300+ किसी को जलाने की एटीट्यूड शायरी | Kisi Ko Jalane Ki Attitude Shayari

नमस्कार दोस्तों आज हम आपके लिए किसी को जलाने की एटीट्यूड शायरी लेके आये हैं। आप किसी को जलाना चाहते हैं, तो आप किसी को जलाने की एटीट्यूड शायरी की मदद से जला सकते हैं। अगर दुनिया में जीना हैं, तो थोड़ा ऐटिटूड भी दिखना पड़ता हैं। क्यूंकि आजके जमाने में हर कोई इंसान ऐटिटूड में जीता हैं। आप भी ऐटिटूड में जीते हैं, और आप अपने दुश्मनों को जलाना चाहते हैं। तो आप इस पोस्ट को लास्ट तक पूरा जरूर पढ़े। आपको इस पोस्ट में सबसे बेस्ट किसी को जलाने की एटीट्यूड शायरी मिल जाएगी। आप यहाँ से अपने मन पसंद की किसी भी शायरी को कॉपी कर सकते हैं।

दोस्तों आपका स्वागत हैं, हमारे ShayarGyan.com ब्लॉग में। हमने यहाँ पर किसी को जलाने की एटीट्यूड शायरी की आजतक की सबसे बेस्ट कलेक्शन शेयर की हैं। जिसमे यह सभी शायरिया शामिल हैं, जैसे की Kisi Ko Jalane Ki Attitude Shayari Hindi, दुश्मन को जलाने वाली शायरी एटीट्यूड, Attitude दुश्मन को जलाने वाली शायरी, दिल को जलाने वाली शायरी और भी बहुत सारी शायरिया। आप यहाँ से अपने पसंदीदा शायरी को कॉपी करके अपने इंस्टाग्राम, फेसबुक और व्हाट्सप्प स्टेटस पर लगा सकते हैं।

किसी को जलाने की एटीट्यूड शायरी 2025

किसी को जलाने की एटीट्यूड शायरी

जो तूने दी वो तो एक खरोच थी,
अब मैं जो दूंगा वो घाव देखना।

जितनी इज्जत दे सकता हूँ
उतनी उतार भी सकता हूँ।

हम वो है जो तुम कभी नहीं बन सकते
हमसे सिर्फ तुम जल ही सकते हो।

किसी को जलाने की एटीट्यूड शायरी

टाइम आने दो मेरा, दुनिया हिला दूँगा,
जो जलते है मुझसे उन्हें फट से बुझा दूँगा।

हम किसी की बराबरी नही करते,
क्योंकि जितनी सामने वाली की सोच है,
उससे ज्यादा हमारी पहोंच है।

कुछ लोग मुझसे इस तरह जलते है,
जैसे कुवारी लड़कियों से रोटियां जलती हैं।

किसी को जलाने की एटीट्यूड शायरी

मेहनत इतनी करो के गरीबी ढल जाए,
और मुस्कुराओ ऐसे की दुश्मन भी जल जाए।

जो इज्जत से बात करे उस पर जान वार देता हूं,
जो अकड़ से बात करे उसे बेमौत मार देता हूं।

मैं गूंगा नही बस मौन हूं,
बहुत जल्दी बताऊंगा मैं कौन हूं।

लडकिया मेरे ऐटिटूड से जलती हैं,
और दुश्मन मेरे तेवर से,
बाकी तो पूरी दुनिया धूप से जलती है।

Kisi Ko Jalane Ki Attitude Shayari Hindi

किसी को जलाने की एटीट्यूड शायरी

वक़्त आने पे सबकी बजाऊँगा,
जो मुझसे जलता है उस की तो जरूर बजाऊंगा।

Look ही Attitude वाला है
दिल में कोई घमंड नहीं हमारे।

कुछ सही तो कुछ खराब कहते हैं,
लोग हमें बिगड़ा हुआ बदमाश कहते हैं।

किसी को जलाने की एटीट्यूड शायरी

हमारे खिलाफ वही लोग बात करते हैं,
खानदान जिनके नेक नही और बाप एक नही।

दुश्मनों से हमारी बात नही होती है,
शेर के आगे कुत्तों की औकात नही होती है।

खोफ तो हमारा उनसे पूछो,
जो अपने ब्वॉयफ्रेंड से कहती हैं पहले इसे ब्लॉक करो।

किसी को जलाने की एटीट्यूड शायरी

अच्छा नही अजीब हूँ मै
बच्चा नही बद्तमीज हूँ मै।

एक वही तो रंग पसंद है मुझे
जो मुझे सामने देखकरतेरा उड़ता है।

वैसे तो मुझमें attitude नहीं है,
पर लोग दिखाने पर मजबूर करते है।

सरीफ हैं हम किसी से लडते नही,
पर जमाना जानता है,
हम किसी के बाप से डरते नही।

दुश्मन को जलाने वाली शायरी एटीट्यूड

किसी को जलाने की एटीट्यूड शायरी

जलने वाले जलते रहेंगे आग की तरह,
और हम खिलते रहेंगे गुलाब की तरह।

हमारी अदालत में वकालत नही होती,
और सजा हो जाए तो जमानत नही होती।

जो ठान लिया वो करके रहूंगा
ये मत सोच डर के रहूंगा।

किसी को जलाने की एटीट्यूड शायरी

सोने के जेवर ओर हमारे तेवर,
लोगो को अक्सर बहुत महेंगे पडते हैं।

हमारे दिल पर लड़कियां नहीं,
पैसा राज करता है।

कुछ लोग हमे बदनाम करने लगे है
लगता है वह हमसे जलने लगे हैं।

किसी को जलाने की एटीट्यूड शायरी

शेर के पाँव में अगर काँटा लग जाए,
तो इसका मतलब ये नहीं कि अब कुत्ते राज करेंगे।

बहुत से आए थे हमे गिराने,
कुछ ना कर सके बीत गए ज़माने।

दुनिया हमें क्या दिखाएगी,
हम दुनिया को दिखाने आये हैं,
हम से जलने वालों को हम और जलाने आए है।

हाथ में खंजर ही नही,
आंखों में पानी भी चाहिए,
हमें दुश्मन भी थोड़ा खानदानी चाहिए।

Attitude दुश्मन को जलाने वाली शायरी

किसी को जलाने की एटीट्यूड शायरी

चलो आज फिर थोडा मुस्कुराया जाये,
बिना माचिस के कुछ लोगो को जलाया जाये।

खुदा मेरे दुश्मनों को लम्बी उम्र दें,
ताकि वो मेरी क़ामयाबी देख सकें।

या तो वक्त बदलेगा या फिर मैं बदलूंगा
पर दोनों में से एक जरूर बदलेगा।

दहशत बनाओ तो हमारे जैसी,
वरना ख़ाली डराना तो कुत्ते भी जानते है।

जीने वाले जी लेते है ज़िन्दगी शान से,
और जलने वाले जलकर राख हो जाते है श्मशान मे।

तुम अगर सोचते हो कि मैं बुरा हूँ,
तो तुम गलत सोचते हो, मैं बहुत बुरा हूँ।

शेर खुद अपनी ताकत दिखाता है,
और हम तो बस शेरों के शिकार करते हैं।

वैसे तो पूरी दुनिया हमारी दीवानी है,
पर कुछ लोग है जो आज भी हम से जलते है।

लोग कहते हैं मैं बहुत गुरुर करता हूं,
मैं तो बस दो चेहरे वाले लोगों को खुद से दूर करता हूं।

थोड़ा संभल कर उलझ हमसे,
जितना झुकता हूं उतना झुका भी सकता हूं,
और जुबान काबू में रख अपनी, वरना जितनी
इज्जत देता हूं उतनी उतार भी सकता हूं।

दिल को जलाने वाली शायरी

अकड़ ना दिखा मेरी जान,
इसी अकड़ के चक्कर में तो
आधे खानदान से बोलचाल बन्द है।

वक्त लिया है तो,
धमाका भी मजेदार होगा।

मैं तो बस चिंगारी लगाता हूँ,
आग खुद-ब-खुद लग जाती है।

हमारी रगों में वो खून दोड़ता है,
जिसकी एक बूंद अगर तेजाब पर
गिरजाये तो तेजाब जल जाये।

जलने वालो की तो अभी और जलानी है,
अभी तो ट्रेलर देखा है अभी पूरी कहानी बाकी है।

जलने वालों का काम है जलना,
हमारा काम है अपने स्टाइल से दुनिया चलाना।

बाप के सामने अय्याशी,
और हमारे सामने बदमाशी,
भूल कर भी मत करियो।

भाई बोलने का हक़ मैंने सिर्फ दोस्तों को दिया है,
वरना दुश्मन तो आज भी
हमें बाप के नाम से पहचानते हैं।

बातें हम भी बहुत करते हे,
पर उसी से जो बात मन से करे मतलब से नहीं।

ना पेशी होगी न गवाह होगा,
अब जो भी हमसे उलझेगा बस सीधा तबाह होगा।

किसी को जलाने की एटीट्यूड शायरी 2 Line

अमीर इतना बनो की पापा की पारी,
तुम्हे देख कर सदमे में चली जाए।

मेरी हंसी में भी जलने का दम है,
इसलिए दुश्मनों का जलना लाजमी है।

जंग लगी तलवारो पे धार चढानी होगी,
कुछ लोग औकात भूल गए हे,
शायद उनको हमारी याद दिलानी होंगी।

मेरी ब्लैक लिस्ट भी एक बहुत प्यारा सा सहर है,
जहां पापा की परियां खुशी खुशी रहती है।

अकेला जरूर चलता हूं,
मगर तुम्हारी तरह किसी से जलता नही हूं।

मेरे स्टाइल और एटीट्यूड के चर्चे हर जगह हैं,
जो जलते हैं, वो बस दूर से ही देखते हैं।

हम दुश्मनों को शानदार सजा देते हैं,
हाथ नहीं उठाते, बस नजरों से गिरा देते हैं।

हम तो वो Villan है,
जो शराफत की उम्मीद,
तो खुद से भी नहीं करते हैं।

गुस्से को हमेशा थूक देना चाहिए,
पर सामने वाले के मुँह पर।

आप बदमाश हो तो,
हम बदमाशी में भी आपके बाप लगते हैं।

हमारी जिद थोड़ी सी अलग है,
इस पूरी दुनिया को अपनी मुट्ठी में
रखना चाहते हैं हम।

मैं वो हूं जो बिना बोले भी लोगों को जला सकता हूं,
क्योंकि मेरे स्टाइल का जलवा ही काफी है।

मेरा स्टाइल ही मेरी पहचान है,
और ये पहचान हर किसी को मिलती नहीं।

इसे भी पढ़े

Attitude Shayari in Hindi

Gangster Shayari

➡सुधरी😈 हे तो 👆 बस 👉मेरी😉 आदते 🔫 वरना 🔜😈मेरे शौक🔪 वो तो 😎आज😏 भी तेरी 👉👩 औकात से ऊँचे🔝 हैं

Last Word :-

दोस्तों मे आशा करता हूँ की हमारे द्वारा लिखी गई किसी को जलाने की एटीट्यूड शायरी आपको बहुतही ज्यादा पसंद आई होगी। अगर आपको यह शायरी पसंद आई है, तो हमें कमेंट बॉक्स में अवश्य कमेंट करें। और साथ ही आप हमें यह भी बता सकते हैं, कि इन किसी को जलाने की एटीट्यूड शायरी में से सबसे अच्छी शायरी आपको कौन सी लगी। और आप किसी को जलाने की एटीट्यूड शायरी को अपने सभी दोस्तों के साथमे शेयर जरूर करें। और आप इसे इंस्टाग्राम, फेसबुक और व्हाट्सप्प मे भेज सकते है।

Leave a Comment