200+ Best Mohabbat Shayari in Hindi | सच्ची मोहब्बत शायरी

नमस्कार दोस्तों आज हम आपके लिए Mohabbat Shayari लेके आये हैं। मोहब्बत कब किससे हो जाये ए कोई नहीं जानता हैं। मोहब्बत तो एक पवित्र बंधन होता हैं। दो दिल मिलते हैं, और मोहब्बत होती हैं। आपको भी किसी से बेइंतहा मोहब्बत हो गई हैं, और आप उसे अपने दिल की बात बताना चाहते हैं। अपनी मोहब्बत का इजहार करना चाहते हैं, तो यह पोस्ट सिर्फ आपके लिए हैं। आपको यहाँ पर सबसे बेस्ट सच्ची मोहब्बत शायरी मिल जाएगी। आप यहाँ से अपने मन पसंद की किसी भी शायरी को कॉपी कर सकते हैं।

दोस्तों आपका स्वागत हैं, हमारे ShayarGyan.com ब्लॉग में। हमने यहाँ पर Mohabbat Shayari की आजतक की सबसे बेस्ट कलेक्शन शेयर की हैं। जिसमे यह सभी शायरिया शामिल हैं, जैसे की जबरदस्त मोहब्बत शायरी, खूबसूरत मोहब्बत शायरी Hindi, सच्ची मोहब्बत शायरी 2 लाइन, बेइंतहा मोहब्बत शायरी और भी बहुत सारी शायरिया। आप यहाँ से अपने पसंदीदा शायरी को कॉपी करके अपने इंस्टाग्राम, फेसबुक और व्हाट्सप्प स्टेटस पर लगा सकते है।

Mohabbat Shayari in Hindi

Mohabbat Shayari

मेरी चाहते असर कर ही गयी,
देख आज तुझे हमसे मोहब्बत हो ही गयी।

बादलों से ज्यादा हमारे आंखें बरसती है,
बारिश से ज्यादा तेरी मोहब्बत बरसती है।

तुम पर हक जताना अच्छा लगता है,
एक तुम ही तो हो जो अपनी सी लगती हो।

Mohabbat Shayari

मैं खुद हैरान हूँ तुमसे इतनी मोहब्बत क्यों है
मुझे जब भी प्यार शब्द आता है चेहरा तुम्हारा ही याद आता है।

जो रिश्ता रूह से जुड़ा होता है,
वही तो इस जहां में खूबसूरत होता है।

बात न करना अगर तुम्हारी रजा है,
तो तुम्हे उमर भर इसी
तरह चाहना मेरी सजा है।

Mohabbat Shayari

मुझे तुमसे मोहब्बत हो गई है,
ये दुनिया खूबसूरत हो गयी है,
खुदा से रोज़ तुम्हे मांगता हूँ,
मेरी चाहत मेरी इबादत हो गयी है।

तलब है कि तुम मिल जाओ,
हसरत ये कि जिंदगी भर के लिए।

वफ़ा का इरादा इश्क़ करने का है,
इस इश्क़ में जीना मरने का है।

मेरे पास बैठे रहो दिल को करार आएगा,
जितना देखोगे तुम हमें उतना ही प्यार आएगा।

सच्ची मोहब्बत शायरी

Mohabbat Shayari

सच्ची मोहब्बत की एक ही निशानी है
चाहे कितना भी लड़ लें झगड़ लें,
फिर भी एक दूसरे के बगैर रह ना पाए।

उतर चुके हैं इस कदर अब कोई भाता कहां है,
तेरी मोहब्बत और मेरा दर्द कोई समझ पाता कहां है।

इश्क का तो पता नही पर जो,
तुमसे है वो किसी और से नही।

Mohabbat Shayari

खूबसूरत सा एक पल किस्सा बन जाता है,
जाने कब कौन ज़िंदगी का हिस्सा बन जाता है।

एक कहानी मेरी मोहब्बत की
तुम आ जाओ तो पूरी हो जाए।

इसे भी पढ़े

इश्क शायरी दो लाइन

Gf के लिए रोमांटिक शायरी

जिसे मन से जानो वही जान-ए-मन है,
उसी से मोहब्बत करता ये जानेमन है।

Mohabbat Shayari

मैं तुम्हारे लिए मोहब्बत कुछ यू लुटाता रहूंगा,
तू मेरी गोरा बन जाना मैं तुम्हारा
भोला बन जाऊंगा।

इश्क है या इबादत अब कुछ समझ नहीं आता,
एक खूबसूरत ख्याल हो तुम जो दिल से नहीं जाता।

बहक जाने दो आज जरा सा हमें भी,
सुना है होश में लाने का हुनर आता तुम्हें है।

मेरा सफर अच्छा है लेकिन,
मेरा हमसफ़र उससे भी अच्छा है।

जबरदस्त मोहब्बत शायरी

Mohabbat Shayari

तेरे चेहरे के हज़ारो चाहने वाले,
तेरी रूह का में अकेला दीवाना।

मत पूछो तुम कैसे लगते हो,
जान हो तुम और सीधे दिल पे लगते हो।

मेरी मोहब्बत का
बस इतना सा फ़साना है,
एक मेरा दिल है और
उसमें तुम्हे बसाना है।

Mohabbat Shayari

दुनिया चाहे हमें मिलने का मौका दे या ना दे,
अगर हमारी मोहब्बत सच्ची है,
तो कुदरत भी हमारी मोहब्बत के
सामने झुक जाएगी।

कोई ताबीज ऐसा दो कि मै चालाक हो जाऊं,
तेरी मोहब्बत की चाहत में मै नीलाम हो जाऊं।

इंसान अगर दिल से खेलना छोड़ दे तो,
किसी की भी मोहब्बत अधूरी नही होगी।

Mohabbat Shayari

इस कदर कैद हैं तुम्हारी मोहब्बत में,
अब रिहा होने का दिल नहीं करता।

सच्ची मोहब्बत कभी खत्म नहीं होती,
बस वक़्त के साथ खामोश हो जाती है।

तेरा हुआ ज़िक्र तो हम तेरे सजदे में झुक गये,
अब क्या फर्क पड़ता है,
मंदिर में झुक गये या मस्जिद में झुक गये।

तुम्हें कितनी मोहब्बत है मालूम नहीं,
मुझे लोग आज भी तेरी कसम दे कर मना लेते है।

खूबसूरत मोहब्बत शायरी Hindi

Mohabbat Shayari

मोहब्बत की भी एक अजीब सी दास्तां है,
रोग भी मोहब्बत है और इलाज भी मोहब्बत।

बस रिश्ता ही तो टूटा है,
मोहब्बत तो आज भी हमे उनसे ही है।

जिसे देखकर मैं दीवाना मदहोश हो जाए,
कुछ ऐसा ही प्यार भरा एहसास हो तुम।

हुस्न का क्या काम है सच्ची मोहब्बत में,
रंग सांवला भी हो तो यार कातिल ही लगता है।

जी चाहता है उसे देखूँ यू ही उम्र भर,
कोई तलब न हो दिल में उसकी तलब के सिवा।

चाहे पूछ लो सवेरे से या शाम से,
ये दिल धड़कता है बस तेरे नाम से।

आप और आपका हर अंदाज मेरे लिए खास है,
अब इससे ज्यादा और क्या कहूं
यही मेरी मोहब्बत का पहला एहसास है।

ये रात मेरे कानों में बस इतना कह गयी,
यार तेरी मोहब्बत अधूरी रह गयी।

यह मोहब्बत है जनाब जितना दर्द देती है,
सुकून भी उतना ही देती है।

तेरी खूबसूरती के लिए मैं क्या कहूँ
भरी दोपहर में भी चमकता चाँद हो तुम।

सच्ची मोहब्बत शायरी 2 लाइन

ज़िंदगी का हर खूबसूरत लम्हा,
सिर्फ़ तुम्हारे साथ जीना है।

मोहब्बत करोगे तो जानोगे,
किश्तों मे जीना किसे कहते है।

तेरी मोहब्बत में जीना सीख लिया,
अब मौत का डर नहीं रहा।

पहली मोहब्बत के लिए दिल जिसे चुनता है,
वो अपना हो न हो दिल पर
राज हमेशा उसी का रहता है।

मोहब्बत करने वाले कम न होंगे,
तेरी महफ़िल में लेकिन हम न होंगे।

सच्ची मोहब्बत एक जेल के, कैदी की तरह होती है,
जिसमें उम्र बीत भी जाए तो सजा पूरी नही होती।

वो किसी के बाप से भी नहीं डरने वाला लड़का,
सिर्फ तुम्हारे रूठ जाने से रो पड़ता है।

सब कुछ खोकर भी सिर्फ,
तुझे पाने की चाहत करता हूँ मैं,
जरा सोच तुझसे कितनी मोहब्बत करता हूँ में।

ना जाने मुहब्बत में कितने अफसाने बन जाते हैं,
शमां जिसको भी जलाती है वो परवाने बन जाते हैं।

मुहब्बत में झुकना कोई अजीब बात नहीं,
चमकता सूरज भी तो ढल जाता है चाँद के लिए।

बेइंतहा मोहब्बत शायरी

हम वो नहीं जो हर किसी पर मरते है,
जुड़ा है दिल इस कदर तुमसे,
की मोहब्बत कितनी है ये बता नहीं सकते।

सच्चा हमसफर होने से ही जिंदगी पूरी है तभी तो खुशनुमा जिंदगी के लिए एक सच्चा प्यार जरूरी है।

मोहब्बत के बिना ज़िन्दगी एक ऐसे पेड़ की तरह है, जिसमे कभी फल और फूल नहीं लगे।

अगर है यकीं तो कर लो क़ुबूल प्यार हमारा,
ये वो किताब है जिसे अल्फ़ाज़ों में बयां नहीं कर सकते हम।

मोहब्बत की हवा जिस्म की दवा बन गयी,
दूरी आपकी मेरी चाहत की सजा बन गयी,
कैसे भूलूँ आपको एक पल के लिए,
आपकी याद हमारे जीने की वजह बन गयी।

आपसे मोहब्बत कुछ इस कदर हुई कि फिर
ना दुनिया की ना ही अपनी खबर रही।

एक चाहत थी तेरे साथ जीने की,
वरना मोहब्बत तो किसी से भी हो सकती थी।

जब प्यार बेहिसाब है तो हिसाब क्या दूं,
जो खुद लाजवाब है उसे गुलाब क्या दूं।

सब तुझे चाहते होंगे तेरा साथ पाने के लिए,
मैं तुझे चाहता हूँ तेरा साथ देने के लिए।

मोहब्बत तो की थी हमने लेकिन,
यह सोच कर भुला दिया कि,
अभी घर की जिम्मेदारी बहुत है।

तेरी मोहब्बत शायरी

मोहब्बत मे कभी कोई जबरदस्ती नही होती,
जब तुम्हारा जी चाहे तुम बस मेरे हो जाना।

मोहब्बत करने वाले
न जीते हैं और न ही मरते हैं,
फूलों की चाह में वो काटो से गुजरते हैं।

शुरू करते हैं फिरसे मोहब्बत तुम चले आओ,
थोड़ा हम बदल जाते हैं,
थोड़ा तुम बदल जाओ।

मोहब्बत आजमाना हो तो बस इतना ही काफी है,
जरा सा रुठ कर देखो कौन मनाने आता है।

प्यार में इंतजार तो बस वही करेगा,
जो जिस्म से नहीं दिल से प्यार करेगा।

मत जियो उसके लिए जो दिखने में खूबसूरत हो,
जियो उसके लिए जो तुम्हारी जिंदगी में सुकून लाये।

ना ही तेरे सिवा किसी से चाहत होगी,
और ना ही तेरे सिवा किसी से मोहब्बत होगी।

तेरे बिना ये दिल उदास रहता है,
तेरे बिना ये दिल बस तुझे ही चाहता है।

मेरी आंखों में बसी है सिर्फ तेरी तस्वीर,
तेरे बिना हर जगह लगती है
वीरान और अधूरी तसवीर।

मोहब्बत वो नहीं जो दुनिया को दिखायी जाए,
ये वो एहसास है जिसे सिर्फ महसूस किया जाए।

इसे भी पढ़े

Smile Shayari

Sad Shayari

खतरनाक लव स्टोरी शायरी

जिगरी दोस्त शायरी

Last Word :-

दोस्तों मे आशा करता हूँ की हमारे द्वारा लिखी गई Mohabbat Shayari आपको बहुतही ज्यादा पसंद आई होगी। अगर आपको यह शायरी पसंद आई है, तो हमें कमेंट बॉक्स में अवश्य कमेंट करें। और साथ ही आप हमें यह भी बता सकते हैं, कि इन Mohabbat Shayari में से सबसे अच्छी शायरी आपको कौन सी लगी। और आप Mohabbat Shayari को अपने सभी दोस्तों के साथमे शेयर जरूर करें। और आप इसे इंस्टाग्राम, फेसबुक और व्हाट्सप्प मे भेज सकते है।

Leave a Comment