100+ प्यार मे दिल टूटने वाली शायरी | Pyar Me Dil Tutne Wali Shayari

नमस्कार दोस्तों आज हम आपके लिए Pyar Me Dil Tutne Wali Shayari लेके आये हैं। प्यार की बात करेतो प्यार एक अटूट बंधन होता हैं। लेकिन कई सारे लोग सिर्फ मतलब के लिए प्यार करते हैं। झूठा प्यार करते हैं, और झूठे प्यार में किसी एक का मन भर जाता हैं। और वह फिर आपको छोड़के चला जाता हैं। किसी और के प्यार में, तब हमारा दिल टूट जाता हैं। चकनाचूर हो जाता हैं। दिल में बड़ी तकलीफ होती हैं। तब आप इस प्यार मे दिल टूटने वाली शायरी की मदद से अपने टूटे दिल की दास्ता, मन की बाते आप बता सकते हैं। प्यार मे दिल टूटने वाली शायरी आपके अंदर की भावनाओं को, दुःख और दर्द को बया करती हैं। आपको इस पोस्ट में सबसे बेस्ट Pyar Me Dil Tutne Wali Shayari मिल जाएगी। आप यहाँ से अपने मन पसंद की किसी भी शायरी को कॉपी कर सकते हैं।

दोस्तों आपका स्वागत हैं, हमारे ShayarGyan.com ब्लॉग में। हमने यहाँ पर Pyar Me Dil Tutne Wali Shayari की आजतक की सबसे बेस्ट कलेक्शन शेयर की हैं। जिसमे यह सभी शायरिया शामिल हैं, जैसे की प्यार मे दिल टूटने वाली शायरी 2 Line, बेवफा शायरी दिल टूटने वाली, Dil Todne Wali Shayari, प्यार में दिल टूटने वाली शायरी Hindi, दिल को चुभ जाने वाली शायरी और भी बहुत सारी शायरिया। आप यहाँ से अपने पसंदीदा शायरी को कॉपी करके अपने इंस्टाग्राम, फेसबुक और व्हाट्सप्प स्टेटस पर लगा सकते हैं।

Pyar Me Dil Tutne Wali Shayari

Pyar Me Dil Tutne Wali Shayari

मेरा हाल देख कर मोहब्बत भी शर्मिंदा है,
की ये शख्स सबकुछ हार गया फिर भी जिंदा है।

अब तो ख़ुशी का ग़म है न ग़म की ख़ुशी मुझे,
बेहिस बना चुकी है बहुत ज़िंदगी मुझे।

फुर्सत में याद करना हो तो मत करना,
हम तन्हा जरूर हैं मगर फिजूल नही।

Pyar Me Dil Tutne Wali Shayari

दर्द का अहसास तब होता है
जब दिल टूट जाता है।

क्यों इस तरह से मुझे अकेला छोड़ दिया
इतनी बुरी तरह मेरा दिल तोड़ दिया।

मुझे बहुत प्यारी है तुम्हारी दी हुई हर एक निशानी,
अब चाहे वो दिल का दर्द हो या आँखों का पानी।

Pyar Me Dil Tutne Wali Shayari

मिलता भी नहीं तुम्हारे जैसे इस शहर में,
हमको क्या मालूम था के तुम भी किसी और के हो।

मेरी मोहब्बत भी बादलों की तरह निकली,
छाई मुझपर और बरस किसी और पर गई।

अंधेरे से कह दो बचपन बीत चुका है,
अब तुझसे डर नही सुकून मिलता है।

मौत से पहले भी एक मौत होती है,
जरा अपने यार से बिछड़कर तो देखो।

प्यार मे दिल टूटने वाली शायरी

Pyar Me Dil Tutne Wali Shayari

काश तू पूछे मुझसे मेरा हाल-ए दिल,
मैं तुझे भी रुला दू तेरे सितम सुना सुना कर।

तुमको लेकर मेरा ख्याल नही बदलेगा,
साल बदलेगा मगर दिल का हाल नहीं बदलेगा।

वो मुझे से बिछड़े तो जैसे बिछड़ गयी ज़िन्दगी,
मैं ज़िंदा तो हूँ पर ज़िंदा नहीं रहा।

Pyar Me Dil Tutne Wali Shayari

इश्क की आखिरी नसल हैं हम,
हमारे बाद जिस्मों की भूख होगी।

मेरे पास बस एक दिल था,
उसे भी तुमने चकना चूर कर दिया।

नींद में भी गिरते है मेरी आंखों से आसू
तुम ख्वाब में भी मेरा हाथ छोड़ देते हो।

Pyar Me Dil Tutne Wali Shayari

दिल तोड़ना बोहोत आसान है लेकिन,
टूटने वाले दिल से पूछो के उसपर क्या गुजरी।

वो हाल भी ना पूछ सके हमें बेहाल देखकर,
हम हाल भी ना बता सके उसे खुश हाल देखकर।

इसे भी पढ़े

खराब किस्मत शायरी

मतलबी लोग शायरी

तेरी चाहत में रुसवा यूँ सरे बाजार हो गए,
हमने ही दिल खोया और हम ही गुनेहगार हो गए।

तेरी बेवफाई ने हमारा ये हाल कर दिया
हम नहीं रोते लोग हमें देख कर रोते है।

प्यार मे दिल टूटने वाली शायरी 2 Line

Pyar Me Dil Tutne Wali Shayari

बड़ा गजब किरदार है मोहब्बत का,
अधूरी हो सकती है मगर खत्म नहीं।

बहुत अजीब हैं ये बंदिशें मोहब्बत की,
कोई किसी को टूट कर चाहता है,
और कोई किसी को चाह कर टूट जाता है।

दिल टूट जाता है जब ये सोचता हु,
मैं तेरे बगैर ही जी लिया।

Pyar Me Dil Tutne Wali Shayari

मोहब्बत का दर्द दिल में छुपाया बहुत है,
सच कहुँ उसकी मोहब्बत ने रुलाया बहुत है।

अपनो से दिल लगाने की आदत नही रही
हर वक्त मुस्कुराने की आदत नही रही।

मेरे पास ही था उनके जख्मों का मरहम पर,
बड़े शहर में छोटी दुकानें कहा दिखाई देती है।

Pyar Me Dil Tutne Wali Shayari

हर कोई यहां फसा हुआ है वक्त की जंजीरों में,
हर कोई यहां हस्ता है केवल तस्वीरों में।

मैं बस इसलिए उदास रहने लगा हु,
मेरी किस्मत का सितारा कोई और ले गया।

क्यों तुमने जिद करी मेरी जिंदगी में आने की
जब हिम्मत ही नहीं थी साथ निभाने की।

दर्द तो बेहिसाब देते हो,
काश थोड़ा सा प्यार भी दिया होता।

बेवफा शायरी दिल टूटने वाली

Pyar Me Dil Tutne Wali Shayari

कटी हुई टहनियां कहा छाव देती है
हद से ज्यादा उम्मीदें हमेशा घाव देती है।

नज़र और नसीब में भी क्या इत्तफ़ाक़ है,
नज़र उसे ही पसंद करती है जो नसीब में नही होता।

बहुत तकलीफ़ देते हैं वो ज़ख्म,
जो बिना कसूर के मिल जाता है।

दिल तोड़ देती हैं यह खूबसूरती की परिया
इसलिए जरुरी है बना कर रखें इनसे दूरियां।

वो मुझसे बिछड़कर अबतक रोया नहीं यारो,
कोई तो है हमदर्द जो उसे रोने नही देता।

तुम्हारे जाने का अफसोस नहीं है मुझे,
मगर सोच रहा हूं कैसे भूलाऊंगा तुझे।

जिंदगी तो कट ही जाती है,
बस यही एक जिंदगी भर
गम रहेगा की हम उसे ना पा सके।

याद वही आते हैं जो अक्सर दर्द देते हैं,
बनाकर अपना सफर में अकेला छोड़ देते हैं।

तूने हमें अपना समझा नहीं कभी भी,
बेवफा तुझे याद करना छोड़ा नहीं अभी भी।

ए दिल तू क्यों रोता है, ये दुनिया है,
यहाँ ऐसा ही होता है।

Pyar Me Dil Tutne Wali Shayari in Hindi

तू उजाड़ गई मुझको,
किसी और को हंसाने के चक्कर में,
मैने हंसना छोड़ दिया तुझे हंसाने के चक्कर में।

वो दिन याद आते जब तू कहती मोहब्बत है,
अब वो दिन याद आते हैं जब तू बेवफा है।

टूटे हुए काँच की तरह चकनाचूर हो गए,
किसी को लग ना जाये
इसलिए सबसे दूर हो गए।

जूनून था किसी के दिल में ज़िंदा रहने का,
नतीजा ये निकला कि हम अपने अंदर ही मर गए।

साथ मांगा मिला नही,
खुशी मांगी मिली नही,
प्यार मांगा किस्मत में था नही,
और दर्द बिन मांगे ही मिल गया।

इतनी क्या जल्दी है मुझे छोड़ने की,
अभी तो हद बाकी है मुझे तोड़ने की।

आदत बदल सी गई है बक्त काटने की,
अब तो हिम्मत ही नहीं होती अपना दर्द बाँटने की।

इश्क़ की राह में मिला बस दर्द अपार,
टूटे दिल की दास्तां कैसे करूं बयान?

नजरो से दूर रह कर भी तेरे रूबरू हूं
मेने दिल में अभी भी तुम्हे रखा हुआ है।

ना जाने कितनी उम्मीदें मर गईं मेरे अंदर,
अब तो मुझे अपना दिल भी कब्रिस्तान सा लगता है।

Dil Todne Wali Shayari

दर्द हुआ है रोए है,
मोहब्बत में दिल टूटने पर ऐसा लगा
की जैसे काटो के बिस्तर पर सोए है।

कुछ इंसान दिल तोड़ने की मशीन होते है,
पता नही उन्हें दिल तोड़ कर कौन सा
सुकून मिलता है।

तुमने दिल तोड़ा है कोई बात नहीं
आप हमारे पहले प्यार हो
हम आपको कभी नहीं भूलेंगे।

हो ताल्लुक तो रूह से ही हो,
दिल तो अक्सर भर ही जाता है।

तुझे उजाड़ कर तरस नहीं आया,
लोग मेरी दास्तां सुनकर रोने लगे।

एक वो था बदल गया,
एक में था बिखर गया,
एक वक़्त था गुज़र गया।

ज़ख़्म ही देना था तो पूरा जिस्म तेरे हवाले था,
मगर कमबख़्त तूने तो, हर वार दिल पर ही किया।

उसकी गली से होकर गुजरेगा जनाजा मेरा,
फरिश्तों ने ये लालच देकर मेरी जान ले ली।

रिश्ते भी आजकल नौकरी की तरह हो गए है,
लोग बेहतर ऑफर मिलते ही बदल देते हैं।

गम बहुत है, खुलासा मत होने देना,
मुस्कुरा देना मगर तमाशा मत होने देना।

प्यार में दिल टूटने वाली शायरी Hindi

मैं रूठा तुम भी रुठ गए,
मैं टूटा, तुम तो दिल ही तोड़ गए।

काश तुझे मेरी जरूरत हो मेरी तरह,
और मैं तुझे नज़र अन्दाज़ कर दू तेरी तरह।

कुछ अलग ही अंदाज़ में साथ छुड़ाया उसने ,
घर पर भुला कर,
अपने होने वाले पति से मिलाया उसने।

अपनों से ही टूटा हूँ,
तो अब सवाल क्या करू।

इश्क वालो को फुशरत कहा की वो गम लिखेंगे,
कलम इधर लाओ बेवफाओ के बारे में हम लिखेंगे।

दिल हैं नाजूक इस दिल को तोड़ मत,
हमे अकेले डर लगता है,
हमे बीच अंधेरे रास्ते में छोड़ मत।

वो आईने में कैसे बर्दाश करती होगी खुद को,
उसे तो धोखेबाज लोगो से शख्त नफरत थी।

शिकायत नहीं ज़िंदगी से की तेरे साथ नहीं,
बस तू खुश रहना यार,
अपनी तो कोई बात नहीं।

टूटे हुए दिल ने उसके लिए दुआ मांगी
कोई उस का दिल भी तोड़े यह मेने
उसके लिए सजा मांगी।

आँखें थक गई है आसमान को देखते देखते,
पर वो तारा नहीं टूटता जिसे देखकर तुम्हें मांग लूँ..

भरोसा काँच की बोतल की तरह होता है,
जो एक बार टूट जाए तो फिर से जुड़ नहीं सकता।

दिल को चुभ जाने वाली शायरी

बातों के शौकीन थे पर,
अब खामोशियां अच्छी लगती हैं,
जब से दिल तोड़ा किसी ने,
तब से सच्ची बाते भी झूठी लगती है।

क्यूँ नहीं महसूस होती उसे मेरी तकलीफ
जो कहते थे बहुत अच्छे से जानते है तुझे।

ए नसीब जरा एक बात तो बता,
तू सबको आज़माता है,
या मुझसे ही दुश्मनी है।

सिर्फ सहने वाला ही जानता है,
की दर्द कितना गहरा है।

हमारे दिल की मत पूछो साहब
किसी ने अपना बना कर तोड़ दिया।

तेरे बाद मेरा कोन हमदर्द बनेगा,
मैने अपने भी खो दिए तुझे पाने की ज़िद में।

जिसको आज मुझमें हजारों गलतियां नजर आती हैं,
कभी उसी ने कहा था तुम जैसे भी हो मेरे हो।

अच्छे होते हैं वो लोग जो आकर चले जाते हैं,
थोड़ा ठहर कर जाने वाले बहुत रुलाते हैं।

न करना भरोसा इस दुनिया में किसी पर,
मुझे तबाह करने वाला मेरा बड़ा अजीज़ था।

ना जाने कोन तेरे इतने करीब आ गया की तुझे,
मेरे होने ना होने से कोई फर्क ही नहीं पड़ता।

चेहरा हमेशा हस्ता हुआ मिलेगा मेरा,
अगर हाल पूछना है तो अकेले में पूछना।

इसे भी पढ़े

किसी को जलाने की एटीट्यूड शायरी

सच्ची मोहब्बत शायरी

भरोसा तोड़ने वाली शायरी

इश्क शायरी दो लाइन

Last Word :-

दोस्तों मे आशा करता हूँ की हमारे द्वारा लिखी गई Pyar Me Dil Tutne Wali Shayari आपको बहुतही ज्यादा पसंद आई होगी। अगर आपको यह शायरी पसंद आई है, तो हमें कमेंट बॉक्स में अवश्य कमेंट करें। और साथ ही आप हमें यह भी बता सकते हैं, कि इन Pyar Me Dil Tutne Wali Shayari में से सबसे अच्छी शायरी आपको कौन सी लगी। और आप Pyar Me Dil Tutne Wali Shayari को अपने सभी दोस्तों के साथमे शेयर जरूर करें। और आप इसे इंस्टाग्राम, फेसबुक और व्हाट्सप्प मे भेज सकते है।

Leave a Comment