500+ टॉप लव शायरी | Love Shayari in Hindi

नमस्कार दोस्तों आज हम आपके लिए Love Shayari in Hindi में लेके आये हैं। प्यार हमे कभी भी, कहीं भी हो सकता है। प्यार अमीरी और गरीबी देखके नहीं होता है। बस दिल से दिल मिलते हैं, और प्यार हो जाता है। प्यार तो एक पवित्र बंधन होता है। प्यार में दो दिल एक जान होते हैं। प्यार में हम उसके बिना रह नहीं सकते, जहाँ देखे वहां वही नजर आता है। बस दिल चाहता है कि उसे देखते रहे। आपको भी किसी से बेपनाह प्यार हुआ है, और आप सर्च कर रहे हैं Love Shayari, तो आप एकदम सही जगह पर आये हैं। आपको यहाँ पर सबसे बेस्ट True Love Shayari मिल जाएगी। साथ ही, अगर आप अपने खास को यादगार तरीके से propose करना चाहते हैं, तो यह proposal ideas भी जरूर देखें। आप यहाँ से अपने मन पसंद की किसी भी शायरी को कॉपी कर सकते हैं।

दोस्तों आपका स्वागत हैं, हमारे ShayarGyan.com ब्लॉग में। हमने यहाँ पर Love Shayari की आजतक की सबसे बेस्ट कलेक्शन शेयर की हैं। जिसमे यह सभी शायरिया शामिल हैं, जैसे की टॉप लव शायरी, Romantic Love Shayari, Cute Love Shayari in Hindi, True Love Shayari, Love Shayari 😍 2 Line, लव शायरी नई और भी बहुत सारी शायरिया। आप यहाँ से अपने पसंदीदा शायरी को कॉपी करके अपने इंस्टाग्राम, फेसबुक और व्हाट्सप्प स्टेटस पर लगा सकते है।

इन शायरियों के अलावा हमारे पास Crush Ke Liye Romantic Shayari & Pani Shayari  भी है, एक बार ज़रूर देखिए।

Love Shayari in Hindi

Love Shayari in Hindi

होते तुम पास तो कोई शरारत करते,
लेकर तुम्हे बाहों में बेपनाह मोहब्बत करते।

तुमसे उम्र भर इश्क़ करेंगे ये ठान लिया है,
तेरे हंसते मुखड़े को ही जिंदगी मान लिया है।

मेरे सीने में एक दिल है,
उस दिल की धड़कन हो तुम।

Love Shayari in Hindi

अच्छा लगता है हर रात तेरी यादों में खो जाना,
जैसे दूर होकर भी तेरी बाहों में सो जाना।

कुछ यूँ उतर गए हो मेरी रग-रग में तुम,
कि खुद से पहले एहसास तुम्हारा होता है।

तुझे प्यार करते हैं, करते रहेंगे,
दिल बनके दिल में धड़कते रहेंगे।

Love Shayari in Hindi

नींद में लोग सपने देखते होंगे,
हमारी तो खुली आँखों में भी तुम बसते हो।

मोहब्बत की कहूँ देवी या तुमको बंदगी कह दूँ,
बुरा मानो न गर हमदम तो तुमको ज़िन्दगी कह दूँ।

बिन तेरे मेरी हर ख़ुशी अधूरी है,
फिर सोच मेरे लिए तू कितनी जरुरी है।

कितना चाहते हैं तुमको ये कभी कह नही पाते,
बस इतना जानते हैं, कि तेरे बिना रह नही पाते।

Read more: Latest Good Night Shayari 

टॉप लव शायरी

Love Shayari in Hindi

खुशी दे, या गम दे दे मगर देते रहा कर,
तू उम्मीद है मेरी तेरी हर चीज़ अच्छी लगती है।

मेरी छोटी सी जिंदगी का
सबसे खूबसूरत हिस्सा हो तुम।

मैं बन जाऊं रेत सनम, तुम लहर बन जाना,
भरना मुझे अपनी बाहों में अपने संग ले जाना।

Love Shayari in Hindi

कर दे नजरे करम मुझ पर,
मैं तुझपे ऐतबार कर दूं,
दीवाना हूं तेरा ऐसा,
कि दीवानगी की हद को पार कर दूं।

दुनिया को ख़ुशी चाहिए,
और मुझे हर ख़ुशी में तुम।

हर किसी के लिए नहीं तरसते हम,
तुम वो इकलौते शख्स हो
जिससे मैंने बेइंतहा मोहब्बत की है।

Love Shayari in Hindi

कोई जिक्र नही, कोई जिद भी नही,
बस लत है, तुझे चाहने की।

जैसे चांद के होने से रौशन ये रात है,
हां तेरे होने से मेरी जिंदगी में वैसी ही कुछ बात है।

इसे भी पढ़े

प्यार का इजहार करने वाली शायरी

एकतरफा प्यार शायरी

अच्छा लगता हैं तेरा नाम मेरे नाम के साथ,
जैसे कोई खूबसूरत जगह हो हसीन शाम के साथ।

जी चाहे कि दुनिया की हर एक फ़िक्र भुला कर,
दिल की बातें सुनाऊं तुझे मैं पास बिठाकर।

Read more: Chand Par Shayari

Romantic Love Shayari

Love Shayari in Hindi

वक्त कितना भी बदल जाए,
मेरी मोहब्बत कभी नही बदलेगी।

तेरी ऑंखों में अपने लिए प्यार देखूं,
बस यही ख्वाब मैं बार बार देखूं।

उससे इतना ज्यादा प्यार हो गया है की,
हर जगह अब बस वही दिखाई देते है।

Love Shayari in Hindi

तुमसे सच्ची मोहब्बत है जान,
वरना ये दिल सबको देख कर नही धड़कता।

हमेशा के लिए रख लो ना पास मुझे,
अपने कोई पूछे तो बता देना, किरायेदार है दिल का।

मुसाफर इश्क़ का हूं मैं, मेरी मंज़िल मुहब्बत है,
तेरे दिल में ठहर जाऊं अगर तेरी इजाज़त है।

Love Shayari in Hindi

उम्र नही थी इश्क करने की,
बस एक चेहरा देखा और गुनाह कर बैठे।

सॉंसों में बेताबी है, आँखों में हैरानी है,
दिल के इन पन्नो पर सिर्फ तेरी कहानी है।

रहा नही जाता तेरे दीदार के बिना,
जिंदगी अधूरी लगती है मेरी तेरे प्यार के बिना।

मेरी आंखों में यही हद से ज्यादा बेशुमार है,
तेरा ही इश्क़ तेरा ही दर्द तेरा ही इंतजार है।

लव शायरी नई

Love Shayari in Hindi

क्या क्या तेरे नाम लिखूं
दिल लिखूं की जान लिखूं
आंसू चुराके तेरी प्यारी आंखों से
अपनी हर खुशी तेरे नाम लिखूं।

प्रेम में डूबा हुआ ह्रदय उतना ही पवित्र है,
जितना गंगा जल में डूबा हुआ कलश।

थोड़े नासमझ थोड़े नादान हैं हम
पर जैसे भी हैं सिर्फ तुम्हारे हैं हम।

Love Shayari in Hindi

किसी की चाहो तो ऐसे चाहो कि,
किसी और को चाहने की चाहत ना रहे।

मुझे तो सिर्फ तुम चाहिए,
ना तुमसे बेहतर ना तुमसे अच्छा।

मेरे दिल की नाजुक धड़कनों को,
तुमने धड़कना सिखा दिया,
जबसे मिला है प्यार तेरा,
गम में भी मुस्कुराना सिखा दिया।

मुझे क्या पता तेरे सिवा कोई हसीन है या नही,
मैने तेरे सिवा किसी और को देखा ही नहीं।

तेरी ख़ामोशी और नज़रे हमेशा ये गुनगुनाती है,
तू मेरा, मैं तेरी, बस यही आवाज़ आती है।

तेरे हुस्न को किसी परदे की जरूरत ही क्या है,
कौन रहता है होश में तुझे देखने के बाद।

तू मिल गई है तो मुझपे नाराज है खुदा,
कहता है की तू अब कुछ मांगता ही नही।

Love Shayari 😍 2 Line

लोग मुझसे मेरी खुशी का राज पूछते है,
कहो तो बता दू तुम्हारा नाम।

मैं वहां जाकर भी मांग लूं तुझे,
कोई बता दे कुदरत के फैसले कहां होते है।

तुमने देखे होंगे हजारों ख्वाब,
मैंने तो बस तुमको देखा है।

अगर मेरे पास दुनियां की सारी खुशियां होंगी,
उस वक्त भी मुझे खुवाइश तेरी ही रहेगी।

हाथ जोड़ कर मांगते हैं ऐसा जनम,
तेरे नाम से शुरू तेरे नाम पे खतम।

जरा सी बदमाश जरा सी नादान है तू
लेकिन ये भी सच है की मेरी जान है तू।

Love Shayari 😍 2 Line

मैं नही चाहता वो मेरे बुलाने से आए,
मैं चाहता हु वो रह ना पाए और बहाने से आए।

मैने तो यूं ही राख में फेरी थी उंगलियां,
देखा जो गोर से तेरी तस्वीर बन गई।

मोहतरमा आज हम फिर तुम्हारी यादों में बह गए,
चाय पूरी पी ली मगर बिस्कुट रह गए।

दिल में तेरी चाहत लबों पे तेरा नाम है,
तू मोहब्बत कर या ना कर मेरी जिंदगी तेरे नाम है।

Cute Love Shayari in Hindi

अक्सर लोग सूरत पे मरते है,
हमे तो आपकी आवाज़ से इश्क़ है।

इंतजार, इजहार, इबादत, सब किया मैने
तुमसे क्या बताऊं कितना इश्क किया मैने।

कुछ अलग ही प्रेम था उनके और मेरे बीच,
उनकी तरफ से अंत हो गया,
मेरी तरफ से अनंत हो गया।

सामने बैठे रहो दिल को करार आएगा
जितना देखेंगे तुम्हें उतना ही प्यार आएगा।

तलब ये है कि मैं सर रखूँ तेरे सीने पर और,
तमन्ना ये कि मेरा नाम पुकारती हों धड़कनें तेरी।

नजर उठा कर देख मुझे,
बेइंतहा मोहब्बत करता हूं तुझे।

Cute Love Shayari in Hindi for her

 

ना बंधन है, ना फेरे हैं,
एक एहसास है जिसमें हम तेरे हैं।

तुझसे जुदा करने की हिम्मत न खुदा में है,
तू मेरे दिल का हक है, इसे कोई छीन नहीं सकता।

एक बात कहूँ जानेमन,
एक दूसरे की गलतियों को छुपा कर,
एक दूसरे का साथ देना ही सच्ची मोहब्बत है।

धड़कनों को भी रास्ता दे दीजिये हुजूर,
आप तो पूरे दिल पर कब्जा किये बैठे है।

True Love Shayari

हम जब नींद में हों इन आँखों पर अपने लब रख देना,
यक़ीं आ जायेगा कि पलकों तले भी दिल धड़कता है।

कभी शाम ढले तो मेरे दिल में आ जाना,
मगर आना इस तरह कि, यहाँ से फिर ना जाना।

तेरे सिवा किसी और का ख्याल नहीं आता,
जैसे मेरे दिल में अब बस तू ही बसा है।

इन आंखो को जब तेरा दीदार हो जाता है,
दिन कोई भी हो मेरा तो त्यौहार हो जाता है।

इश्क़ में तेरा फ़ना बन जाऊ,
दर्द में तेरा सुकून बन जाऊ,
तुम रखो पैर जिस जगह पर भी,
वो जमीन मैं बन जाऊ।

कुछ खास नहीं इन हाथों की लकीरों में
मगर तुम हो तो एक लकीर ही काफी है।

अभी तो कुछ अल्फाजों में समेटा है तुझे मैंने,
अभी तो मेरी किताबो में तेरी तस्वीर बाकी है।

उन्होंने ने कहा तुम्हारी आँखें बहुत खूबसूरत है,
हमने भी कह दिया आपके ख्वाब जो देखती है।

कोई अपना रिश्ता पूछे तोह बता देना
2 दिलो में एक जान बसती है हमारी।

दर्द की शाम हो या सुख का सवेरा हो,
सब कुछ कबूल है अगर साथ तेरा हो।

लव शायरी इन हिंदी

आप और आपकी हर बात मेरे लिए खास है,
यही शायद प्यार का पहला एहसास है।

कैसे बयां करे सादगी अपने महबूब की,
पर्दा हमीं से था मगर नजर भी हमीं पे थी।

दिल के बाज़ार में दौलत नही देखी जाती,
प्यार अगर हो जाये तो सूरत नही देखी जाती।

बहुत खूबसूरत हैं मेरे ख्यालो की दुनिया
तुमसे ही शुरू और तुमपर ही खत्म।

तेरे प्यार का नशा इस दिल पर छाने लगा है,
तेरी कातिल अदाओ पर यह दिल मरने लगा है।

कितनी गोर से देखा होगा मेरी आंखो ने
के तुम्हारे बाद कोई चेहरा अच्छा ही नहीं लगता।

मुझे ना सताओ इतना की मैं रूठ जाऊं तुमसे,
मुझे अच्छा नही लगता अपनी सांसों से जुदा होना।

कितना चाहते हैं तुमको ये कभी कह नहीं पाते
बस इतना जानते हैं, की तेरे बिना रह नहीं पाते।

काश तुम पूछो मुझे क्या चाहिए,
मैं पकडूं हाथ आपका और कहूं तेरा साथ चाहिए।

चल आज तुझपर थोड़ा प्यार जता दूँ
तुम मेरी हो बस मेरी हो ये दुनिया को बता दूँ।

Love Shayari Hindi

तुम्हारी एक मुस्कान से सुधर जाती है तबियत मेरी,
बताओ यार इश्क करते हो या इलाज करते हो।

नही होते हो तब भी होते हो तुम,
हर वक्त जाने क्यों महसूस होते हो तुम।

तेरे अहसास की खुशबू रग रग में समाई है,
अब तू ही बता क्या इसकी भी कोई दवाई है।

तुम्हारे इश्क़ का मौसम,
हर मौसम से सुहाना होता है।

तेरे इश्क का खुमार इस दिल पर छाया है,
तुझे देख कर ही मुझे तुम पर इश्क नजर आया है।

अपने हसीन होंठों को किसी परदे में छुपा लिया करो
हम गुस्ताख लोग हैं नज़रों से चूम लिया करते हैं।

चाहत बन गए हो तुम,
कि आदत बन गए हो तुम,
हर सांस में यूं आते जाते हो
जैसे मेरी इबादत बन गए हो तुम।

सांसे मेरी, जिंदगी भी मेरी, और मोहब्बत भी मेरी,
मगर हर चीज मुकम्मल करने के लिए जरूरत है तेरी।

बचाओ लाख दिल को मगर मोहब्बत हो ही जाती है,
नजर आखिर नजर है ये शरारत कर ही जाती है।

टपकती है निगाहों से, झलकती है अदाओं से,
मोहब्बत कौन कहता है की पहचानी नहीं जाती।

Read more: Best Double Meaning Shayari

इसे भी पढ़े

इश्क शायरी दो लाइन

जबरदस्त एटीट्यूड शायरी

प्यार मे दिल टूटने वाली शायरी

मतलबी लोग शायरी

Last Word :-

दोस्तों मे आशा करता हूँ की हमारे द्वारा लिखी गई Love Shayari आपको बहुतही ज्यादा पसंद आई होगी। अगर आपको यह शायरी पसंद आई है, तो हमें कमेंट बॉक्स में अवश्य कमेंट करें। और साथ ही आप हमें यह भी बता सकते हैं, कि इन Love Shayari में से सबसे अच्छी शायरी आपको कौन सी लगी। और आप Love Shayari को अपने सभी दोस्तों के साथमे शेयर जरूर करें। और आप इसे इंस्टाग्राम, फेसबुक और व्हाट्सप्प मे भेज सकते है।

Leave a Comment