Best 90+ मतलबी लोग शायरी | Matlabi Log Shayari

नमस्कार दोस्तों आज हम आपके लिए Matlabi Log Shayari लेके आये हैं। मतलब की बात करें तो आजके जमाने में सभी इंसान मतलबी होता हैं। प्यार मतलबी होता हैं, दोस्त भी मतलबी होते हैं। बिना मतलब के कोई किसी इंसान के काम नहीं आता हैं। अब आप ऐसे समय में मतलबी लोग शायरी पढ़ना चाहते हैं, तो आप इस पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढ़े।आपको इस पोस्ट में सबसे बेस्ट Matlabi Log Shayari मिल जाएगी। आप यहाँ से अपने मन पसंद की किसी भी शायरी को कॉपी कर सकते हैं।

दोस्तों आपका स्वागत हैं, हमारे ShayarGyan.com ब्लॉग में। हमने यहाँ पर Matlabi Log Shayari की आजतक की सबसे बेस्ट कलेक्शन शेयर की हैं। जिसमे यह सभी शायरिया शामिल हैं, जैसे की मतलबी लोग शायरी फोटो, Matlabi Duniya Shayari, Matlabi Logo Ke Liye Shayari, मतलबी लोग Status और भी बहुत सारी शायरिया। आप यहाँ से अपने पसंदीदा शायरी को कॉपी करके अपने इंस्टाग्राम, फेसबुक और व्हाट्सप्प स्टेटस पर लगा सकते हैं।

Matlabi Log Shayari

Matlabi Log Shayari

मतलबी लोगों से क्यों रखें हम वास्ता,
सामने आते दिखे बदल लेना चाहिए अपना रास्ता।

चालाक लोगों का हाल होता है ऐसा,
साथ रहते हैं जब तक पास होता है पैसा।

जब बात जरुरत की हो तो
जुबान सबकी मीठी हो जाती है।

Matlabi Log Shayari

अपनों के साथ वक़्त का पता ही नहीं चलता,
पर वक़्त के साथ अपनों का पता चल जाता है।

कभी मतलब के लिए तो कभी बस मनोरंजन के लिए
हर कोई प्यार ढूंढ रहा है यहाँ ज़िन्दगी के लिये।

ये संग दिलो की दुनिया है,
यहाँ संभल के चलना दोस्त,
यहाँ पलकों पर बिठाया जाता है,
नजरो से गिराने के लिए।

Matlabi Log Shayari

पराये लोग वफादार नहीं तो क्या हुआ,
धोखेबाज लोग भी तो अपने ही होते है।

मेरी दुनिया का हर शख्स मतलबी निकला ,
घर एक आईना था बस वही वफादार निकला।

बिना मतलब के इस दुनिया में
कोई किसी का भला नहीं करता।

जाने क्यों कोसते हैं बदसूरती को,
क्योंकि बर्बाद करने बाले तो हसीन चहरे होते हैं।

मतलबी लोग शायरी फोटो

Matlabi Log Shayari

इस दुनिया की एक ही रीत है,
जिससे मतलब उसी से प्रीत है।

पहले लोगोँ ने सिखाया था कि
वक्त बदल जाता हैं,
अब वक्त ने सिखा दिया कि लोग भी बदल जाते हैं।

जिसे हमने अपना खुदा माना वो ही,
बड़ा मतलबी और खुदगर्ज निकला।

Matlabi Log Shayari

हारा हुआ सा लगता है वजूद मेरा
हर एक ने लूटा है दिल का वास्ता देकर।

मेरी जेब में ज़रा सा छेद क्या हो गया,
सिक्के से ज़्यादा तो रिश्ते गिर गए।

ऐसे दोस्तों से दोस्ती रखिये
जो आपकी परवाह करते हैं,
मतलबी और इस्तेमाल करने वाले
तो आपको ढूँढ ही लेंगे।

Matlabi Log Shayari

बड़े शौक से ग़म को सुनती है ये दुनिया,
कोई ग़म में हो तो मुँह फेर लेती है ये दुनिया।

जब से देखी हैं हमने दुनिया करीब से,
लगने लगे हैं सारे रिश्ते अजीब से।

दिलों मे मतलब और जुबान से प्यार करते है,
बहुत से लोग दुनिया मे यही कारोबार करते है।

देख लेना किसी दिन एहसास होगा तुम्हे की
था कोई अपना जो बिना मतलब चाहता था तुम्हे।

Matlabi Duniya Shayari

Matlabi Log Shayari

मेरी दुनिया का हर शख्स मतलबी ही निकला
सिवाय एक आईने के जो वफादार निकला।

अगर आप जानना चाहते हो कि,
कोई व्यक्ति कितना मतलबी है,
तो पता करो वो कितना त्याग कर सकता है।

दुनिया में अब ये हाल हो चुका है,
किसी का हाल भी पूछो तो वो सोचता है की
कोई काम होगा।

Matlabi Log Shayari

मतलबी इस दुनिया के अजब होते कायदे
हो नुकसान किसी का भी देखे जाते खुद के फायदे।

जरूर एक दिन वो शख्स तड़पेगा,
हमारे लिए कभी तो खुशियाँ बहोत मिल रही है,
उसे मतलबी लोगो से।

मेरी दोस्ती का उन्होंने मुझे अच्छा सिला दिया,
मेरे बुरे वक्त में हर किसी ने मुझे भुला दिया।

Matlabi Log Shayari

काम आए ना मुश्किल में कोई यहां
मतलबी दोस्त हैं मतलबी यार हैं।

दो चेहरों का बोझ न उठाया कीजिये,
दिल न मिले तो हाथ भी न मिलाया कीजिये।

दिल में आग और हाथ में गुलाब रखते हैं,
यहाँ सब अपने चेहरे पर एक नकाब रखते हैं।

रिश्तों पर रुपयों की किश्ते जोड़ देते है,
खाली हो जेब तो अपने हर रिश्तें तोड़ देते है।

Matlabi Logo Ke Liye Shayari

Matlabi Log Shayari

मानता था मैं दुनिया के लिए कीमती होगा प्यार,
वहम था मेरा मतलबी निकला यह सारा संसार।

यहां लोग हकदार बदल देते हैं,
वक्त आने पर किरदार बदल देते हैं,
ख्वाहिश पूरी न हो तो,
रिश्ते क्या भगवान भी बदल देते हैं।

वक्त कहाँ है किसी के पास
जब तक कोई मतलब न हो खास।

नादान था दिल मेरा इसलिए
उसको भी नादान समझ लिया,
वो तो इंसानी भेष में एक मतलबी शैतान था।

उन दुश्मनों से डरने की कोई जरूरत नहीं
जो सामने से वार करते हैं,
बचना है तो उन मतलबी लोगों से बचो
जो आपको गले लगाते हैं।

बुरा वक़्त आया तो कमियां गिना रहे हैं,
मेरे दोस्त अब मुझे दोस्ती का मतलब समझा रहे हैं।

जिनको कभी हमने चलना सिखाया था,
आज वही हमारे पैर काट रहे हैं।

मतलब की है दुनिया यारों
बिन मतलब कोई यार नहीं
ना हो पूरी अगर ख्वाहिश
तो करते हैं दावा की प्यार नहीं।

अगर रखना ही है कदम तो आगे रख
पीछे खींचने के लिए लोग हैं।

मतलबी दुनिया का किस्सा बड़ा पुराना हैं,
यह हर शख्स खूबसूरत चीजों के पीछे दीवाना है।

मतलबी लोग Status

जिनकी दुआ किया करते थे रोज हजारों में,
वहीं बेचते थे रिश्ते हर रोज बाजारों में।

बड़े शौक से ग़म को सुनती है ये दुनिया,
कोई ग़म में हो तो मुँह फेर लेती है ये दुनिया।

मतलबी जमाना है नफरतों का कहर है,
ये दुनिया दिखाती शहद है पिलाती जहर है।

ऐसा जादू किया है मतलबी दोस्त ने
दुनिया पर कि नमस्ते भी करो,
तो लोग समझते है कि
अवश्य ही कोई काम होगा।

वाकिफ हैं हम दुनिया के रिवाजो से
मतलब निकल जाये तो हर कोई भुला देता हैं।

भरोसा उठ गया है हर एक इंसान से
कोई बात भी करने आए
तो मतलब कि बु आती है।

मतलब बड़े भारी होते हैं,
निकलते ही रिश्तों का वज़न कम कर देते हैं।

दुनिया का सबसे मुश्किल काम,
अपनों में अपनों को ढूँढना।

जिंदगी में एक दोस्त ऐसा पाया है,
जिसे चाहा जान से ज्यादा है,
और उसी दोस्त से धोखा खाया है।

मतलबी दुनिया में लोग खड़े हैं,
हातो में पत्थर लेकर,
मैं कहां तक भागू शीशे का मुकद्दर लेकर।

Matlabi Log Shayari 2 Lines

मेरे अपनों ने धक्का मारा, मुझे डुबोने के लिए,
फायदा यह हुआ साहब, मैं तैरना सीख गया।

रिश्तों को खुदगर्जियो से तोला हे कुछ लोगो ने
अब कोई हाल भी पूछे तो मतलब नज़र आता है।

खर्च कर दिया खुद को,
कुछ मतलबी लोगो पर,
जो हमेशा मेरे साथ थे,
सिर्फ मतलब के लिए।

अपनापन तो हर कोई दिखता है,
पर असल मैं अपना कौन है,
ये वक्त बताता है।

दुनिया की इस भीड़ में
कुछ दोस्त इस कदर गरीब होते हैं कि
कुछ नहीं होता देने के लिए, तो धोखा ही दे देते हैं।

मतलबी यारों का इतना सा फ़साना है,
तू यार है अपना, एक काम निकलवाना है।

मतलबी दुनिया की एक कहानी,
मतलब निकली तो,
आप कौन आपको हमने पहचाना नहीं?

ऐसी मतलबी दोस्ती की जरुरत नहीं,
जो वक्त और माहौल के साथ बदलती हो।

हिसाब रखा करो आजकल,
लोग बड़ी जल्दी पूछ लेते है,
तुमने मेरे लिए किया क्या है।

अब दोस्ती वालो का जमाना गया यारो,
ये मतलबी लोगों का दौर है।

इसे भी पढ़े

Dard Bhari Shayari

दिखावे के रिश्ते शायरी

टॉप लव शायरी

Ishq Shayari in Hindi

Last Word :-

दोस्तों मे आशा करता हूँ की हमारे द्वारा लिखी गई Matlabi Log Shayari आपको बहुतही ज्यादा पसंद आई होगी। अगर आपको यह शायरी पसंद आई है, तो हमें कमेंट बॉक्स में अवश्य कमेंट करें। और साथ ही आप हमें यह भी बता सकते हैं, कि इन Matlabi Log Shayari में से सबसे अच्छी शायरी आपको कौन सी लगी। और आप Matlabi Log Shayari को अपने सभी दोस्तों के साथमे शेयर जरूर करें। और आप इसे इंस्टाग्राम, फेसबुक और व्हाट्सप्प मे भेज सकते है।

Leave a Comment