Best 270+ Breakup Shayari in Hindi | जख्मी ब्रेकअप शायरी हिंदी

नमस्कार दोस्तों आज हम आपके लिए Breakup Shayari लेके आये हैं। प्यार में किसी को वफ़ा मिलती हैं, तो किसी को बेवफाइ। प्यार में कभी कभी ब्रेकअप भी हो जाता हैं। हम जिसे सच्चे दिल से चाहते हैं, वह हमे सच्चे दिल से नहीं चाहता हैं। और प्यार में किसी भी एक इंसान का मन भर जाता हैं। और फिर वह आपसे ब्रेकअप कर लेता हैं। उसे कोई दूसरा मिल जाता हैं। उसे खुशी मिलती हैं, लेकिन जिसने सच्चे दिल से प्यार किया हो उसे बहुत तकलीफ होती हैं। बहुत दर्द होता हैं, वह जीतेजी मर जाता हैं। आपके साथ भी कुछ ऐसा हुवा हैं, आप जिसे प्यार करते पे उस इंसान ने आपसे ब्रेकअप किया हैं। और आप जख्मी ब्रेकअप शायरी खोज रहे हैं, तो आप एकदम सही जगह पर आये हैं। आपको यहाँ पर सबसे बेस्ट Breakup Shayari मिल जाएगी। आप यहाँ से अपने मन पसंद की किसी भी शायरी को कॉपी कर सकते हैं।

दोस्तों आपका स्वागत हैं, हमारे ShayarGyan.com ब्लॉग में। हमने यहाँ पर Breakup Shayari की आजतक की सबसे बेस्ट कलेक्शन शेयर की हैं। जिसमे यह सभी शायरिया शामिल हैं, जैसे की जख्मी ब्रेकअप शायरी हिंदी, Breakup Shayari in Hindi 2 Line, लव ब्रेकअप शायरी हिंदी, Heart Touching Breakup Shayari और भी बहुत सारी शायरिया। आप यहाँ से अपने पसंदीदा शायरी को कॉपी करके अपने इंस्टाग्राम, फेसबुक और व्हाट्सप्प स्टेटस पर लगा सकते है।

Breakup Shayari in Hindi

Breakup Shayari

जिसकी मोहब्बत में मरने को भी राजी थे हम,
आज उसकी बेवफाई ने हमें जीना सीखा दिया।

हम उस बेवफा को बेइंतहा चाहने लगे थे
हमें क्या पता था कि वो तो
हमें सिर्फ आजमाने लगे थे।

इतना तबाह होने के बाद भी,
इस दिल को आज भी तेरी तमन्ना है,
ना जाने ये कैसी दिल्लगी की सजा है।

Breakup Shayari

इस टूटे दिल पर एक उदासी छायी है,
रोककर जज्बातो को अपने
आंखों में मेरे नमी छायी है।

किसी से कोई शिकायत नही है,
हम खुद मानते हैं हम किसी के लायक नही हैं।

जल्दी टूटने वाले नही थे हम,
बस कोई अपना बना कर तोड़ गया।

Breakup Shayari

बस मेरी मोहब्बत ही समझ नही आई उसे,
बाकी मेरी हर गलती का हिसाब रखा उसने।

गम मिला तो रो ना सके खुशी
मिली तो मुस्कुरा ना सके,
मेरी जिंदगी भी क्या जिंदगी है,
जिसे चाहा उसे पा ना सके।

खुद को खोया था तुम्है पाने की चाह में,
ना तुम मेरे हुए ना अब हम अपने ही रहे।

तेरी यादो को उन्ही रास्तो पर छोड़ आया हूं,
चाह कर भी तुझसे रिश्ता तोड़ आया हूं।

जख्मी ब्रेकअप शायरी हिंदी

Breakup Shayari

वह मिले हमको कहानी बनकर,
दिल में रहे प्यार की निशानी बनकर,
हम जिन्हे बसा लेते है आँखों के अंदर,
वह बाहर निकल जाते है पानी बनकर।

चाँद ने की होगी सूरज से मोहब्बत
इसीलिए तो चाँद मैं दाग है,
मुमकिन है चाँद से हुई होगी बेवफाई
इसीलिए तो सूरज मै आग है।

किसी को कितना भी अपना क्यों न मान लो,
एक दिन लोग बुरा साबित कर ही देते हैं।

Breakup Shayari

हमने वक़्त से बहुत वफ़ा की,
लेकिन वक़्त हमसे बेवफाई कर गया,
कुछ तो हमारा नसीब बुरा था,
कुछ उनका हमसे जी भर गया।

कहानी अच्छी थी मगर अधूरी रह गई,
इतनी मोहब्बत के बाद भी दूरी रह गई।

बेवजह ही सही पर कभी तो
मुझे याद कर लिया करो
तेरी बेवफाई में हम पल-पल मरते है।

Breakup Shayari

जहां में डूबा था मुझे वही किनारा चाहिए,
तू फिर आ मेरे पास मुझे तू दोबारा चाहिए।

दिल को न जाने क्यों तोड़ा उसने,
बिच राह में ही साथ छोड़ा उसने,
जब ऐसे ही जाना था उनको,
तो फिर ये रिश्ता क्यों जोड़ा उसने।

आज टूटता एक तारा देखा
बिल्कुल मेरे जैसा था,
चांद को कोई फर्क नही पड़ा
बिल्कुल तेरे जैसा था।

बस एक तजुर्बा मिला उनसे बिछड़कर हमको
जो सारे जमाने का हो वो किसी का नही होता।

Breakup Shayari in Hindi 2 Line

Breakup Shayari

खुशनसीब हैं वो लोग जो डर गये,
हम ने इश्क किया, और दर्द से भर गये।

बेवफ़ा वक्त था, तुम थे या था मुक्कदर मेरा,
बात इतनी ही है की अंजाम जुदाई निकला।

नादान है दिल मेरा कैसे समझाऊं की
तु जिसे खोना नहीं चाहता,
वो तेरा होना नहीं चाहता।

Breakup Shayari

तू चाहे मेरा ना हुआ पर ये दिल तेरा था,
इश्क तेरे लिए धोखा था,
पर मेरे लिए तू खुदा था।

सुकून की तलाश में हम दिल बेचने निकले थे,
खरीददार दर्द भी दे गया और दिल भी ले गया।

कि मुझे फुर्सत कहां कि मौसम सुहाना देखूं,
मैं तेरी यादों से निकलूं तब तो जमाना देखूं।

Breakup Shayari

गजब का प्यार था उसकी उदास आँखों में,
महसूस तक ना होने दिया की, वो बिछड़ने वाला है।

ब्रेकअप के बाद दुखी वही होते है,
जिन्हे दूसरी पटाना नहीं आता हो।

तेरे इश्क की याद मुझे बहुत सताती है,
तेरी दिल की बातें बहुत याद आती है।

मत लगाओ आदत किसी से बात करने की,
समय आने पर सब बदल जाते हैं।

लव ब्रेकअप शायरी हिंदी

Breakup Shayari

मुझको छोड़ने की बजह तो बता जाते,
तुम मुझसे बेज़ार थे या हम जैसे हज़ार थे।

मरी जिंदगी में तुम हमेशा रहोगे,
चाहे प्यार बनकर या दर्द बनकर।

मेरे हाथों से मेरी तकदीर भी वो ले गया,
आज अपनी आखिरी तस्वीर भी वो ले गया।

तेरी चाहत में रुसवा यूं सरे बाजार हो गए,
हमने ही दिल खोया और हम ही गुनहगार हो गए।

तेरे छोड़ जाने का मुझे कोई गम नही,
जा बेवफा तेरे जाने से हम मरेंगे तो नही।

ब्रेकअप नहीं हुआ था हमारा,
बस उसकी खुशी के लिए
उसकी जिन्दगी से दूर हो गया।

ब्रेकअप तो तेरा एक बहाना था पगली,
सच तो यह है, तेरा दिल भर गया था मुझसे।

लाख कोशिशें की हमने तुम्हें रोकने की,
मगर हमारे प्यार की जंजीरे कमजोर थी।

गुजारिश हमारी वह मान न सके,
मज़बूरी हमारी वह जान न सके,
कहते हैं मरने के बाद भी याद रखेंगे,
पर जीते जी वो हमें पहचान न सके।

गम ही गम है जिंदगी में.खुशी मुझे रास नही,
मोहब्बत ऐसी से हुई जिससे मिलने
की कोई आस नही।

Heart Touching Breakup Shayari

मैं तेरे लौटने का इंतजार करती रही
और तुम मुझे छोड़कर किसी
और से मोहब्बत करते रहे।

तुम्हारा दिल रखने के लिए,
मैने अपनो को गम दिया,
अब समझ नही आ रहा है कि,
तुमने मुझे क्यो छोड़ दिया।

हम भी थे आशिक, इश्क़ में दिल जले,
मेरी किस्मत ऐसी थी कि
मुझे एक बेवफा से प्यार हो गया।

काँच का तोहफा ना देना कभी,
रूठकर लोग तोड दिया करते है,
जो बहुत अच्छे हो उनसे प्यार मत करना,
अक्सर अच्छे लोग ही दिल तोड दिया करते है।

बिखरे हुए रिश्ते की कीमत ही क्या,
जब तोड़नेवाला ही न जानता हो,
बेवफा से प्यार की उम्मीद ही क्या,
जब वो निभाना ही न जानता हो।

मोहब्बत करने में औरत से कोई जीत नही सकता,
और नफरत करने में औरत को
कोई हरा नही सकता है।

हम वो कस्ती है जिसका कोई किनारा ना हुआ,
हम सबके हुए मगर कोई हमारा ना हुआ।

इतना जल्दी बुखार भी नही उतरता,
जितना जल्दी प्यार होकर ब्रेकअप भी हो जाता है।

तेरी यादों को पसन्द आ गई मेरे आँखों की नमी,
अब हँसता हूँ तो रुला देती है तेरी कमी।

तुम्हारी तरह समझदार बन गया हूँ मैं,
अब ये मत कहना बदल गया हूँ मैं।

ब्रेकअप शायरी हिंदी में

प्रेम हो या भोजन अगर किसी को ज्यादा दे दो,
तो वो अधूरा छोड़ के चला जाता है।

प्यार किया तो बदनाम हो गए,
चर्चे हमारे सर ए आम हो गए,
ज़ालिम ने दिल भी उसी वक़्त तोडा,
जब हम उसके प्यार के गुलाम हो गए।

मैने मोहब्बत करना छोर दिया है साहेब
अब लोगो का ब्रेकअप करवाता हूं।

हैरान हूं मैं उसकी इस अदा से
मुझे सब कुछ समझने वाली
आज मुझे ही गलत समझ रही है।

मरते दम तक याद रखोगे कि,
किसी ने तुमसे दिल लगाया था,
एक होने की उम्मीद नहीं थी फिर भी,
तुम्हे पागलो की तरह चाहा था।

उनको मालूम है कि उनके बिना
हम टूट जाते हैं,
फिर क्यूँ वो आज़माते हैं, हमको बिछड़-बिछड़ कर।

क्या जरूरत थी इतने बहाने बनाने की,
सीधे बोल देती कि दिल में तुम्हारे लिए जगह नहीं थी।

अगर ब्रेकअप करना चाहते हो तो वोह प्यार नही,
क्योंकि सच्चे प्यार में कभी ब्रेकअप नहीं होता।

बड़ी अजीब होती है ये मोहब्बत की यादें जनाब,
कभी खुशी देती है तो कभी गम की तन्हाई देती है।

रोना पड़ता हैं एक दिन मुश्कुराने के बाद,
याद आते हैं वो शख्स दूर जाने के बाद,
दिल तो दुखता हैं उस शख्स के लिए,
जो अपना ना हुआ इतनी मोहबत जताने के बाद।

इसे भी पढ़े

भरोसा तोड़ने वाली शायरी

एकतरफा प्यार शायरी

रोमांटिक शायरी

दर्द भरी शायरी

Last Word :-

दोस्तों मे आशा करता हूँ की हमारे द्वारा लिखी गई Breakup Shayari आपको बहुतही ज्यादा पसंद आई होगी। अगर आपको यह शायरी पसंद आई है, तो हमें कमेंट बॉक्स में अवश्य कमेंट करें। और साथ ही आप हमें यह भी बता सकते हैं, कि इन Breakup Shayari में से सबसे अच्छी शायरी आपको कौन सी लगी। और आप Breakup Shayari को अपने सभी दोस्तों के साथमे शेयर जरूर करें। और आप इसे इंस्टाग्राम, फेसबुक और व्हाट्सप्प मे भेज सकते है।

Leave a Comment