नमस्कार दोस्तों आज हम आपके लिए Kiss Shayari लेके आये हैं। हम जिसे प्यार करते हैं, उसे पहली बार अगर किस करेंतो बड़ा ही अच्छा लगता हैं। दिल को सुकून मिलता हैं। लगता हैं, की एक पानी ही जरुरी नहीं होता प्यास बुझाने के लिए। अगर आपने भी अपनी गर्लफ्रेंड को किस किया है, और आप उस किस के एहसास को अपनी गर्लफ्रेंड को बताना चाहते हैं, तो आप किस शायरी की मदद से बता सकते हैं। साथ ही, हम आपको कुछ रिलेशनशिप एडवाइस भी देंगे जो आपके प्यार को और मजबूत बनाएगा। आपको यहाँ पर सबसे बेहतरीन रोमांटिक किस शायरी मिल जाएगी। आप यहाँ से अपनी मनपसंद शायरी को कॉपी कर सकते हैं।
दोस्तों आपका स्वागत हैं, हमारे ShayarGyan.com ब्लॉग में। हमने यहाँ पर Kiss Shayari की आजतक की सबसे बेस्ट कलेक्शन शेयर की हैं। जिसमे यह सभी शायरिया शामिल हैं, जैसे की Kiss शायरी हिंदी में, रोमांटिक किस वाली शायरी, 2 Line Kiss Shayari, किस करने वाली शायरी और भी बहुत सारी शायरिया। आप यहाँ से अपने पसंदीदा शायरी को कॉपी करके अपने इंस्टाग्राम, फेसबुक और व्हाट्सप्प स्टेटस पर लगा सकते है।
और भी अच्छे शायरी के लिए पढ़े हमारे New Double Meaning Shayari Collection.
Contents
Kiss Shayari in Hindi

आज मुझे इस तरह से प्यार जताने दे,
अपने होठो को मेरे होठो से चूम जाने दे।
बेहद प्यार से सारी परेशानी दूर कर जाते हैं,
तेरे मेरे लब जब एक हो जाते हैं।
अब क्या कहें मेरे दिल के बहुत पास हो तुम,
मेरे प्यार का एक खूबसूरत एहसास हो तुम।

चूम लूँ तेरे होठो को दिल की ये ख्वाहिश है,
बात ये मेरी नही दिल की फ़रमाइश है।
कुछ चीज दिल को बहुत सुकून देती है,
उसमे आपका चेहरा सबसे पहले आता है।
दिल भी यूँ ठगता चला गया
कोई अच्छा लगा और लगता चला गया।

आपका साथ जब से हमने पाया है,
खुद को बेहद खुशनसीब पाया है।
होठो पे बस तेरा नाम है,
तुझे चाहना बस मेरा काम है।
किस्मत वालों को मिलती हैं,
ऐसी मोहब्बत जो वक्त दे प्यार भी दे
और खयाल भी रखे।
होठो से तेरे होठ को गीला कर दूं,
तेरे होठ को मै और भी रसीला कर दूं।Read more: Crush Ke Liye Romantic Shayari in Hindi
Romantic Kiss Shayari

तेरे होठो को चुमा तो ऐहसास हुआ,
सिर्फ एक पानी ही जरूरी नही है,
प्यास बुझाने के लिए।
अपने होंठों से कह दो यूं न मुस्कुराया करें,
हम बाडे गुस्ताख है चूम लिया करते हैं।
कभी दूर ना जाना तुम मै तुम्हे बहुत मिस करगा,
तुम दूर हुई तो तेरी यादो को ही किस करूंगा।
yah bhi padhe: Attitude shayari in hindi

लग गयी है इश्क की आग ऐसी,
के तेरे होठो को चुमने को दिल चाहता है।
दिल अब बस तुझे ही चाहता है,
तेरी यादो मे ये खो जाता है।
जाने कब वो हसीन सी रात होगी,
आँखों ही आँखो जब मुलाक़ात होगी।

सब को किस्मत पर भरोसा हैं,
और मुझे सिर्फ तुम पर।
होकर तेरे इश्क में बेकरार बैठे है,
हम चूम कर तुझको तुझी पे हार बैठे हैं।
दिल मचलता है और सांस रूकती है,
अब तो अपने होठो को मुझे छू लेने दो।
मैने कहा तीखी मिर्ची हो तुम,
वो होठ चूमकर बोली और अब।
Kiss शायरी हिंदी में

काश मेरे होठ तेरे होठ को छू जाए,
देखूं जहा बस तेरा चेहरा नज़र आये।
आज कल होश उड़ा कर रखती है मोहब्बत,
वो ख्वाबों में भी मिलती है तो लब चूम लेती है।
गुस्से में केवल शब्द बदलते है,
तुम्हारे लिए मेरा प्रेम नहीं।

अपने होठो से चूम लूँ आँखे तेरी,
बन जाऊँ तेरा दिल महसूस करूँ सांसे तेरी।
प्यार का उफान सीने मे मेरे जब उठता है,
एक बार चुम के तुम्हे गले लगाने को जी चाहता है।
चूम कर माथे को मिटा देती हो दर्द,
सारे ये हूनर भी मेरी जान को कमाल का आता है।

जब से मेरी मोहब्बत बढ़ रही है उनके,
लबो को छूने की मेरी हसरत बढ़ रही है।
हो जाये हमारा रिस्ता कुछ ऐसा,
होठो के साथ हमारा दिल भी जुड़ जाये।
मैं तो तुम को चुम के पीछे हट जाऊँ,
होंठ, तुम्हारे होंठों पर ना रह जाये।
ना आप कुछ कहना, ना हम कुछ कहेगे,
आप भी चुप रहना,हम भी चुप रहेगे,
एक दुझे को हम ऐसे भरे बहो में,
फिर एक प्यारी सी किस हम करेगे।
रोमांटिक किस वाली शायरी

तेरे खामोश होंठो पर मोहब्बत गुन गुनाती हैं,
तू मेरा है, मैं तेरी हूं, बस यही आवाज आती हैं।
फिर होश कहा होता है,
जब सनम पास होता है।
जब ठिकाना ही तुम हो,
तो खुशियां दुनियां में और कहां ढूंढे।
बीमार हो चूक हु तेरे इश्क में,
मुझे दवा नहीं तेरी किस चाहिए।
ये तुम्हारी होठों वाली हसी मेरे चहरे पर चढ़ेगी क्या,
मैं चखना चाहता हु,
मीठी सी मुस्कान किस मिलेगी क्या।
दिल तेरे इश्क में अब झूम कर ही मानेगा,
तेरा आशिक अब तुझे चूम कर ही मानेगा।
राहत और चाहत में बस फर्क इतना है,
राहत तुमसे, और चाहत सिर्फ तुम्हारी।
गीले शिकवे भुलाकर इश्क में मदहोश कर दिया,
मेरे लब चूम के उसने मुझे खामोश कर दिया।
एक चाहत है मेरे दिल की तुझे पाने की,
और ख्वाइश नही कोई तेरे दीवाने की।
समेट कर रक्खा है खुद को इतने दिन,
बस एक बार बिखरना है तुझे गले लगाकर।
2 Line Kiss Shayari
आज आइना भी बोल पड़ा,
तेरी आंखों में किसी और को देखने की तलब है।
जब मै रूठ जाऊं तो मुझे मना लेना,
कुछ ना कहना बस होठो को मिला लेना।
एक Kiss के तलब गार है हम
और मांगे तो गुनह-गार है हम।
तुम्हारे चेहरे पर ये जो मुस्कान है,
क्या कहे यही तो हमारी जान है।
मुझे बाहों में बिखर जाने दो अपनी मुश्कब्र,
सांसों से महक जाने दो।
चूम कर मिटा देना मेरे माथे की शिकन सारी,
ये जादूगरी बस तुम, और सिर्फ तुम जानते हो।
मोहब्बत क्या होती है हम नहीं जानते थे
पर जब तुम मिले तो हम खो गए।
प्यार इतना हो गया है तुमसे,
कि जीने के लिए साँसों की नहीं तुम्हारी जरूरत है।
आज बारिश मे तेरे संग नहाना है,
सपना ये मेरा कितना सुहाना है।
इसलिए चाहते है आपसे एक किस माँगना
और आज तो माँगने का बहाना भी है।
किस करने वाली शायरी
उसके एक Kiss ने सबको जला दिया मै,
उसका हूँ ये सारी महफिल को बता दिया।
जब मुस्कराना होता है हमे तो,
मिस करते है तुम्हे और प्यार,
जताने के लिए किस करते है।
होंठों के तेरे होंठों से लगाना चाहते है,
बाँहों में अपनी छुपाना चाहते है।
तड़पता है बहुत ये दिल जरा
इस पर रहम कर दो
तुम लेके बांहो में मुझको
दिल की तड़प को कम कर दो।
बारिश की बूंदे जो गिरे तेरे होठो पे,
उन्हे अपने होंठो से उठाना है।
काश मेरे होंठ तेरे होंठ को छू जाए,
देखूं जहा बस तेरा चेहरा नज़र आये।
हौले से फिर वो पीछे हटकर नजरो से नजरे मिलाती है,
चूम कर मेरे लबो को वो फिर सीने से लग जाती है।
हद-ए-मोहब्बत पार कर के,
आज तुझे अपना बनाना चाहते है।
एक तुम और साथ तुम्हारे मोहब्बत,
बस इतना काफी है ज़िन्दगी जीने के लिए।
दिल का हाल अजीब सा होता है,
जब वो हौले से मुस्कुराती है।
Lip Kiss Shayari
सुना है तुम ले लेती हो हर बात का बदला,
आजमाएंगे कभी तुम्हारे होठो को चूम कर।
एक तुम और साथ तुम्हारे मोहब्बत बस,
इतना हे काफी है ज़िन्दगी जीने के लिए।
जब भी तेरे होठ मेरे होठो को छूते है,
तो मै बहक जाता हूँ,
तेरे प्यार की खूश्बू मे खोकर मै और महक जाता हूँ।
सौ दिल अगर हमारे होते,
खुदा कसम सब के सब तुम्हारे होते।
तुझे देख कर ना जाने क्यों,
मेरे दिल की धड़कन तेज हो जाती है।
कैसी लत लगी है तेरे दीदार की
बात करो तो दिल नही भरता
ना करो तो दिल नही लगता।
जिंदगी तभी खूबसूरत होती है,
जब ज़िंदगी को खूबसूरत बनाने वाला साथ हो।
होठो से जो तेरे होठो को छुआ मैंने,
हुआ एहसास कुछ इस तरह की
जैसे रुह मे रुह बस गयी हो।
चल चलें ऐसी जगह जहाँ कोई न तेरा हो न मेरा हो,
इश्क की रात हो और बस मोहब्बत का सवेरा हो।
मैंने उनका गुरुर भी कुछ ऐसे तोड़,
दिया आँखों को चूमा और होंठो को छोड़ दिया।
इसे भी पढ़े
Last Word :-
दोस्तों मे आशा करता हूँ की हमारे द्वारा लिखी गई Kiss Shayari आपको बहुतही ज्यादा पसंद आई होगी। अगर आपको यह शायरी पसंद आई है, तो हमें कमेंट बॉक्स में अवश्य कमेंट करें। और साथ ही आप हमें यह भी बता सकते हैं, कि इन Kiss Shayari में से सबसे अच्छी शायरी आपको कौन सी लगी। और आप Kiss Shayari को अपने सभी दोस्तों के साथमे शेयर जरूर करें। और आप इसे इंस्टाग्राम, फेसबुक और व्हाट्सप्प मे भेज सकते है।