450+ Best Funny Shayari in Hindi | न्यू फनी शायरी (2025)

नमस्कार दोस्तों आज हम आपके लिए Funny Shayari in Hindi में लेके आये हैं। जो आपके दिल और दिमाग़ को एकदम ख़ुश कर देगी। और आप हस हस के पागल हो जाएंगे। आपने ऐसी फनी शायरी कही पर भी नहीं पढ़ी होंगी। आपका मूड ख़राब हैं, तो यह फनी शायरिया पढ़कर आपका मूड एकदम ख़ुश हो जायेगा। आप दिल से ख़ुश हो जाएंगे, और हसीं आपके मुँह से जाएगी नहीं। आपको यहाँ पर सबसे बेस्ट Funny Shayari मिल जाएगी। आप यहाँ से अपने मन पसंद की किसी भी शायरी को कॉपी कर सकते हैं।

दोस्तों आपका स्वागत हैं, हमारे ShayarGyan.com ब्लॉग में। हमने यहाँ पर Funny Shayari in Hindi की आजतक की सबसे बेस्ट कलेक्शन शेयर की हैं। जिसमे यह सभी शायरिया शामिल हैं, जैसे की न्यू फनी शायरी, Comedy Shayari, 2 Line Funny Shayari, फनी शायरी जोक्स, फनी शायरी पढ़ने वाली और भी बहुत सारी शायरिया। आप यहाँ से अपने पसंदीदा शायरी को कॉपी करके अपने इंस्टाग्राम, फेसबुक और व्हाट्सप्प स्टेटस पर लगा सकते है।

Best Funny Shayari in Hindi

Funny Shayari

उसने जिस-जिस जगह रखे कदम,
हमने वो जमीन चूम ली,
और वो बेवफा घर आकर बोली है,
आपका लड़का मिट्टी खाता है।

मोबाइल लेने के बाद और
शादी करने के बाद,
एक ही अफसोस होता है की
थोड़ा सब्र कर लेते तो
अच्छा माल मिल जाता।

गुजरूँगा तेरी गली से अब
गधे लेकर क्योंकि,
तेरे नखरों के बोझ मुझसे
अब उठाए नहीं जाते।

Funny Shayari

जब तिरछी नजरों से उन्होंने हमको देखा,
तो हम मदहोश हो गए
जब पता लगा उनकी नज़रें ही तिरछी हैं
तो हम बेहोश हो गए।

अर्ज़ किया है
आँखों में नमी थी,
और विटामिन की कमी थी,
वाह – वाह
जिस से रात भर चैटिंग की वो,
गर्लफ्रेंड की मम्मी थी।

आँखो से आँखे मिलाकर तो देखो,
एक बार हमारे पास आकर तो देखो,
मिलना चाहेंगे सब लोग तुमसे,
एक बार मेरे दोस्त साबुन से नहाकर तो देखो।

Funny Shayari

ज़िन्दगी खूबसूरत है
मुस्कुरा दीजिये
अगर कोई तंग करे तो
चमाट मार दीजिये।

मैं भी तेरे ईश्क में आतंकवादी बन जाऊं,
तुझे बांहो में ले के बम से उड़ जाऊ।

कोई माल में खुश है,
कोई सिर्फ दाल में खुश है,
खुशनसीब है वो लोग,
जो हर हाल में खुश है।

तेरे चेहरे पर उदासी.आँखों में नमी है,
तेरे चेहरे पर उदासी.आँखों में नमी है,
टाटा नमक इस्तेमाल करो क्योंकि,
आयोडीन की कमी है।

न्यू फनी शायरी

Funny Shayari

अर्ज किया है…
वो तुम्हें Dp दिखाकर गुमराह करेगी,
मगर तुम आधार कार्ड पर अड़े रहना।

कुछ तो था उसके होठों में,
पर न जाने क्यों शर्माती थी,
एक दिन वो खुलकर हँसी,
तो पता चला कि मोहतरमा तम्बाकू खाती थी।

कुछ मोहब्बतें इसलिए भी जुदा हो जाती हैं,
क्योंकि 11th क्लास पहुँचते ही मैथ्स,
बायो और कॉमर्स अलग अलग हो जाते हैं।

Funny Shayari

तूम बहुत खूबसूरत हो
आंखों में काजल लगाया करो,
मैं तो कहता हूँ आंखों में काजल ही नही,
गले मे नीबू मिर्ची और चप्पल भी लटकाया करो।

ऐसी वाणी बोलिए जमकर झगड़ा होए,
ऐसी वाणी बोलिए जमकर झगड़ा होए
पर उससे ना बोलिए जो आपसे तगड़ा होए।

प्यार करने की अपनी एक रीत है,
प्यार का दूसरा नाम ही तो प्रीत है,
इसलिए ट्राई मारो हर लड़की पर क्यों की
डर के आगे जीत है।

Funny Shayari

ये जो हसीनों के लंबे लंबे बाल होते हैं,
बस लड़कों को फंसाने का जाल होते हैं,
ना जाने कितनों का खून पिया होगा इन्होने,
इसलिए तो इनके होंठ लाल होते हैं।

वो आई थी मेरे कब्र पर
दिया जलाने के लिए
रखा हुआ फूल भी ले गई
दूसरे वाले को पटाने के लिए।

मोहब्बत और कुछ करे या ना करे,
मोबाईल जरूर साईलेंट करवा देती है।

ख़त लिखता हूँ
खून से स्याही ना समझना,
किसी मरीज़ का सैंपल आया था
मेरा न समझना

Comedy Shayari

Funny Shayari

अगर तुम मुझसे रूठोगी तो
बताऊँ कैसे मनाऊँगा,
आकर तेरे पास एक कान के
नीचे लगाऊँगा।

हम पे मर के मुन्नी बदनाम हो गयी,
हम पे मर के मुन्नी बदनाम हो गयी,
अकेले हो गए थे मुन्नी के बिना
ये अच्छा हुआ कम्ब्खत शीला
टाइम पे जवान हो गयी।

सरकारी नौकरी के लिए कोटा
और सुबह हल्का होने के लिए
लोटा बहुत मायने रखता है।

Funny Shayari

हीर रो रो कर रांझे से कह रही है,
हाथ छोड़ कमीने मेरी नाक बह रही है।

दिल का दर्द दिल तोड़ने वाला क्या जाने,
प्यार के रिवाजों को ये ज़माना क्या जाने,
होती है कितनी तकलीफ लड़की पटाने में,
ये घर बैठा उसका बाप क्या जाने।

धड़कन दिल की रुक जाती है,
सांस आकर थम जाती है,
बहुत बुरी हालत होती है यारो,
जब गर्लफ्रेंड से शादी करने की नौबत आती है।

Funny Shayari

ए-मेरे दोस्त तुम कुछ और साल
मेरे लिए सलामत रहना है
क्योंकि मुझे अपनी शादी में
तुझसे नागीन डांस जो करवाना है।

मत कर मेरे दोस्त हसीनो से मोहब्बत,
वो तो आँखों से वार करती हैं,
मैंने तेरी वाली की आँखों में देखा है,
वो तो साली मुझ से भी प्यार करती है।

यारो मेरे मरने के बाद, आँसू मत बहाना,
यारो मेरे मरने के बाद, आँसू मत बहाना,
ज़्यादा याद आए, तो उपर चले आना।

इश्क़ के नशे में बेकाबू ना बनना,
इश्क़ के नशे में बेकाबू ना बनना,
बाबा बन जाना पर
किसी का बाबू ना बनना।

2 Line Funny Shayari

Funny Shayari

पगली प्यार दिखाएगी तो प्यार पाएगी
एट्टीटुड दिखाएगी तो थप्पड खाएगी।

कमाल तेरे नखरे कमाल का तेरा स्टाइल है,
बात करने की तमीज नहीं, और हाथ में मोबाइल है।

खून में तेरे मिट्टी मिट्टी में तेरा खून,
ऊपर सूरज नीचे गर्मी,
अभी तो बाकि है मई और जून
हे भगवान

अगर पैसा पेड़ पर ऊगता न यारोँ,
तो ये लड़कियाँ बँदरोँ से भी सेट हो जाती।

आयेंगे तेरी गलि में चाहे देर क्यू न हो जाये।
करेंगे मोहब्बत तुझसे हि चाहे जेल क्यू न हो जाये।

रोया है फ़ुर्सत से कोई मेरी तरह सारी रात यकीनन,
वर्ना रुख़सत-ए- मार्च में यहाँ बरसात नहीं होती।

बहार आने से पहले फ़िज़ा आ गयी ,
और फूल खिलने से पहले बकरी खा गयी।

बागों के सारे फूल गिर जातें है जब तू आती है,
अंधी है क्या देख कर चला कर गमलो से क्यों टकराती है।

मोहब्बत और कुछ करे या ना करे,
मोबाईल जरूर साईलेंट करवा देती है।

तू टिक टोक की रानी मैं फेसबुक का राजा
मिलना है तो फेसबुक पे आजा।

Funny Shayari New

ख़याल को आहट की आस रहती है,
निगाह को किसी सूरत की तलाश रहती है,
तेरे बिन कोई कमी नहीं है ऐ दोस्त,
बस घर में कामवाली उदास रहती है।

ना किसी की क़सम ना किसी का वास्ता,
गोली मारो मोहब्बत को चलो करते हैं नाश्ता।

निगाहों से निगाहें मिला कर तो देखो,
कभी किसी लड़की को पटा कर तो देखो।
हसरतें दिल में दबाने से क्या फ़ायदा,
अपने हाथों से ज़रा दबा कर तो देखो।

दिल है अच्छा और दिमाग है कच्चा,
तुम्हारा मैसेज नहीं आ रहा क्या बात है बच्चा।

लगता है बारिश को भी कब्ज़ हो गयी है,
मौसम बनता है पर आती नहीं।

ये मोहब्बत नहीं, उसूल-ए-वफ़ा है ऐ दोस्त,
हम जान तो दे देंगे जान का नंबर नहीं देंगे।

सरकार ने लगा दिया पोलीथीन पे बेन,
सरकार ने लगा दिया पोलीथीन पे बेन
तेरे मस्त मस्त दो नैन मेरे दिल का ले गए चैन।

प्यार और मौत से डरता कौन है,
प्यार तो हो जाता है इसे करता कौन है,
हम तो कर दें प्यार में जान भी कुर्बान,
पर पता तो चले हमसे प्यार करता कौन है।

जब सफ़ेद साड़ी पर लाल बिंदी लगाती हो,
कसम से एम्बुलेंस नजर आती हो,
वो तो घायलों को लेकर जाती है,
और तुम घायल कर जाती है।

मेरी सांसो में जो समाया बहुत लगता है,
वही शख्स मुझे पराया भी बहुत लगता है,
उनसे मिलने की तमन्ना तो बहुत है मगर,
आने-जाने में किराया ही बहुत लगता है।

फनी शायरी जोक्स

पति बेचारा करवाचौथ का
उपवास बन कर रह गया है
एक दिन रखा और तोड़ दिया।

आएँगे हम ऑनलाइन चाहे देर क्यों ना हो जाए,
भेजेंगे तुमको फालतू की रील्स
चाहे जेल क्यों ना हो जाए।

ना किसी के ग़म में रोते हैं,
और ना किसी की याद में खोते हैं,
हम तो सिंगल लोग हैं जनाब,
1.5 GB खतम करके ही सोते हैं।

जिंदगी में असली स्ट्रेस तब आता है
जब आपके मोबाइल की बैटरी 1% हो
और गर्लफ्रेंड का फोन आ जाए।

न तू छत पे आती न मैं दीवाना होता,
न तू पत्थर मारती न मैं काना होता।

हो गए हुस्न के तेवर नुकीले हो गए,
हम इज़हार करने में रह गए,
उधर उनके हाथ पीले हो गए।

प्यार मोहब्बत तो सब धोखा है,
पढ़ाई कर लो बेटा अभी मौका है।

आज कल सब कहते हैं,
मैं बुझा-बुझा सा रहता हूँ,
अगर जलता रहता तो कब का खाक हो जाता।

हम तुम्हारी याद में रो-रो के टब भर दिए,
तुम इतने बेवफा निकले कि नहाकर चल दिए।

वो मेरी जिंदगी क्या बनायेगा,
जिसे मैगी नूडल्स बनाना नहीं आता।

फनी शायरी पढ़ने वाली

बिना बात की लड़ाई,
और मेडिकल की पढ़ाई,
अकसर लड़कियां ही करती हैं।

तुझे पाने के लिये कुछ भी कर सकता हूँ,
तेरे प्यार मे जी तो क्या मर भी सकता हूँ,
फिर भी तू नही मिली तो मुझे कोई गम नही,
ये तरीका किसी दूसरी पर भी सेट कर सकता हूँ।

शराब बनी तो मैखाने बने,
हुस्न बना तो दीवाने बने,
कुछ तो बात है आप में,
यूंही नहीं हम पागल खाने में।

हमारी तो किस्मत ही कुछ ऐसी निकली
जमींन मिली तो बंजर Admin मिला तो कंजर ?

जेलर- सुना है की तुम शायर हो कुछ सुनाओ यार,
कैदी- गम ए उल्फत मे जो जिन्दगी कटी हमारी,
जिस दिन जमानत हुई जिन्दगी खतम तुम्हारी।

दोस्ती बुरी हो तो उसे होने मत दो
अगर हो गयी हो तो उसे खोने मत दो
और अगर दोस्त हो सबसे प्यारा
तो उसे चैन की नींद सोने मत दो।

मोहब्बत के हर रास्ते में दर्द ही दर्द मिलेगा,
मैं सोच रहा हु उस रास्ते पर,
मेडिकल खोल लू मस्त चलेगा।

हमें अपनो ने लूटा,
इतना लूटा इतना लूटा,
कि गैरों की बारी ही नहीं आयी।

जली को आग कहते हैं,
बुझी को राख कहते हैं,
और जो मेरे दोस्तों के पास नही है
उसे दिमाग कहते हैं।

अपना बच्चा रोये तो दिल में दर्द होता है,
और दूसरे का रोये तो सर में दर्द होता है,
अपनी बीवी रोये तो भी सर में दर्द होता है,
और दूसरे की रोये तो दिल में दर्द होता है।

लड़कियों पर फनी शायरी

अर्ज़ किया है,
मुस्कुराना तो हर लड़की की अदा है,
वाह-वाह उसे जो मोहब्बत समझे
वो सबसे बड़ा गधा है।

तुमसा कोई दूसरा जमीन पर हुआ,
तो रब से शिकायत होगी
एक का तो झेला नहीं जाता,
दूसरा आ गया तो क्या हालत होगी।

उसने कहा मेरे इश्क़ में
तुम फना हो जाओ,
मैंने कहा मुझे नीद आ रही है,
तुम दफा हो जाओ।

तू चंदर मुखी मैं सूर्यमुखी,
तू भी दुखी मैं भी दुखी,
तू छत से नीचे कूद जा,
तू भी सुखी मैं भी सुखी।

ताज महल क्या चीज है,
हम इससे भी अच्छी इमारत बनवा देंगे,
शाहजहां ने मुमताज़ को मुर्दा दफनाया था,
हम तुझे ज़िंदा ही दफना देंगे।

चांद को मिल गई चांदनी
तो सितारों का क्या होगा,
मोहब्बत एक से कर ली तो,
बाकी हजारों का क्या होगा।

तुमको देखेगे सितारे तो स्याह मांगेगे,
और प्यासे तेरी जुल्फों से घाटा मांगेगे,
अपने कंधे से दुपटे को ना सरकने देना,
वरना बूढ़े भी जवानी कि दुआ मांगेगे।

दिखता नही मेरा प्यार
दिल की कच्ची हो क्या,
हर बात पर Hmm बोलती हो,
छोटी बच्ची हो क्या।

वो Hi भी बोलेगी,
वो बाय भी बोलेगी,
वो लड़की है जनाब
ज्यादा चिपकोगे तो भाई भी बोलेगी।

तेरे लिए कुछ भी कर सकता हूँ,
लेकिन अभी मुझे कुछ काम है.
तेरे लिए सागर में डूब सकता हूँ,
लेकिन अभी मुझे ज़ुकाम है।

इसे भी पढ़े

क्यूट स्माइल शायरी

दो लाइन सैड शायरी

जबरदस्त एटीट्यूड शायरी

प्यार भरी शायरी

Last Word :-

दोस्तों मे आशा करता हूँ की हमारे द्वारा लिखी गई Funny Shayari आपको बहुतही ज्यादा पसंद आई होगी। अगर आपको यह शायरी पसंद आई है, तो हमें कमेंट बॉक्स में अवश्य कमेंट करें। और साथ ही आप हमें यह भी बता सकते हैं, कि इन Funny Shayari में से सबसे अच्छी शायरी आपको कौन सी लगी। और आप Funny Shayari को अपने सभी दोस्तों के साथमे शेयर जरूर करें। और आप इसे इंस्टाग्राम, फेसबुक और व्हाट्सप्प मे भेज सकते है।

Leave a Comment