130+ एकतरफा प्यार शायरी | Ek Tarfa Pyar Shayari

नमस्कार दोस्तों आज हम आपके लिए Ek Tarfa Pyar Shayari लेके आये हैं। आप किसी से बेपनाह मोहब्बत करते हैं, लेकिन उसे बताने से डरते हैं। याफिर वह इंसान आपको पसंद नहीं करता, ऐसे प्यार को एकतरफा प्यार कहा जाता हैं। एकतरफा प्यार किसी एक तरफ से होता हैं। आप प्यार करते हो, लेकिन समाने लावा आपसे प्यार नहीं करता हैं। यह एकदम प्यार होता हैं। आप भी किसी से एकतरफा प्यार करते हैं। और आप उसे अपने दिल बात बताने से डरते हैं, तो आप Ek Tarfa Pyar Shayari की मदद से उसे बता सकते हैं। आपको इस पोस्ट में सबसे बेस्ट एकतरफा प्यार शायरी मिल जाएगी। आप यहाँ से अपने मन पसंद की किसी भी शायरी को कॉपी कर सकते हैं।

दोस्तों आपका स्वागत हैं, हमारे ShayarGyan.com ब्लॉग में। हमने यहाँ पर Ek Tarfa Pyar Shayari की आजतक की सबसे बेस्ट कलेक्शन शेयर की हैं। जिसमे यह सभी शायरिया शामिल हैं, जैसे की एक तरफा मोहब्बत शायरी, एकतरफा प्यार शायरी २ लाइन, एकतरफा प्यार शायरी हिंदी और भी बहुत सारी शायरिया। आप यहाँ से अपने पसंदीदा शायरी को कॉपी करके अपने इंस्टाग्राम, फेसबुक और व्हाट्सप्प स्टेटस पर लगा सकते हैं।

Also Read: BHoot SHayari in Hindi

Ek Tarfa Pyar Shayari

Ek Tarfa Pyar Shayari

कुछ आरजू ए इश्क हमें भी बयां कर लेने दो,
इजहार न सही एक तरफा प्यार ही कर लेने दो।

जिन्दगी की हर शाम हसीन हो जाए,
अगर मेरी मोहब्बत मुझे नसीब हो जाए।

तुम्हे देखकर कुछ बोल नही पाता हूं,
तुझे देखे बिना मैं चैन से रह नही पाता हूं।

Ek Tarfa Pyar Shayari

मिलने बिछड़ने की उल्फतों से परे होता है,
ये एक तरफा प्यार, इसलिए ज्यादा खास होता है।

गलती हमसे न जाने क्या हुई
वो हमें ऐसे भूल गए जैसे
कभी पहचानते ही नहीं थे।

एक तरफा ही सही प्यार तो प्यार है,
उसे हो ना हो लेकिन मुझे बेशुमार है।

Ek Tarfa Pyar Shayari

एक बार भी नहीं रोका उसने शायद,
उसे मेरे चले जाने का ही इंतज़ार था।

दिल पर तू जुबां पर तेरा नाम है,
फिर भी तुम मेरा क्यो नही है,
इसी बात से मैं परेशान है।

जरूरी नही की तुम भी चाहो मुझे,
मेरा इश्क है, एक तरफा भी हो सकता हैं।

दिल ए नादान तू भी अजीब पागल है,
तुझे सिर्फ़ वो चाहिए जो तेरा हो नहीं सकता।

एकतरफा प्यार शायरी

Ek Tarfa Pyar Shayari

तेरी मुस्कान देख कर मैं खुद मुस्कुराता हूं,
अगर तू रो दे ना तो तेरी कसम,
मैं जीते जी मर जाता हूं।

एक हसीन सा ख्वाब फिर टूट सा गया,
दिल एक बार फिर मोहब्बत में जख्मी हो गया।

महोब्बत अगर एक तरफा है,
तो उसे बोलने का कोई फायदा नही,
और अगर ये दो तरफा है तो,
इजहार करने की जरूरत नही।

Ek Tarfa Pyar Shayari

वो पारी है मेरी मैं उसकी परवाह करता हूँ,
वो मुझसे प्यार नहीं करती में एक तरफ़ा करता हूँ।

तेरा प्यार मेरे लफ्जों में कुछ यूं दिखने लगा है,
तुम मुझे पढ़ने लगे और मैं आप पे लिखने लगा है।

चोरी चोरी तुझे इतना चाहा
इजहार ए इश्क़ से डरता रहा,
इसी डर के चलते
मेरा प्यार बस एक तरफा बनकर राह गया।

Ek Tarfa Pyar Shayari

तू मेरे हक में नहीं इसका मतलब यह तो नहीं,
कि तुझे चाहने का हक मुझे नहीं।

हमेशा रोशन रखेंगे तेरी चाहत के दिए को
क्या पता किस पल तेरा आना हो जाये।

मुकम्मल ना सही अधूरा ही रहने दो,
ये इश्क़ है कोई मक़सद्द तो नहीं
इसे एक तरफ़ा ही रहने दो।

यह सर्द हवाएं भी मुझपे बेअसर है,
दिल तेरा हो चुका है क्या,
तुझे इस बात की खबर है।

एक तरफा मोहब्बत शायरी

Ek Tarfa Pyar Shayari

एक तुम हो कि कुछ कहती नहीं,
मैं तुम्हें दिल में रखना चाहता हूं पर तुम रहती नही।

मोहब्बत नहीं थी तो एक बार समझाया तो होता
नादान दिल तेरी खामोशी को इश्क़ समझ बैठा।

ये इश्क़ है, वक़्त नहीं कि गुजर जाएगा,
दिल की बातों में ना आना ये मुकर जाएगा।

Ek Tarfa Pyar Shayari

एक तरफ़ा प्यार करके देखों,
कभी किसीसे Time-Pass नहीं होगा।

सालों बाद भी याद आऊं तो लौट आना
तुम्हारा पता नही, मुझहे इश्क़ आज भी है तुमसे।

वो प्यार नहीं जो ख़त्म हो एक होकर फिर दूर,
जाने से अछा एक तरफ़ा प्यार ही सही हो।

Ek Tarfa Pyar Shayari

तेरे दिल के किसी कोने में
हम अपनी जगह बना लेंगे
आज नहीं तो कल मगर एक
दिन तुम्हें जरूर मना लेंगे।

मोहब्बत है तो यादें भी होंगी,
आज प्यार है कल बेवफाई भी होगी।

यह पता ना था कि लोग तो
शौक़ के लिए भी दिल लगते है,
हमे तो ज़िंदगी समझदार तुझसे दिल लगाया था।

क्या क्या ख्व़ाब थे जाने कहाँ खो गये
तुम भी किसी के साथ हो
हम भी किसी के हो गये।

एकतरफा प्यार शायरी २ लाइन

Ek Tarfa Pyar Shayari

एक तरफ़ा ही सही मगर प्यार किया है,
उन्हें हो या ना हो हमने तो बेसुमार किया है।

होती है बड़ी जलिमा
एक तरफ़ा मोहब्बत याद तो आते है
पर याद नहीं करते।

कहानी ए- इश्क दिल तीर -तीर हो गया,
एक तरफा था यारा लडकी हंसती रही,
और लडका फकीर हो गया।

मुझे नहीं पता तू किस्मत में है या नहीं,
पर तुझे पाने के लिए कोशिश पूरी करुगा।

खुद में हम कुछ इस कदर खो जाते हैं,
सोचते है आपको और आप ही के हो जाते है।

यह तो नसीबका खेल है,
कोई नफरत कर के भी प्यार पाता है ,
और कोई बेशुमार प्यार भी धोख़ा खाता है।

बड़े बेताब थे वो मोहब्बत करने को हम
मोहब्बत करने से पहले ही दिल टूट गया।

चाहत इतनी हैं कि मैं उसकी चाहत में रहूँ,
उस से प्यार करता हु उस से कैसे कहूं।

किस्मत की आंच पर दिल को जला कर तो देखों,
हम एकतरफा आशिकों की बस्ती में आ कर तो देखों।

हर प्यार में एक एहसास होता है,
हर काम का एक अंदाज होता है,
जब तक ना लगे बेवफाई की ठोकर,
हर किसी को अपनी पसंद पे नाज़ होता है।

इसे भी पढ़े

खराब किस्मत शायरी

मतलबी लोग शायरी

दिखावे के रिश्ते शायरी

इश्क शायरी दो लाइन

Last Word :-

दोस्तों मे आशा करता हूँ की हमारे द्वारा लिखी गई Ek Tarfa Pyar Shayari आपको बहुतही ज्यादा पसंद आई होगी। अगर आपको यह शायरी पसंद आई है, तो हमें कमेंट बॉक्स में अवश्य कमेंट करें। और साथ ही आप हमें यह भी बता सकते हैं, कि इन Ek Tarfa Pyar Shayari में से सबसे अच्छी शायरी आपको कौन सी लगी। और आप Ek Tarfa Pyar Shayari को अपने सभी दोस्तों के साथमे शेयर जरूर करें। और आप इसे इंस्टाग्राम, फेसबुक और व्हाट्सप्प मे भेज सकते है।

Leave a Comment