प्रेम होते नहीं देख पाते।

लफ्ज़ो को तो दुनिया समझती है
काश कोई ख़ामोशी भी समझता।

जब इंसान अंदर से टूट जाता हैं,
तो अक्सर बाहर से खामोश हो जाता हैं।

मैने मुस्कुराकर जित लिया दर्द अपना,
लोग मुझे दर्द देकर भी मुस्कुरा न सके।

Mood Off Shayari For Boy

Mood Off Shayari

 

अब दिल नही लगता है इधर उधर
तू बस गया है मेरी रूह में इस कदर।

अकेलेपन से अक्सर वही गुजरता है,
जो जिंदगी में सही फैसले को चुनता है।

सन्नाटा इस कदर गहरा है,
जैसे कोई अपना छोड़ गया हो,
हंसती-खेलती ज़िंदगी में अब,
बस एक खालीपन सा रह गया हो।

Mood Off Shayari

दिल लगाकर दर्द ले बैठे,
जो कुछ था उसे भी गवां बैठे।

चेहरा पढ़ कर देखोगे तो जानोगे
ख़ामोशी का क्या क्या मतलब होता है।

चालाकी ना पूछो जनाब LIFELINE कहने
वाले उस शख्स ने लाइफ को
OFFLINE करके छोड़ा है।

Mood Off Shayari

वह मेरा सब कुछ है पर मुक़द्दर नहीं,
काश वो मेरा कुछ न होता पर मुक़द्दर होता।

कौन कहता है वक्त जल्दी बदलता है,
वक्त से पहले तो इंसान रंग बदलता है।

हमारे रोने को वजह वो ही क्यों बनता है,
जिसपे हम सबसे ज्यादा भरोषा करते है।

मेरा चांद आजकल मुझसे खफा है,
मुझे छोड़कर सबके साथ करता वफा है।

Mood Off Shayari 2 Line

Mood Off Shayari

कोई अपना हो कर भी अपना
सा नही लगता कोई पराया
होकर भी अपना सा लगता है।

तन्हाई में बिताए हर पल को याद रखना,
वो पल फिर नहीं आते ये बात याद रखना।

बचा नहीं गम से दिल का कोना कोई,
हम रहे या ना रहे हम पर ना रोना कोई।

सबको एक दिन हैरान कर जाऊंगा,
जब मैं वक्त आने से पहले ही मर जाऊ।

स रिश्ते में खुशी ना हो
उस रिश्ते को निभाना
खुदकुशी के बराबर होता है।

थोड़ा इंतजार कर ए दिल तुझे खोने वाले को
एक दिन तेरी कमी का एहसास जरूर होगा।

ख्वाब टूट कर बिखरे तो
हकीकत समझो कोई अपना
रूठे तो मोहब्बत समझो।

चेहरे पर मुस्कान है पर दिल से नहीं
जी तो रहे हैं लेकिन सुकून से नहीं।

मैं राजी हूं तेरे हर फैसले से खुदा
मगर मेरा दिल तरसा है उसे पाने के लिए।

ना उसके दिल को करार न उसे मेरा इंतज़ार है,
ए मेरे टूटे दिल फिर तू किसके लिए बेक़रार है।

Mood Off Shayari For Girl

दर्द हद से ज्यादा हो तो आवाज छीन लेती है,
ऐ दोस्त, कोई खामोशी बेवजह नहीं होती है।

कभी टूट के बिखरो तो मेरे पास आ जाना
मुझे मेरे जैसे लोग बेहद पसन्द हैं।

जब खामोशी कमजोरी बन जाती है,
तो खूबसूरत रिश्तों में दरारे आ जाती है।

आज फिर याद आ गए वो दिन,
जब हंसते हंसते रो दिया करते थे।

जान ले लेगी अब ये ख़ामोशी,
क्यूँ ना झगड़ा ही कर लिया जाये।

ख्वाब टूट कर बिखरे तो हकीकत समझो,
कोई अपना रूठे तो मोहब्बत समझो।

माना हम चहरें के सुंदर नहीं मगर दिल के साफ है,
इसलिए तो हम बहुत कम लोगों के खास है।

इन ख़ामोश हवाओं में थोड़ी आहट तो हो,
उस बिखरी रूह को हमसे थोड़ी चाहत तो हो।

क्या कहीं अब कुछ कहा भी नहीं जाता
उसने छोड़ा भी ऐसे मोड़ पर कि दर्द सहा नहीं जाता।

बदलती दुनिया में तन्हाई बनी हुई है,
दिल छोड़कर कोई याद भी नहीं करता।

कभी कभी इंसान इतना टूट जाता है,
कि शब्दों में बयां कर पाना मुश्किल होता है,
बस दिल करता है कोई संभाल ले गले लगा ले।

रूठी रूठी जिंदगी रूठे रूठे लोग
जिंदगी में मिले मुझको बस मतलबी लोग।

इसे भी पढ़े

Sad Shayari in Hindi

किसी को जलाने की एटीट्यूड शायरी

Breakup Shayari in Hindi

Sorry Shayari in Hindi

Last Word :-

दोस्तों मे आशा करता हूँ की हमारे द्वारा लिखी गई Mood Off Shayari आपको बहुतही ज्यादा पसंद आई होगी। अगर आपको यह शायरी पसंद आई है, तो हमें कमेंट बॉक्स में अवश्य कमेंट करें। और साथ ही आप हमें यह भी बता सकते हैं, कि इन Mood Off Shayari में से सबसे अच्छी शायरी आपको कौन सी लगी। और आप Mood Off Shayari को अपने सभी दोस्तों के साथमे शेयर जरूर करें। और आप इसे इंस्टाग्राम, फेसबुक और व्हाट्सप्प मे भेज सकते है।

Leave a Comment