नमस्कार दोस्तों आज हम आपके लिए Ishq Shayari लेके आये हैं। इश्क एक ऐसा रोग हैं, जो हर किसी को होता हैं। इश्क का सही मतलब वही इंसान जनता हैं, जिसने इश्क किया हो। इश्क ऐसा खुमार हैं, जिसे लग जाये उसे पागल बना देता हैं। आपको भी किसी से इश्क हुवा हैं। और आप इश्क शायरी पढ़ना चाहते हैं, तो यह पोस्ट सिर्फ आपके लिए हैं। आपको इस पोस्ट में सबसे बेस्ट रोमांटिक इश्क शायरी मिल जाएगी। आप यहाँ से अपने मन पसंद की किसी भी शायरी को कॉपी कर सकते हैं।
दोस्तों आपका स्वागत हैं, हमारे ShayarGyan.com ब्लॉग में। हमने यहाँ पर Ishq Shayari in Hindi की आजतक की सबसे बेस्ट कलेक्शन शेयर की हैं। जिसमे यह सभी शायरिया शामिल हैं, जैसे की इश्क शायरी दो लाइन, सच्चा इश्क़ शायरी, रोमांटिक इश्क शायरी, अधूरा इश्क़ शायरी और भी बहुत सारी शायरिया। आप यहाँ से अपने पसंदीदा शायरी को कॉपी करके अपने इंस्टाग्राम, फेसबुक और व्हाट्सप्प स्टेटस पर लगा सकते हैं।
Contents
Ishq Shayari in Hindi
तुमसे उम्र भर इश्क़ करेंगे ये ठान लिया है,
तेरे हंसते मुखड़े को ही जिंदगी मान लिया है।
हमने देखा था शौक-ऐ-नजर की खातिर,
ये न सोचा था के तुम दिल मैं उतर जाओगे।
वो पूँछतें हैं की हमे क्या हुआ है,
अब हम उनसे कैसे कहे उनसे इश्क हुआ है।
तुम्हारे इश्क़ का मौसम,
हर मौसम से सुहाना होता है।
लिख तू कुछ ऐसा ऐ-दिल, जिसे पढ़,
वो रोये भी ना और, रात भर सोये भी ना।
इश्क करो तो शिद्दत से करो,
मिलना बिछड़ना तो एक दिन जाहिर है।
इश्क़ उम्र का लिहाज कहां करता है,
यह तो बस मोहब्बत खोजता है।
मैकदे बंद करे चाहे लाख जमाने वाले,
शहर में कम नहीं आँखों से पिलाने वाले।
हम प्रोफेसर रह चुके इश्क मे,
आप अभी नये है तैयारी कीजिये।
इश्क शायरी दो लाइन
इश्क का तो पता नहीं पर
जो तुमसे है वो किसी और से नहीं।
ज़िन्दगी जब भी,
किसी साये की तलब करती है,
मेरे होठो पर तेरा नाम मचल जाता है।
अगर मैं जानता हूँ कि प्यार क्या है,
तो इसकी वज़ह सिर्फ तुम हो।
मेरी सांसो पर नाम बस तुम्हारा है,
मैं अगर खुश हूं तो ये एहसान तुम्हारा है।
तबाह होकर भी तबाही दिखती नही,
ये इश्क हे दोस्त इसकी दवाई बिकती नही।
बेचैनी बढ़ जाएगी और याद किसी की आएगी,
तुम मेरी ग़ज़लें गाओगे जब इश्क़ तुम्हें हो जाएगा।
मैने दिल के दरवाजे पर
लिखा था अंदर आना मना है,
इश्क मुस्कुराता हुआ बोला
माफ करना में अंधा हूं।
चाँद मेरी ज़िंदगी में तब लग जाएँगे जब मेरे
एहसासों के साथ-साथ उनके ज़ज़्बात भी जग जाएंगे।
कौन कहता है कि मैं तुझ दूर होने से डर जाऊंगा
मैं तो तुझ से दूर होने से जी ते जी मर जाऊंगा।
रोमांटिक इश्क शायरी
जाने कैसे उसने दिल चुरा लिया,
अपने अंदाज़ से
हम सोंचते ही रह गए और इश्क हो गया।
पत्थर के दिल में भी जगह बना ही लेता है,
ये प्यार है अपनी मंजिल को पा ही लेता है।
शायरी उसी के लबों पर सजती है साहेब,
जिसकी आँखों में इश्क रोता हो।
इश्क़ करना है किसीसे तो बेहद कीजिए,
हदें और सरहदें तो ज़मीन की होती है दिलों की नहीं।
तेरे इश्क की गली से नजर हटती नहीं है,
बेचैन हो रात हूँ रात कटती नही है,
परिंदों की तरह परवाज करना है मुझे
लेकिन धुंध तेरे चाहत की छटती नहीं है।
हुए बदनाम मगर फिर भी न सुधर पाए हम,
फिर वही शायरी, फिर वही इश्क,फिर वही तुम….
इतनी गुमान किस पर ऐ दिल,
तुम्हे तोड़ेंगे तो दोनो,
इश्क हो या दोस्ती,
तुम्हे छोड़ेंगे तो दोनो।
मैं चाहता था मेरे साथ कोई हादसा हो
और फिर इश्क हो गया मुझको।
इश्क में जिसने भी बुरा हाल बना रखा है,
वही कहता है अजी इश्क में क्या रखा है।
सच्चा इश्क़ शायरी
मुझे इश्क़ है तुमसे पर तुम्हारा पता नहीं,
मुझ से है तो बता दो, किसी और से तो इश्क नहीं।
निगाहें तो बस ज़रिया हैंइज़हार का,
ज़रा मेरे दिल में झांककर देखएक दरिया हैं प्यार का।
मोहब्बत का कोई इरादा तो नहीं था,
ऐ दिलनशी पर देखी जो तेरी अदा,
तो नियत ही बदल गयी।
बेवजह नहीं रोता कोई इश्क़ में ग़ालिब,
जिसे खुद से बढ़कर चाहो
वह रुलाने का दम रखता है।
ये जो इश्क़ होता है न, जान ले लेता है,
मगर फिर भी मौत नहीं आती।
थोड़ी जल्दी आया करो मिलने के लिए ,
हमारा दिल नहीं बना तुमसे दूर रहने के लिए।
जन्नत-ए-इश्क में हर बात अजीब होती है,
किसी को आशिकी तो,
किसी को शायरी नसीब होती है।
मजबूरी तुम्हारी थी अकेली मैं रह गयी
इश्क पूरा करके भी अधूरी मैं रह गयी।
ये इश्क उम्र भर ऐसा असर छोड़ जाता है,
कभी तनहाई तो कभी ख्वाबों बन कर तड़पाता है।
Ishq Shayari For Instagram
कोशिश करोगे जल्द से जल्द लौट आएंगे,
मगर फिर भी दुआओ मे याद रखना हमे।
इश्क़ है या इबादत अब कुछ समझ नहीं आता,
एक खूबसूरत ख्याल हो तुम जो दिल से नहीं जाता।
बाहें जब तरसती हैं तुम्हे सीने से लगाने को,
मैं तुम्हें तकिया समझकर के अक्सर गले लगाता हूँ।
बेनाम मोहब्बत दिल में दबा रखी है,
तेरी चाहत सपनों में सजा रखी है,
ये दुनियाँ बदले पर तुम ना बदलना,
ये उम्मीद सिर्फ तुमसे लगा रखी है।
गम नहीं तुझे पा नहीं सके खुशी है,
इश्क हुआ तुझसे हुआ और लाज़वाब हुआ।
कुछ यूँ उतर गए हो मेरी रग-रग में तुम,
कि खुद से पहले एहसास तुम्हारा होता है।
तुम नहीं समझोगे उस दर्द की हक़ीक़त,
जो मुझे मिला है गुनाह सिर्फ इश्क था।
सुना है इश्क़ से तेरी बहुत बनती है,
एक एहसान कर उस से क़सूर पूछ मेरा।
राज सारे दिल के वो कहते है
वह भी हमारे इश्क के नशे में रहते है।
इश्क शायरी दो लाइन Attitude
मैं भी हुआ करता था वकील इश्क
वालों का कभी नज़रें उससे क्या मिलीं
आज खुद कटघरे में हूँ।
सोचने बैठे थे सुबह, देखते ही देखते शाम हो गयी,
इश्क़ की राहें तो ऐ दोस्त यूँ ही बदनाम हो गयीं।
मुझे खींच ही लेती है हर बार उसकी मोहब्बत,
वरना बहुत बार मिला हूँ आखिरी बार उससे।
किस बात का कैसा सज़ा दिया ये इश्क,
ना जीना रास आया ना मरना।
ख़ुद से भी बढ़कर.मैने तेरी चाहत की है
प्यार नहीं, इश्क़ नहीं, इबादत की है…
मेरे इश्क़ से मिली है तेरे हुस्न को ये शौहरत
तेरा ज़िक्र ही कहाँ था मेरी दीवानगी से पहले।
मजबूती से बाँहों मेंइस क़दर थाम लूँ तुझेकि
मेरे इश्क़ की कैद सेतू चाह कर भी ना छूटे।
हमको तुम्हारे इश्क ने क्या क्या बना दिया,
जब कुछ ना बन सकें तो तमाशा बना दिया।
समझ सके ना लोग भी स्याने,
इश्क़ का रुतबा इश्क़ ही जाने।
अधूरा इश्क़ शायरी
इश्क़ में मेरा इस कदर टूटना तो लाजमी था,
काँच का दिल था और मोहब्बत पत्थर से की थी।
हमने हमेशा तुम्हे वहां भी मांगा था,
जहाँ लोग सिर्फ खुशियाँ माँगा करते हैं।
अब तुमसे इतना इश्क़ हो गया है,
तुम्हारे बिना दिल नही लगता।
मोहब्बत का नाम लेने से पहले सोच लो,
ये आग ज़मीन को भी जला देती है।
जब तक इश्क़ में होने की राह न मिल जाए,
दिल बेवजह उदास रहेगा, मन बेखुद रहेगा।
ये कैसा रिश्ता है तेरे और मेरे दरमियाँ,
फासले भी बहुत है और मोहब्बत भी।
इश्क़ तो इंसान को बेहतरीन बना देता है,
इंसान को खुदा सा महसूस कराता है।
इश्क़ की तलाश में क्यों निकलते हो तुम,
यह इश्क है जनाब बर्बाद कर देगा।
गीली लकड़ी सा इश्क उन्होंने सुलगाया है,
ना पूरा जल पाया कभी, ना बुझ पाया है।
इसे भी पढ़े
Last Word :-
दोस्तों मे आशा करता हूँ की हमारे द्वारा लिखी गई Ishq Shayari आपको बहुतही ज्यादा पसंद आई होगी। अगर आपको यह शायरी पसंद आई है, तो हमें कमेंट बॉक्स में अवश्य कमेंट करें। और साथ ही आप हमें यह भी बता सकते हैं, कि इन Ishq Shayari में से सबसे अच्छी शायरी आपको कौन सी लगी। और आप Ishq Shayari को अपने सभी दोस्तों के साथमे शेयर जरूर करें। और आप इसे इंस्टाग्राम, फेसबुक और व्हाट्सप्प मे भेज सकते है।