100+ दिखावे के रिश्ते शायरी | Dikhawe Ka Rishta Shayari

नमस्कार दोस्तों आज हम आपके लिए दिखावे के रिश्ते शायरी लेके आये हैं। आजके जमाने में रिश्ता खून का हो, तो भी टूट ही जाता हैं। हर रिश्ते में दिखावा ही दिखावा होता हैं। प्यार में भी दिखावा होता हैं। सभी प्यार सच्चे नहीं होते हैं। कुछ लोग प्यार का दिखावा करते हैं। आपके साथ भी कुछ ऐसा हुआ हैं, और दिखावे के रिश्ते शायरी पढ़ना चाहते हैं, तो आप एकदम सही जगह पर आये हैं। आपको यहाँ पर सबसे बेस्ट दिखावे के रिश्ते शायरी मिल जाएगी। आप यहाँ से अपने मन पसंद की किसी भी शायरी को कॉपी कर सकते हैं।

दोस्तों आपका स्वागत हैं, हमारे ShayarGyan.com ब्लॉग में। हमने यहाँ पर दिखावे के रिश्ते शायरी की आजतक की सबसे बेस्ट कलेक्शन शेयर की हैं। जिसमे यह सभी शायरिया शामिल हैं, जैसे की Dikhawe Ka Rishta Shayari, दिखावे के रिश्ते शायरी इन हिंदी, बिखरते रिश्ते शायरी, मतलब के रिश्ते शायरी इन हिंदी और भी बहुत सारी शायरिया। आप यहाँ से अपने पसंदीदा शायरी को कॉपी करके अपने इंस्टाग्राम, फेसबुक और व्हाट्सप्प स्टेटस पर लगा सकते है।

दिखावे के रिश्ते शायरी

दिखावे के रिश्ते शायरी

मेरे लिए सबसे अच्छे वो लोग है,
जो मुझे पसंद नहीं करते,
कम से कम वो दिखावा नहीं करते।

तेरी मोहब्बत झूठी थी, प्यार तेरा दिखावा था,
इसलिए तूने किसी और को मिलने बुलाया था।

इस दुनिया में हर तरह के लोग है,
कोई दिखाने के लिए खाता है,
और कोई खाने के लिए दिखता है।

दिखावे के रिश्ते शायरी

दिखावे की दुनिया से दूर रहते हैं,
फर्जी लोगों से दूर रहते हैं।

छुपे छुपे से रहते है, सरेआम नही होते,
कुछ रिश्ते सिर्फ एहसास है,
उनके नाम नही होते।

जिन में सादगी होती है,
वो अक्सर दिखावे वालों से आगे निकल जाते।

दिखावे के रिश्ते शायरी

किसी चीज का दिखावा करना हमें नहीं आता,
लोगों से झूठ बोलना हमें नहीं आता।

दुनिया में दिखावे के अलावा कुछ बचा नहीं है,
यहां कोई अब अपना रहा नहीं है।

हम खामोश रह के दर्द सहने
और रिश्ते निभाने वालों में से नहीं,
क्योंकि हम अपने और अपनों से दिखावा नहीं करते।

Dikhawe Ka Rishta Shayari

दिखावे के रिश्ते शायरी

तूने रिश्ता तोड़ा है
मजबूरी होगी तेरी मैं मानता हूं
मुझे तो निभाने दे
मै भला तुझसे क्या मागता हूं।

जो दिखावो से दूर है, वो खुश है।

दिखावे के रिश्तों में भी कुछ तो बात है,
दिल में कुछ और तो क्या, जुबां पे तो मिठास है।

दिखावे के रिश्ते शायरी

जो भी दिखावा करते है,
उनकी असलियत एक न एक दिन
सामने आ ही जाती है।

हम अब उनके साथ बैठ नहीं सकते,
दिखावा करते करते हम अपने आप को भूल गए थे।

जिनके पास कुछ नहीं होता,
इस दुनिया में वो सबसे ज्यादा दिखावा करते है।

दिखावे के रिश्ते शायरी

जब नियत ही न हो रिश्ते निभाने की,
फिर वजह बनाई जाती है छोड़ जाने की।

जिस दिन आप दिखाना छोड़ देंगे,
लोग देखना शुरू कर देंगे।

समझदार इंसान कभी भी दिखावा नहीं करता।

दिखावे के रिश्ते शायरी इन हिंदी

दिखावे के रिश्ते शायरी

जो दिखावा करते है,
उन पर कभी भरोसा मत करना।

रिश्ता दिलों का हो तो
दूरियां मायने नहीं रखतीं।

बेमतलब का दिखावा नहीं हम करते
और फालतू लोगों से बात नहीं करते।

दिखावे के रिश्ते शायरी

जिस्म सवार कर दिखावा करने का तरीका
सबको मालूम है यहाँ,
अपने आप से अपना हाल पूछने ना
जाने क्यू शर्म आती है।

अपना हिस्सा मांग कर देखो
सारे रिश्ते बेनकाब हो जायेंगे
और अपना हिस्सा छोड़ कर देखो
सारे कांटे भी गुलाब हो जायेंगे।

जो दिखावटी है, वो बनावटी है।

दिखावे के रिश्ते शायरी

इन रिश्तों में कुछ तो खास है,
जबकि हकीकत का दोनों ओर ही आभास है।

भले ही ज़िंदगी भर अकेले रह लो
पर किसी से कभी ज़बरदस्ती रिश्ता निभाने की ज़िद मत करना।

रिश्ता उसी से रखो जो इज्जत हो सम्मान दे
मतलब की भीड़ बढ़ाने का कोई फायदा नहीं।

बिखरते रिश्ते शायरी

दिखावे के रिश्ते शायरी

मजबूरियां सब पर हावी हो ये ज़रूरी तो नहीं,
कुछ रिश्ते बेहतर की तलाश में भी छोड़ दिए जाते हैं।

एक ज्ञानी व्यक्ति कभी भी
अपने ज्ञान का दिखावा नहीं करता है।

रिश्ते बड़ी बड़ी बातें करने से नही,
छोटे छोटे बातो को समझने से गहरे होते है।

दिखावा करने का शौख उन्हें होता है,
जिनो ने दुनिया में कुछ हांसिल नहीं किया है।

बनावटी रिश्तों से ज्यादा सुकून देती है,
एक कप कड़क चाय जनाब।

लोग यहाँ कपड़ों से जाने जाते है, ख्यालों से नहीं।

तजुर्बा कहता है रिश्तों में फासला रखिए
ज्यादा नजदीकियां अक्सर दर्द दे जाती हैं।

कुछ रिश्तों की कीमत नहीं होती
उनकी अहमियत होती हैं।

हर किसी को आईना दिखते फिरते हो
कभी अपने आप की शक्ल देख लो।

मतलब के रिश्ते शायरी इन हिंदी

आज के ज़माने में रिश्ते कहां खून के सगे होते है
हर बर्बादी के पीछे अपनो के ही हाथ लगे होते हैं।

अब तो हर एक ने रिश्ता तोड़ दिया हमसे
क्योकी हम उनके काबिल नहीं रहे।

बहुत सादगी थी हम में भी,
कुछ फिर कुछ अपनों के
दिखाये हुए रास्तो पर चलने लगे।

जो आप पर भरोसा करते है,
उनके सामने कभी दिखावा मत करना।

जिसकी घाव दिखती है यहाँ,
उनके दर्द का हर कोई कायल है यहाँ।

दिखावा हर चीज का होता है,
ज्ञान की नहीं की जा सकती।

एक हम रिश्ता तोड़ नहीं पाए
एक वोह रिश्ता जोड़ नही पाए।

कभी कभी किसी से ऐसा रिश्ता बन जाता है,
हर चीज से पहले उसी का ख्याल आता है।

सच बोलनें से अक्सर बचना चाहिए
क्योंकि बड़े से बड़े रिश्ते टूट जाते हैं सच बोलने से।

इसे भी पढ़े

खराब किस्मत शायरी

प्यार का इजहार करने वाली शायरी

खूबसूरती की तारीफ शायरी

मतलबी लोग शायरी

Last Word :-

दोस्तों मे आशा करता हूँ की हमारे द्वारा लिखी गई दिखावे के रिश्ते शायरी आपको बहुतही ज्यादा पसंद आई होगी। अगर आपको यह शायरी पसंद आई है, तो हमें कमेंट बॉक्स में अवश्य कमेंट करें। और साथ ही आप हमें यह भी बता सकते हैं, कि इन दिखावे के रिश्ते शायरी में से सबसे अच्छी शायरी आपको कौन सी लगी। और आप दिखावे के रिश्ते शायरी को अपने सभी दोस्तों के साथमे शेयर जरूर करें। और आप इसे इंस्टाग्राम, फेसबुक और व्हाट्सप्प मे भेज सकते है।

Leave a Comment