नमस्कार दोस्तों आज हम आपके लिए Motivational Shayari लेके आये हैं। जो काफ़ी ज्यादा मोटीवेट करने वाली शायरिया हैं। मोटिवेशनल शायरी आपको एक नया काम करने का हौसला देती हैं। आपको परिश्रम, महेनत करनेकी ताकत देती हैं। अगर लाइफ में कुछ करना हैं, कुछ बनना हैं, तो महेनत करनी पडती हैं। आपको इस पोस्ट में सबसे बेस्ट Motivational Shayari मिल जाएगी। आप यहाँ से अपने मन पसंद की किसी भी शायरी को कॉपी कर सकते हैं।
दोस्तों आपका स्वागत हैं, हमारे ShayarGyan.com ब्लॉग में। हमने यहाँ पर Motivational Shayari की आजतक की सबसे बेस्ट कलेक्शन शेयर की हैं। जिसमे यह सभी शायरिया शामिल हैं, जैसे की जुनून मोटिवेशनल शायरी, Motivational Shayari in Hindi, Success Motivational Shayari, मेहनत मोटिवेशनल शायरी, मोटिवेशनल शायरी फॉर स्टूडेंट्स और भी बहुत सारी शायरिया। आप यहाँ से अपने पसंदीदा शायरी को कॉपी करके अपने इंस्टाग्राम, फेसबुक और व्हाट्सप्प स्टेटस पर लगा सकते हैं।
Contents
Motivational Shayari in Hindi
खुल जाएँगे सभी रास्ते रूकावट से लड़ तो सही
होगा साहिल पर तू जिद्द पर अड़ तो सही।
चीजें खुद नहीं होतीं,
उन्हें करना पड़ता है।
सपना एक देखोगे मुश्किलें हजार आएंगी
लेकिन वो मंजर बड़ा खूबसूरत होगा
जब कामयाबी शोर मचाएगी।
हो सकता है कि तेरी कोशिशें नाकाम हों,
लेकिन हार मत मान,
क्योंकि वक्त बदलता है और मेहनत रंग लाती है।
यूँ ज़मीन पर बैठकर क्यों आसमान देखता है,
पंखो को खोल ज़माना सिर्फ उड़ान देखता है।
ठोकरें गिरा नहीं सकतीं,
अगर जिद हो जीतने की
तो हार भी तुम्हें हरा नहीं सकती।
पानी कितना भी गहरा हो तू दरिया पे नज़र रख,
किनारा मिले ना मिले तहरने का हुनर रख।
मंजिल चाहे कितनी भी उंची क्यो ना हो दोस्तो,
रास्ते हमेशा पेरो के नीचे होते हे।
आँखों में जीत के सपने हैं, ऐसा लगता है,
अब जिंदगी के हर पल अपने हैं।
यही जुनून यही एक ख्वाब मेरा है,
वहां चिराग जला दू जहां अंधेरा है।
जुनून मोटिवेशनल शायरी
जो खो गया, उसके लिए रोया नहीं करते,
जो पा लिया, उसे खोया नहीं करते,
उनके हीं सितारे चमकते हैं,
जो मजबूरियों का रोना रोया नहीं करते।
हथेली पर रखकर नसीब तू क्यों
अपना मुकद्दर ढूंढता है,
सीख उस समंदर से
जो टकराने के लिए, पत्थर ढूंढता है।
उम्र चाहे कितनी भी हो,
हौसला कभी थकने मत दो।
हारता वो है जो शिकायत बार बार करता है,
जीतता वो है जो कौसीस बार बार करता है।
खुद से बन रहे हैं इसलिए समय लग रहा है,
हमें जिंदगी बनी बनाई नहीं मिली।
परिंदों को मंज़िल मिलेगी यक़ीनन
ये फैले हुए उनके पर बोलते हैं
अक्सर वो लोग खामोश रहते हैं
ज़माने में जिनके हुनर बोलते हैं।
हर एक चीज में खूबसूरती होती है,
लेकिन हर कोई उसे नहीं देख पाता।
खुद को इतना परफेक्ट बना लो की,
जिसने भी आपको ठुकराया है,
वो आपकी एक झलक देखने के लिए तरस जाए।
कमियाबी सुबह के जैसी होती है,
मांगने पर नही, जागने पर मिलती है।
मेरी महनत का पसीना है मेरे माथे पर,
मुझसे ना कहना बाप की दी हुई दौलत उडाता है।
Motivational Shayari 2025
जीतेंगे हम ये वादा करो
कोशिश हमेशा ज्यादा करो
किस्मत भी रूठे पर हिम्मत ना टूटे
मज़बूत इतना इरादा करो।
मुश्किलें और बढ़ा दीजिए मेरी,
मैं आगे बढ़ता रहूंगा,
मुझे हार की परवाह नहीं,
मैं तो जी जान से लड़ता रहूंगा।
जरूरी नहीं की सब लोग आपको समझ पाएं,
तराजू सिर्फ वजन बताती है, Quality नहीं।
ठोकरें खा के भी ना संभले तो मुसाफ़िर का नसीब,
वर्ना पत्थरों ने तो अपना फर्ज़ निभा ही दिया।
नौकरी करना भी आसान नहीं है दोस्त,
घर आने से ज्यादा,
घर चलाना जरूरी हो जाता है।
उड़ान तो भरनी ही है चाहे कितनी बार गिरना पड़े,
सपने तो पूरे करने ही है,
चाहे रातों की नींद कम करनी पड़े।
हार तब होती है जब मान लिया जाता हैं,
जीत हो जाती है जब ठान लिया जाता हैं।
निकाल लाया हूँ एक पिंजरे से इक परिंदा,
अब इस परिंदे के दिल से पिंजरा निकालना है।
शाखे रही तो फूल भी पत्ते भी आयेंगे,
ये दिन अगर बुरे है तो अच्छे भी आयेंगे।
जितना अधिक अभ्यास करोगे,
उतना ही चमकोगे।
Success Motivational Shayari
जीत तब सबसे मीठी हो जाती है,
जब आपने हार का स्वाद चखा हो।
जो खोजेगा वो पायेगा।
परिश्रम सौभाग्य की जननी है।
संघर्षों से जो सहर्ष टकराते है,
वे सफलता अवश्य ही पाते है।
मुश्किलें हमे तब दिखती है,
जब हमारा ध्यान लक्ष्य पर नही होता।
जब लोग तुम्हारे खिलाफ बोलने लगें,
तो समझ लो कि तुम सफलता की
राह पर आगे बढ़ रहे हो।
क्यों भरोसा करता है गैरो पर,
जबकि तुम्हे चलना है खुद के पैरो पर।
विश्वास रखो सफलता का सिर्फ एक
ही रास्ता होता है और वह है मेहनत करना।
मत खुद को रोक सही रास्ते पर चल,
मंज़िल खुद-ब-खुद तुम्हारे सामने आएगी,
बस कोशिश तो कर।
जब तक आप जो कर रहें हैं,
उसे पसंद नहीं करते,
तब तक आप सफलता नहीं पा सकतें।
Motivational Shayari 2 Line
मंजिल उन्हे नही मिलती जिनके ख्वाब बड़े होते है,
बल्कि मंजिल उन्हे मिलती है जो ज़िद पर अड़े होते है।
जितना देख सकते हो,
उतना बड़ा सपना देखो,
जितना सोच सकते हो,
उतना अच्छा सोचो।
सफलता एक दिन में नहीं मिलती,
लेकिन एक दिन जरूर मिलती है।
जितनी अच्छी आदतों को अपना सकते हो,
उतनी ही मेहनत से अपनी राह बनाओ।
फिर देखना, एक दिन सफलता तुम्हारी मुट्ठी में होगी।
अपने लोगों को वक्त दो,
क्योंकि अगर किसी और ने वक्त दिया,
तो यकीन मानो, दूर हो जाओगे।
समय का पहिया घूमता रहता है,
यह बुरा वक्त भी गुजर जाएगा।
तूफ़ानी रात के बाद एक नया सवेरा आएगा।
जिसकी मेहनत में होती है जान,
वही लिखता है एक दिन सफलता पर अपना नाम।
खुद को बुलंद कर इतना जिंदगानी में,
कि आग भी लगा सके पानी में,
उम्र बीत जाएगी यूं ही रफ्ता रफ्ता,
कुछ हांसिल तो करले इस जवाने में।
किस्मत मौका देती है लेकिन
मेहनत सबको चौंका देती है।
जिसके पास धैर्य है,
वह जो चाहे वो पा सकता है।
मेहनत मोटिवेशनल शायरी
कोई भी लक्ष्य बड़ा नही,
जीता वही जो डरा नही।
नज़र का Operation तो Possible है,
पर नज़रिये का नहीं।
जब कदम थक जाते हैं,
तो हौसला साथ देता है,
जब सब मुँह फेर लेते हैं,
तो खुदा साथ देता है।
सबकुछ मिल जायेगा तो तमन्ना किसकी करोगे,
अधूरी ख्वाहिशें ही तो जीने का मज़ा देती है।
कभी भी हार मत मानो
क्या पता आपकी अगली कोशिश ही
आपको कामयाबी की ओर ले जाए।
सोच ये ना रखें की मुझे रास्ता अच्छा मिले,
बल्कि ये होना चाहिए कि
मैं जहां पाव रखूं वो रास्ता अच्छा हो जाए।
पिंजरा चाहे लोहे का हो या सोने का,
कैद तो कैद होती है मेरे दोस्त।
सोचने से कहां मिलते हैं तमन्नाओं के शहर
चलना भी जरूरी है मंजिल पाने के लिए।
जिंदगी गुजारने के दो तरीके है, जो पसंद है इसे हासिल करलो या जो हासिल है इसे पसंद करलो।
समाज के डर से फैसले मत बदलना
क्योंकि समाज सिर्फ नसीहत देता है
खाने की रोटी नही।
मोटिवेशनल शायरी फॉर स्टूडेंट्स
तुम्हारी कामयाबी के पीछे
सबसे बड़ा हाथ किसी और का नहीं,
तुम्हारे बुरे वक्त का होता है।
जैसे ही भय आपके करीब आये,
उसपर आक्रमण कर उसे नष्ट कर दीजिये।
लाखों ठोकरों के बाद भी संभलता रहूँगा,
गिरकर फिर से उठूगा और चलता रहूँगा।
सीढ़ियां उन्हें मुबारक हों,
जिन्हें सिर्फ छत तक जाना है,
मेरी मंज़िल तो आसमान है,
रास्ता मुझे खुद बनाना है।
चलता रहूँगा पथ पर चलने में माहिर बन जाऊंगा,
या तो मंजिल मिल जायेगी,
या अच्छा मुसाफिर बन जाऊंगा।
कई लोग मुझको गिराने मे लगे हैं,
सरे आम चिराग बुझाने मे लगे हैं,
उन से कह दो क़तरा नही मैं? समुंद्र हूँ,
डूब गये वो ख़ुद जो डुबाने मे लगे हैं।
सफलता के लिए किसी भी
खास समय का इंतजार मत करो,
बल्कि अपने हर समय को खास बना लो।
बुझी शमां भी जल सकती है,
तूफ़ान से कश्ती भी निकल सकती है,
होके मायूस यूँ ना अपने इरादे बदल,
तेरी किस्मत कभी भी बदल सकती है।
दुनिया में सबसे खुश वो लोग रहते है,
जो ये जान चुके है की दुसरो से किसी भी तरह की उम्मीद करना व्यर्थ है।
मंजिल उन्हीं को मिलती है,
जिनके सपनों में जान होती है,
पंखों से कुछ नहीं होता,
हौसलों से उड़ान होती है।
इसे भी पढ़े
➡सुधरी😈 हे तो 👆 बस 👉मेरी😉 आदते 🔫 वरना 🔜😈मेरे शौक🔪 वो तो 😎आज😏 भी तेरी 👉👩 औकात से ऊँचे🔝 हैं
Last Word :-
दोस्तों मे आशा करता हूँ की हमारे द्वारा लिखी गई Motivational Shayari आपको बहुतही ज्यादा पसंद आई होगी। अगर आपको यह शायरी पसंद आई है, तो हमें कमेंट बॉक्स में अवश्य कमेंट करें। और साथ ही आप हमें यह भी बता सकते हैं, कि इन Motivational Shayari में से सबसे अच्छी शायरी आपको कौन सी लगी। और आप Motivational Shayari को अपने सभी दोस्तों के साथमे शेयर जरूर करें। और आप इसे इंस्टाग्राम, फेसबुक और व्हाट्सप्प मे भेज सकते है।